अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिलें में एक और व्यापारी हनी ट्रैप गिरोह का शिकार हो गया है। जालसाजों ने अब तक व्यापारी को ब्लैकमेल कर 20 हज़ार रुपए लूट चुके हैं और अब अधिक रकम की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर व्यापारी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है। सूत्रों के अनुसार व्यापारी नेहरू नगर का रहने वाला है और उसने सिहानी गेट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को फेसबुक पर महिला के नाम की प्रोफाइल से मैसेज मिला था। फिर वाट्सएप पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान पहले उन्हें अश्लील फोटो भेजी गई और फिर वीडियो काल कर महिला ने अश्लील हरकत कीं। पीड़ित के मुताबिक फेसबुक से उनकी फोटो लेकर ठगों ने इसमें छेड़छाड़ की। फोटो वाट्सएप पर उन्हें भेजकर रुपयों की मांग की। पीड़ित ने 20 हजार रुपये ठगों के खाते में जमा करा दिए। ठग बेखौफ होकर अलग-अलग नंबरों से काल कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।