शनिवार, 3 अप्रैल 2021

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार अक्षर पाएं गए पॉजिटिव

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। उसके स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम के लिए यह बड़ा झटका है। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी सूत्रों ने एएनआई से कहा, कि अक्षर कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। 

अब उन्हें इससे जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में 10 अप्रैल को खेलना है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पहले ही मौजूदा सीजन से बाहर हैं। 27 साल के अक्षर पटेल ने आईपीएल करियर में अब तक 97 मैचों में अपनी स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट चटकाए हैं और 913 रन भी बनाए हैं।

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन से पहले सब्जियों के दाम बढ़ें

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। सीएम ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले में हालात के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा करने की छूट दी है। लेकिन इसी बीच राजधानी रायपुर में लॉकडाउन से पहले ही व्यापारियों ने अनाज और सब्जियों के दाम दोगुने कर दिए हैं। सूत्रों की ​माने तो व्यापारियों ने पहले से ही लॉकडाउन होने की अफवाह उड़ाकर सामान दोगुने दाम में बेचना शुरू कर दिया। 

वहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने शुरुआत में पान मसाला, जर्दा गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू,  सिगरेट को प्रतिबंधित कर रखा है। लेकिन थोक कारोबारी इन सबकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। बंद शटर के भीतर से सप्लाई दोगुनी कीमत पर की जा रही है। दुकानदार तीन से पांच गुना कीमत पर ग्राहकों को बेच रहे हैं। दुकानदार यह कहकर दो गुना दाम वसूल रहे हैं कि कंपनियों ने दाम बढ़ा दिया है।
 अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में सफल होता है या फिर इस महामारी के दौर में भी आम जनता को कालाबाजारी का शिकार होना पड़ेगा।

वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

टीकमगढ़। सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जगदीश साहू (55) अपनी भाभी भगवती (55) और भतीजे धनीराम (37) के साथ एक बाइक में सवार होकर शुक्रवार को खेत काटने जा रहे थे। तभी टीकमगढ़ मार्ग पर तिगेला के समीप जतारा की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जगदीश और भगवती की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि, धनीराम ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंगना की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना रिलीज

मनोज सिंह ठाकुर       
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल 'चली चली' है। इस गाने को सैंधवी प्रकाश ने गाया है। इसका लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है। साथ ही इस गाने को जीवी प्रकाश ने कम्पोज किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर एएल विजय हैं। बता दें कि यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में उनकी कहानी सुनाती दिखाई देंगी।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस कांची संक्रमित

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस कांची सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। कांची ने इंस्टाग्राम में स्टोरी शेयर कर बताया है, “दुर्भाग्य से मैं कोविड पॉजिटिव हूँ। मैंने खुद को अलग कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। आप सभी ध्यान रखना, सुरक्षित रहना और वास्तव में अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर मत निकलिए। यह समय है कि हम एक साथ आएं और घर के अंदर रहकर इस वायरस से लड़ें।”

अब्दुल्ला ने कोरोना की वैक्सीन की खुराक लीं, भर्ती

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. फारुक अब्दुल्ला को चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. अब्दुल्ला 30 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला ने श्रीनगर में 2 मार्च को कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक ली थी।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया, कि चिकित्सकों की सलाह पर उनके पिता डॉ. अब्दुल्ला को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, “बेहतर निगरानी के लिए चिकित्सकों की सलाह पर मेरे पिता को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का मेरा परिवार आभारी है।

'कृषि कानूनों' को वापस कराकर ही लेंगे दम: राहुल

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया, कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों’ को वापस कराके दम लेंगे। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ”उनका संघ हमला करना सिखाता है। अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे। तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराकर ही दम लेंगे।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...