शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021
मानवाधिकारों की रिपोर्ट, अमेरिका ने जताईं चिंता
कार्यकर्ताओं ने 500 सिंधियों के गायब होने का दावा किया है। इसी तरह बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और शिक्षकों को गायब करना जारी रखा है। बलूच मानवाधिकार संगठन का दावा है कि हाल ही में क्षेत्र से 45 लोग गायब हुए हैं। पाकिस्तान में संवेदनशील मुद्दों पर काम करने वाले पत्रकारों को धमकी मिलना और उनका उत्पीड़न होना आम बात हो चुकी है।
गाजियाबाद में लगीं टीका लगवाने वालों की भीड़
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। वार्ड-72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली सेक्टर-1 पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद में टीका लगवाने वालों की भीड़ लगीं है।आज गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला, जो चलने फिरने में असमर्थ थी। उसका नाम विमला देवी अपने पुत्र मेहरबान सिंह के साथ ई- रिक्शा में बैठकर आई थी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल वहां की व्यवस्था देखने के लिए गए थे। जब उन्होंने देखा, कि यह महिला अपने साथ चलने के लिए वॉकर लेकर आई थी। उन्होंने चिकित्सा केंद्र की नर्स कनक राय को कहा कि इनको वैक्सीनेशन वहीं बैठे ही करना है। इस पर नर्स अपने साथ अपनी सहायिका पवित्रा को लेकर वैक्सीन लेकर बाहर आई और उन्हें वहीं बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा दी।
गाजियाबाद: 3 चरणों में लगेगा मेला, किया आयोजन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष जिला पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाया जाता है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार चौथे वर्ष 3 और 4 अप्रैल (शनिवार एवं रविवार) को यह एक्सचेंज मेला लगाएगा। इस बार यह आयोजन पूर्णिमा गार्डन अपोजिट राज गैस एजेंसी, शास्त्रीनगर में होगा। तीन चरणों में लगने वाले मेले की शुरुआत शास्त्रीनगर से होगी और इसके बाद , विजय नगर और वैशाली में भी मेले लगाए जाएंगे। अब तक हजारों लोग इस आयोजन से लाभ उठा चुके हैं। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करना साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष किताब -कॉपी, ड्रैस के नाम पर अभिभावको से हो रही बेतहाशा लूट पर अंकुश लगाना है। जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के माध्यम से अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और प्राइवेट स्कूलों द्वारा हो रही लूट से बचाना है। जीपीए द्वारा सभी अभिभावकों से इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में शामिल होने की अपील की गई है।
हरियाणा के वरिष्ठ जेजेपी नेता की तबीयत बिगड़ी
हिसार। नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया, कि वह पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे। जब उनकी जांच करवाई गई तो उनको टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। दो दिन पहले ही जब उनका कोरोना टेस्ट करवा गया तो उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। बृहस्पतिवार करीब 4 बजे उनकी हालत और बिगड़ गई। जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
संविधान को बचाने के लिए प्रभारी को शपथ दिलाईं
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...