राणा ओबराय
सोनीपत। जिले के थाना औधोगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने सरकारी डयूटी में बाधा पहुंचाने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। मुख्य सिपाही राजपाल शिकायत मिलने पर गांव दतौली में गया था। वहा पर महाबीर पुत्र रामधारी, अमित पुत्र महाबीर, राकेश पत्नी महाबीर व कविता पत्नी अमित द्वारा सरकारी डयूटी में बाधा पहुंचायी गई। इस घटना का औधोगिक क्षेत्र बड़ी में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी महाबीर को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।