शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

ऑनलाइन कैसीनो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। जिसमें जुआ खेलने के शौकिनों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं थी। ये कैसीनो आपके मोबाइल पर ही खुल जाता था। पुलिस ने इस अवैध ऑनलाइन कैसीनो के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन लैपटॉप 10 मोबाइल और लाखों की नगदी ओर अलग-अलग बैंको की कई पास बुक बरामद की है। दिल्ली एन सी आर में जुए के शौकिनों को अब कैसीनो जान की जरूरत नहीं।  अब जुए के शौकीनों के लिए करोना काल में जुआ खिलाने वालों ने एक नया तरीका निकाला है। इन्होंने लोगों को पहले ऑनलाइन अपने ग्रुप में जोड़ा और फिर तरह-तरह के खेल खिलाए। पुलिस के अनुसार जिस तरह कैसीनो में एक नंबर लगाया जाता था और सारा रुपया जीतने वाले को मिल जाता था। उसी तरीके से इस गैंग ने लोगों को कैसीनो में खेल खिलवाते थे। कैसीनो के साथ-साथ इस गैंग ने क्रिकेट के शौकीनों के लिए आईपीएल पर सट्टा लगाने का मौका भी दिया। जिसके लिए यह लैपटॉप का इस्तेमाल करते थे। साथ ही साथ रजिस्टर में भी उसकी एंट्री करते थे। जिसमें यह अपने काले कारनामों का हिसाब किताब रखते थे। पुलिस के मुताबिक पिछले तीन चार महीने से यह लोग इस ऑनलाइन कैसिनो को चला रहे थे। इस ऑनलाइन कैसीनो का सरगना अमरीश है। जो अभी पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस अमरीश और अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।

3 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया

कौशाम्बी। चरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलीं। पुलिस ने 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। चरवा इंस्पेक्टर सन्तशरण सिंह ने बेरुआ चौराहे के पास से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के नजरगंज मजरा पट्टी परवेजाबाद निवासी मुकेश कुमार पुत्र धनराज जुगवा पंसौर की ओर से चरवा थाने की ओर जा रहा था। बेरूवा चौराहे के पास कोतवाल संत शरण सिंह और एसआई दिलीप गुप्ता हमराहियों के साथ अपराधियों की धरपकड़ में लगे थे। पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 3 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी शराब कारोबारी बताया जा रहा है।
गणेश साहू   

8 हजार की रिश्वत लेते हुए अधिकारी किया अरेस्ट

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने बेरी के सामाजिक शिक्षा और पंचायत अधिकारी सत्यवान को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। झज्जर जिला के गांव एमपी माजरा के सरपंच, दिनेश कुमार ने राज्य चौकसी ब्यूरो में शिकायत दी, कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में लगभग 60 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। इस राशि की अदायगी करने के लिए सामाजिक शिक्षा और पंचायत अधिकारी ने उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने हेतू 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। जिसमें से 1 लाख 20 हजार रुपये पहले ही वह आरोपी सत्यवान को दे चुका था। बकाया राशि में से 8 हजार रुपये आज दिए जाने थे। सरपंच की शिकायत पर राज्य चौकसी ब्यूरो ने तहसीलदार नरेन्द्र दलाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व तेजपाल पटवारी को छाया गवाह नियुक्त किया और सत्यवान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया। सत्यवान के खिलाफ थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक में अभियोग सं. 2 धाराधीन 7/7 भ्रष्टाचार अधिनियम दर्ज करके पूछताछ की जा रही है और अभियोग का जांच कार्य प्रगति पर है।

पत्नी व ससुरालियों पर लगाया बलात्कार का आरोप

अतुल त्यागी        
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस विभाग में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जब एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की पत्नी व उसके ससुरालियों पर अपनी बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की रिपोर्ट लिखवाने थाना सिंभावली पहुंची। जिस की तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल उसकी रिपोर्ट दर्ज की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ चल रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इस संदर्भ में पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादोन ने कहा कि अपराधियों मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

पत्रकार पहचान-पत्र सहित 2 शातिर ठग गिरफ्तार

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगीं। जब पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 770800 रूपये की नकली करंसी बरामद की और उसके साथ-साथ 18 मोबाइल फोन चोरी के व फर्जी पते के आधार कार्ड और न्यूज़ चैनल के दो फर्जी पहचान पत्र व डाक विभाग का फर्जी पहचान पत्र एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई और दो फैंसी चाकू अवैध भी बरामद किए। यह लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं और यह आम जनता से ठगी करते थे। यह लोग नकली नोट की खेप अपने साथियों को सप्लाई करते थे। इस संदर्भ में कप्तान नीरज कुमार जादौन ने बताया कि यह लोग पुलिस से बचने के लिए नकली आईडी व पहचान पत्र लेकर चलते थे और नोटों की फोटो कॉपी कर नकली नोट छापते थे। जहां अंधेरा हो जाता था। वहीं आम जनता के बीच इन नक़ली नोटों को चलाने का कार्य करते। यह लोग अपने साथियों को कम कीमत में यह रुपए देने के लिए आए थे गिरफ्तार अभियुक्त।

लॉकडाउन लगाने का फैसला कलेक्टर खुद लें: सीएम

रायपुर। लॉकडाउन को लेकर छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा फैसला ल‍िया है। बघेल सरकार ने कलेक्टरों को अधिकार द‍िया है क‍ि लॉकडाउन लगाने का फैसला वह खुद लें और स्थानीय पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों के अनुरूप कलेक्टर निर्णय ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के परामर्श पर यह निर्देश जारी क‍िया गया है और मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से कलेक्टरों को यह निर्देश द‍िया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम से निर्देशित किया हैं। उन्होंने यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के परामर्श पर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से फोन पर लॉकडाउन करने का अनुरोध किया था, इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर को निर्णय लेने हेतु अधिकृत करने का निर्देश दिया और मुख्य सचिव ने कलेक्टर वीसी में निर्देश दिए।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार जिला कलेक्टर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आवश्यक निर्णय लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सभी उपाय करने के साथ साथ टीकाकरण को एक जनांदोलन का रूप दिया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए।

रेल में मिलें 52 लाख, 2 हजार-5 सौ की गड्डियां

हरिओम उपाध्याय      
कानपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में मिले 1.40 करोड़ रुपये से भरे बैग की तफ्तीश चल ही रही थी कि गुरुवार को चौरीचौरा एक्सप्रेस से शहर आए फतेहपुर के खागा के एक व्यापारी के झोले से 52 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इनकम टैक्स विभाग व्यापारी से पूछताछ कर रहा है।
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को ट्रेन आई तो खागा का व्यापारी विकास गुप्ता प्लेटफार्म नंबर दस की ओर से रेल लाइन पार करके घंटाघर जाने लगा। पटरियां पार करते देख आरपीएफ के एसआई राहुल यादव और सिपाही कारेलाल शर्मा ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान व्यापारी के पास मिले झोले में नोटों की गड्डियां देख दोनों जवान हैरान हो गए।
व्यापारी को जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी सीओ की मौजूदगी में रुपये गिने गए तो 52,36,720 रुपये मिले। विकास गुप्ता ने बताया कि वह खागा में साबुन, अगरबत्ती और पान मसाले का व्यापार करता है।

के व्यापारियों से माल खरीदता है उसी का पैसा देने आया था। किस व्यापारी को कितना पैसा देना है इसके बाबत वह पूरी जानकारी नहीं दे सका। जीआरपी ने रकम जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। देर शाम विभाग की टीम ने व्यापारी से पूछताछ भी की।
झोले में थीं ये गड्डियां।
कहीं पंचायत चुनाव में तो रकम नहीं खपानी थी
आरपीएफ ने जब व्यापारी को पकड़ा तो उसने बताया कि वह कानपुर के भूसाटोली में अपने एक रिश्तेदार के यहां आ रहा था। जीआरपी उस रिश्तेदार के बारे में पता कर रही है। वहीं अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि रुपयों का इस्तेमाल कहीं पंचायत चुनाव में तो नहीं होने वाला था। आतंकी गतिविधियों, फिरौती या किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में धन के इस्तेमाल तो होने वाला था।
 

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...