शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

देह व्यापार में 7 ग्राहक, 14 युवतियां हिरासत में लीं

विजय भाटी      
गौतम बुद्ध नगर। सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के निर्वाणा स्पा एंड सैलून में पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार रात छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के दो संचालकों गुफरान खान और अखिलेश और 7 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वहां काम करने वाली 14 लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से काफी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शॉप्रिक्स मॉल के प्रथम तल पर निर्वाणा स्पा एंड सैलून में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार की खबर मिली थी। नोएडा जोन की एसीपी प्रथम अंकिता शर्मा और एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा के नेतृत्व मे कार्यवाई की गई।

वेब सीरीज में दबंग रोल में नजर आएगी सपना

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा अपने ठुमकों से सबके दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी लगातार कई सुपरहिट हरियाणवी गाने देने के बावजूद अब जल्द ही एक और धमाका करने वाली हैं।इन दिनों सपना चौधरी उसी वैब सीरीज़ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सीरीज़ में सपना चौधरी का लुक ज़बर्दस्त रहने वाला है।इस सीरीज़ में वें एक दबंग लुक में नजर आने वाली है। हालाँकि ये वेब सीरीज़ किन-किन प्लैटफ़ॉर्म पर आएगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

पटरी से उतरकर दीवार से टकराई ट्रेन, 36 की मौत

ताइपे। ताइवान में शुक्रवार को सुरंग के भीतर यात्रियों से भरी एक रेल पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि अभी तक कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और 72 लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। इनका कहना है कि अभी भी कुछ लोगों के शव सुरंग के अंदर ही हैं। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही यहां बचाव दल पहुंचा है। जो लोगों को बाहर निकाल रहा है। अभी तक कम से कम 72 लोगों को अस्पताल भेजा गया। आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।हादसे के समय रेल में 350 यात्री सवार थे। ये रेल ताइतुंग की ओर जा रही थी, लेकिन अचानक पटरी से उतर गई। फिर सुरंग के भीतर ही रेल की टक्कर दीवार से हो गई। बयान में कहा गया है, ‘प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि कई लोगों की मौत हुई है।’ हादसा ऐसे समय में हुआ है। जब सालाना टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के कारण लंबी छुट्टियां चल रही हैं। इस दौरान ताइवान की सड़क से रेलवे तक सब व्यस्त रहता है। ताइवान की पूर्वी रेलवे लाइन पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक ट्रक ऊपर से नीचे गिरा, उस समय रेल सुरंग से गुजर रही थी। तस्वीर में भी ट्रक को रेल के पास पड़ा हुआ देखा जा सकता है। अभी तक रेल सुरंग के भीतर ऐसे ही फंसी हुई है। जिसके कारण यात्रियों को जान बचाने के लिए खिड़कियों, दरवाजों और रेल की छत का सहारा लेना पड़ रहा है। बचाव दल के अनुसार, ट्रक के गिरने से रेल को काफी क्षति पहुंची है। घटना के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

लोक व्यवस्था में विघ्न, विधेयक 2021 को सहमती

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज शुक्रवार को हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान क्षति वसूली विधेयक, 2021 को अपनी सहमति दे दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नुकसान की मुआवजे के आवेदन पर निर्णय लेने के उद्देश्य से राज्य सरकार एक या एक से अधिक दावा अधिकरण (क्लेम ट्रिब्यूनल) का गठन करेगी।क्लेम ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विसेज के एक अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिसे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से नामित किया जाएगा और इसमें दो या दो से अधिक सदस्य हो सकते हैं। ट्रिब्यूनल के अन्य सदस्य  राज्य सरकार के अधिकारियों में से होंगे, जो अतिरिक्त उपायुक्त के रैंक से नीचे नहीं होंगे।

राखी के पति रितेश एक बार फिर करना चाहते हैं शादी

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा, “मैं अभी भी रितेश से टच में हूं। हम एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। वह सबसे पहले अपना वीजा और कुछ कानूनी चीजों को सुलझाना चाहते हैं। रितेश ने मुझसे कहा है कि वह हमारे रिश्ते के बारे में सबके सामने बात करना चाहते हैं। बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत की शादी और उनके पति रितेश शो के दौरान हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहे। शो के दौरान राखी ने इस बात का दावा किया था कि वे शादीशुदा हैं लेकिन शो के अंत में राखी ने बताया कि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। हालांकि हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अभी भी रितेश से टच में हैं और वे वीडियो कॉल पर भी बात करती हैं।

अमेरिका में सोने का कारोबार 1,730.59 डॉलर पहुंचा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। एमसीएक्स पर आज गुड फ्राइडे का अवकाश मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज गुड फ्राइडे का अवकाश है। वहीं कल शाम सोने की अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 228.00 रुपये की तेजी के साथ 44,865.00 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं, चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 1226.00 रुपये की तेजी के साथ 65,040.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 22.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,730.59 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.53 डॉलर की तेजी के साथ 24.97 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

आइएएस के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल, उलझें

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। यूपीएससी परीक्षा का कठिनाई स्तर किसी से छिपा नहीं है। पर इसमें भी दोराय नहीं कि जब हौंसला बुलंद हो, तो कितनी भी बड़ी कठिनाई क्यों न हो, रास्ता नहीं रोक सकती। बहुत से अभियार्थी तो इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल में ही उलझ कर रह जाते हैं। आज हम ऐसे कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका सुनकर आपका खून जरूर खौल जाएगा लेकिन कुछ लड़कियां इन सवालों के जवाब हंसकर देती हैं औऱ सबकी बोलती बंद कर देती है। कई बार तो इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए ऐसे सवाल कर लेते हैं। जिन्हें सुनकर पहली बार में किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। खासकर लड़कियों से या लड़कियों से संबंधित पूछे जाने वाले सावल काफी गंदे होते हैं। लेकिन लड़कियां फिर भी इन सवालों के जवाब हंसते हुए देती हैं औऱ फिर बन जाती हैं ऑफिसर। तो चलिए आज जानते हैं। 

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...