अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। जिसमें जुआ खेलने के शौकिनों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं थी। ये कैसीनो आपके मोबाइल पर ही खुल जाता था। पुलिस ने इस अवैध ऑनलाइन कैसीनो के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन लैपटॉप 10 मोबाइल और लाखों की नगदी ओर अलग-अलग बैंको की कई पास बुक बरामद की है। दिल्ली एन सी आर में जुए के शौकिनों को अब कैसीनो जान की जरूरत नहीं। अब जुए के शौकीनों के लिए करोना काल में जुआ खिलाने वालों ने एक नया तरीका निकाला है। इन्होंने लोगों को पहले ऑनलाइन अपने ग्रुप में जोड़ा और फिर तरह-तरह के खेल खिलाए। पुलिस के अनुसार जिस तरह कैसीनो में एक नंबर लगाया जाता था और सारा रुपया जीतने वाले को मिल जाता था। उसी तरीके से इस गैंग ने लोगों को कैसीनो में खेल खिलवाते थे। कैसीनो के साथ-साथ इस गैंग ने क्रिकेट के शौकीनों के लिए आईपीएल पर सट्टा लगाने का मौका भी दिया। जिसके लिए यह लैपटॉप का इस्तेमाल करते थे। साथ ही साथ रजिस्टर में भी उसकी एंट्री करते थे। जिसमें यह अपने काले कारनामों का हिसाब किताब रखते थे। पुलिस के मुताबिक पिछले तीन चार महीने से यह लोग इस ऑनलाइन कैसिनो को चला रहे थे। इस ऑनलाइन कैसीनो का सरगना अमरीश है। जो अभी पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस अमरीश और अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।