शनिवार, 3 अप्रैल 2021

कंगना की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना रिलीज

मनोज सिंह ठाकुर       
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल 'चली चली' है। इस गाने को सैंधवी प्रकाश ने गाया है। इसका लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है। साथ ही इस गाने को जीवी प्रकाश ने कम्पोज किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर एएल विजय हैं। बता दें कि यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में उनकी कहानी सुनाती दिखाई देंगी।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस कांची संक्रमित

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस कांची सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। कांची ने इंस्टाग्राम में स्टोरी शेयर कर बताया है, “दुर्भाग्य से मैं कोविड पॉजिटिव हूँ। मैंने खुद को अलग कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। आप सभी ध्यान रखना, सुरक्षित रहना और वास्तव में अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर मत निकलिए। यह समय है कि हम एक साथ आएं और घर के अंदर रहकर इस वायरस से लड़ें।”

अब्दुल्ला ने कोरोना की वैक्सीन की खुराक लीं, भर्ती

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. फारुक अब्दुल्ला को चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. अब्दुल्ला 30 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला ने श्रीनगर में 2 मार्च को कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक ली थी।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया, कि चिकित्सकों की सलाह पर उनके पिता डॉ. अब्दुल्ला को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, “बेहतर निगरानी के लिए चिकित्सकों की सलाह पर मेरे पिता को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का मेरा परिवार आभारी है।

'कृषि कानूनों' को वापस कराकर ही लेंगे दम: राहुल

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया, कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों’ को वापस कराके दम लेंगे। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ”उनका संघ हमला करना सिखाता है। अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे। तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराकर ही दम लेंगे।

भाजपा गठबंधन लोगों की रक्षा कर सकता है: शाह

चेन्नई। केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को कथित ‘भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति’ के लिए द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन ही तमिलनाडु की संस्कृति में विश्वास करने वाले लोगों की रक्षा कर सकती है। 

थाउजेंड लाइट्स सीट से भाजपा की उम्मीदवार खुशबू सुंदर के समर्थन में यहां आयोजित एक रोड शो में शामिल होने के बाद शाह संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वरिष्ठ भाजपा नेता ने जनता से तमिलनाडु के विकास के लिए राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार बनाने की अपील की। अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके राज्य में राजग बैनर के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यहां मतदाताओं से भारी बहुमत के साथ राजग उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

किसान नेता के काफिले पर पथराव, 14 अरेस्ट

नरेश राघानी         
यपुर। किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। घटना में किसी को चोट तो नहीं आई है। लेकिन टिकैत की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले पुलिस ने एबीवीपी नेता समेत 14 लोगों  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बीजेपी का नेता है।
राकेश टिकैट ने ट्वीट कर कहा कि अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।

चांदमारी में भाजपा गठबंधन की जीत का दावा किया

गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को असम के पटाचारकुची, बोको और गुवाहाटी के चांदमारी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा गठबंधन की जीत का दावा किया। नड्डा ने कहा, असम में दो चरणों के हुए मतदान के फीडबैक के आधार पर यह स्पष्ट है कि भाजपा-नीत गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा और फिर सरकार बनाएगा।

नड्डा ने कहा, असम में एक ओर विकास एवं असम की संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित भाजपा, एजीपी और यूपीपीएल का गठबंधन है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस-एआईयूडीएफ की जोड़ी है जिसका इरादा असम की जनता की सेवा और विकास नहीं, बस किसी भी तरह सत्ता हथियाना है। 

ऐसे में मानसिक दिवालिएपन की शिकार कांग्रेस देश में अवसरवादी राजनीति की पर्याय बन चुकी है। केरल में कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है तो असम और पश्चिम बंगाल में वह कम्युनिस्टों के गले लग रही है। कांग्रेस अब साम्प्रदायिक पार्टी बन गई है। केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के साथ समझौता किया तो बंगाल में उसने फुरफुरा शरीफ के मौलाना के साथ गठबंधन किया है। 

असम में कांग्रेस यहां की पहचान ‘गामोछा’ का अपमान करने वाले बदरुद्दीन अजमल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। वर्ष 2006 में कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने कहा था- हू इज बदरुद्दीन अजमल और 2021 में उन्हीं तरुण गोगोई का बेटा; बदरुद्दीन अजमल को गले लगाते हुए कहता है - ही इज बदरुद्दीन अजमल। आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कुछ नेता पॉलिटिकल टूरिस्ट होते हैं जो चुनाव के समय ही दिखते हैं- ये कभी मंदिर जाते हैं तो कभी चंडी पाठ करते हैं, कभी जनेऊ धारण करते हैं तो कभी अपना गोत्र बताने लगते हैं।

आखिर ऐसे नेताओं को चुनाव के समय ही ऐसी बातें क्यों याद आती है? उन्होंने कहा, जो असम के गमोछा का अपमान करे, जो धर्म के आधार पर राजनीति करे, जो अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे, ऐसे बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान कभी नहीं हो सकते। लेकिन, राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा अजमल को असम की पहचान बताते हैं, यह असम की जनता का अपमान है। कांग्रेस नेता असम आते हैं और चाय बागान के बैकग्राउंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हैं लेकिन चाय बागान की फोटो कभी ताइवान का निकलता है तो कभी श्रीलंका का। नड्डा ने कहा, सच्चाई यह है कि राहुल-प्रियंका सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं को असम के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, वे तो बस असम की जनता का वोट हड़पना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, अभी हाल ही में कांग्रेस की एक नेत्री आईं और चाय बागान में जाकर मार्च के महीने में पत्ती तोड़ने की एक्टिंग कर फोटो खिंचाने लगीं जबकि, पत्तियां तोड़ने का समय तो अप्रैल में आता है। अब अप्रैल आ गया है, पत्तियां भी टूटेंगी और जनता भाजपा के पक्ष में मतदान भी करेगी। उन्होंने कहा, यह भाजपा है जिसने कभी भी किसी को विकास के लिए धर्म, जाति या क्षेत्र के नाम पर बंटने नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने सबको साथ लेते हुए सबका विकास किया है और सबका विश्वास भी अर्जित किया है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, हम असम को विकसित प्रदेश बनाने के लिए 10 संकल्प लेकर आये हैं। अगले पांच वर्षों में हम असम को बाढ़-मुक्त प्रदेश बनायेंगे। 

आठवीं कक्षा से ऊपर की छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जायेगी। अरुणोदय योजना के तहत असम की 30 लाख बहनों को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हमने असम की अस्मिता को भी बचाया और बोडो क्षेत्र की आकांक्षाओं को भी पूरा करने का प्रयास किया है। भूमिहीन लोगों को जमीन का पट्टा देने का हमने संकल्प लिया है। 
हमारी सरकार दो लाख सरकारी नौकरियों और प्राइवेट सेटर में 08 लाख रोजगार का सृजन करेगी। एक लाख सरकारी नौकरियां तो अप्रैल 2022 से पहले ही उपलब्ध करा दी जायेंगी। बोडो शांति समझौते के तहत यहां 1500 करोड़ रुपये का पैकेज दिए गए। पिछले पांच वर्षों में लगभग 2000 उग्रवादियों ने हथियार डाले हैं और 4000 से अधिक असॉल्ट राइफल सरेंडर हुए हैं। हथियार छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे लोगों के पुनर्वास के लिए भी कई कार्यक्रम चलाये गए हैं। नड्डा ने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे और वे असम का ही प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन वे असम को गैस की रॉयल्टी भी नहीं दिला सके। जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैस रॉयल्टी के रूप में 8000 करोड़ रुपये देकर असम को उसका अधिकार दिया।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...