गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

'लॉकडाउन' कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंचते दिख रही है। प्रतिदिन तेजी से बढ़ते आंकड़े चिंता का बड़ा विषय बन रहे हैं। वहीं, कोरोना पर रोकथाम के लिए जितनी गंभीरता से राज्य सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। उतनी ही तेजी से आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में जिस प्रकार कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे हैं ये ठीक ब्रिटेन की तरह होते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये संभावना है कि कोई ऐसा वेरिएंट हो जो वायरस को और तेजी से फैला रहा है। उन्होंने कहा भले ही इस वक्त हमारे पास डेटा या सबूत नहीं है। इसका मतलब ये नहीं कि इसकी संभावना नहीं है। मामले इस वक्त युवाओं में ज्यादा आते दिख रहे हैं। इन युवाओं ने अगर अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझा तो ये धीरे-धीरे बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले लेगी और वक्त के साथ हर उम्र के लोग इससे संक्रमित हो जाएंगे। गुलेरिया ने लॉकडाउन पर बात करते हुए कहा कि, “लॉकडाउन कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं है। लॉकडाउन के बजाय अगर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बना दिए जाए तो वो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि, “टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाकर, ट्रीटमेंट में और तेज़ी लाकर साथ ही छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर इस बढ़ते संक्रमण की दर को रोका जा सकता है।इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है। केंद्र ने कहा, “स्थिति बद से बदतर हो रही है। पूरा देश जोखिम में है। उन्होंने, लोगों से सतर्क रहने साथ ही लगातार सावधानी बरतने और गाइडलाइन को पालन करने की अपील की है।

संक्रमण को देखते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान

हरिओम उपाध्याय    
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहतीपुर रोड शहजादपुर से चौक होते हुए फैव्वारा चौराहा अकबरपुर तक कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेकिंग /जागरूकता अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे राहगीरों का चालान किया गया तथा उनको मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही बिना मास्क पहने हुए लोगो को कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने यह भी निर्देश लोगों को दिया कि प्रतिदिन बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं तथा दुकानदार ग्राहकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। चेकिंग के दौरान बिना मास्क/हेलमेट पहने कई वाहन से जुर्माना की राशि वसूली गई। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, कोतवाल व पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।

वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही सरकार

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मामले से एक बार से लोगों को बेचैन कर दिया है। वहीं राज्य सरकार भी गंभीरता को देखते हुए दुबारा जगह जगह टेस्टिंग की व्यवस्था के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में अधिकारीयों को कोविड कैम्प में जाकर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके अंतर्गत राजधानी लखनऊ में बुधवार को शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीडीओ लखनऊ प्रभाष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। दौरान 100 डाटा फीडिंग और कांटेक्ट टेस्टिंग को लेकर अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। वहीं बढ़ते हुए कोरोना केसों को संभालने में कर्मचारियों की कमी भी साफ़ देखने को मिली। ऐसे में कोरोना पर काबू किस तरह से पाया जाएगा ये एक बड़ा प्रश्न है। वहीं स्वस्थ्य केन्द्रों की डिमांड पर जल्द से जल्द कर्मचारियों और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए अश्वाषन दिया। 

 

बहराइच: जेट्रोफा खाकर 6 बच्चों की बिगड़ी हालात

नानपारा (बहराइच)। 6 बच्चे गांव के पास स्थित जंगल में बकरी चराने गये थे। वापस घर आने पर उनकी हालत बिगडने लगी। जिस पर परिजनों ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नानपारा में भर्ती कराया। हालात गंभीर देखकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उन्हे जिला चिकित्सालय बहराइच रिफर कर दिया। जहां उनका स्वास्थ स्थिर होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना मटेरा अंतर्गत ग्राम दुर्गापुरवा रधुनाथपुर गांव के सोनू पुत्र सन्तोष उम्र 10 वर्ष, डब्लू पुत्र राम तीरथ उम्र 9 वर्ष, शिवानी पुत्री मंगल उम्र 10 वर्ष, काजू पुत्री दिनेश उम्र 15 वर्ष, पुष्पा पुत्री राम समुझ उम्र 10 वर्ष एवं काली पुत्र राम तीरथ उम्र 14 वर्ष पास के जंगल में बकरी चराने गये थे। बच्चो नें जंगल में उगे जंगली फल जेट्रोफा को अज्ञानतावश खा लिया था। घटना की सूचना पा कर उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा आस्पताल पहुचे और बच्चों की स्वास्थ की जानकारी ली और चिकित्साकों को उचित चिकित्सा के निर्देश दियें। बाद में उन्होंने बताया कि बहराइच से बच्चों की स्वस्थ होने की जानकारी मिल रही है। फिल-हाल बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

डॉक्टर की क्लीनिक खोलकर सरकार की मंशा पर बट्टा

 हरिओम उपाध्याय      
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकारी तंत्र के तहत आम जनमानस के लिए तरह तरह की योजनाएं लागू कर जनता को राहत देने का प्रयास कर रहे हो लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग खाऊ कमाऊ नीति के तहत मुख्यमंत्री के वादे और इरादे पर पानी फेरने में पीछे नहीं है। जिले के राणा बेनी माधव चिकित्सालय में तैनात क कई वरिष्ठ डॉक्टर खुद की क्लीनिक खोलकर सरकार की मंशा पर बट्टा लगा रहे हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाई गई आयुष्‍मान भारत योजना देश के गरीब और सबसे ज्‍यादा ज़रूरतमंद लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन का एक हिस्‍सा है। एनआरएचएम ग्रामीण आबादी, विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लिए सुलभ, सस्ती और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध करता है।

शिक्षा-नेतृत्व को लेकर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

हरिओम उपाध्याय      
अम्बेडकर नगर। सामाजिक रूप से वंचित बालिकाओं के शिक्षा व नेतृत्व विकास को लेकर चौदह गाँव के 2 मेंटर व 12 चैंपियन की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन भितरीडीह मे हुआ। जिसमें सामाजिक सुरक्षा व नेतृत्व विकास के विविध आयामों पर चर्चा किया। बैठक के दौरान सचिव गायत्री ने कहा कि सभी गरीब दलित व वंचित बालिकाओं को सामाजिक रूप से सशक्त आर्थिक रूप से उन्मुक्त व राजनीतिक रूप से विकास की मुख्य धारा मे लाना हमारा लक्ष्य है। बैठक में मार्च माह मे किए गए कार्यों की समीक्षा चुनौती व सुधारों पर चर्चा की गई और अप्रैल माह की कार्ययोजना निर्धारित की गयी। जिसमे शिक्षा, पर्यावरण, प्रकृति, खेल से मेल, कबाड़ से जुगाड़, व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सर्वांगीण विकास के पहलुओं पर पाठ्यक्रम बनाया गया। बैठक में रूपा, प्रियंका, शिम्पा, सबीना, खुशबू, मँजू, वन्दना रोशनी आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

5 लोगों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

हरिओम उपाध्याय       

गोंडा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में भाजपा के एक नेता का नाम भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं सपा नेता मसूद आलम खान समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। दोनों नेताओं ने आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां गैंगरेप पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि मंगलवार की रात लगभग 12 बजे पीड़िता अपने मड़हे में सो रही थी। तभी पांंच लोग उसके घर पहुंचे और युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरन उठाकर उसे एक बाग में ले जाकर रेप किए तथा धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी से बताओगी तो जान से हाथ धो बैठोगी। घर पहुंचते ही पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। बिटिया के साथ हुई हैवानियत की दास्तांं सुनते ही पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुबह होते ही पीड़ित परिजन अपनी बिटिया को लेकर थाना पहुंचे। थाना परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खान थाना कटरा बाजार पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण हेतु पीड़िता को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...