बुधवार, 31 मार्च 2021

केंद्रो पर निगरानी के लिए परीक्षा की तैयारियां शुरू

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जायेंगे। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने मंडल में सभी अधिकारी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की कार्रवाई को शुरू कराया जाये। ताकि, परीक्षा के दौरान नकल माफिया न सफल हो सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव परिषद ने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में ये आदेश जारी किया गया है।

निर्वाचन में नामांकन के दौरान लगाने होगें कागजात

गोंडा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन के दौरान लगाने होगें ये अभिलेख, जिला निर्वाचन अधिकारी ने विस्तृत निर्देश जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेखों के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया है, कि सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु प्रत्याशियों को ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत से अदेयता प्रमाण-पत्र, प्रारूप अ पर शपथ-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित होने की दशा में), जमानत धनराशि जमा करने का चालान या 385-शासकीय रसीद, निर्वाचक नामावली की स्वप्रमाणित प्रति (उम्मीदवार और प्रस्तावक), अनुलग्नक 1 क (घोषणा पत्र आपराधिक/शैक्षिक/चल-अचल सम्पति), उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज ( 3.0×2.5 सेमी) फोटो संलग्न करनी होगी।इसी प्रकार प्रधान ग्राम पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत पद हेतु ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत से अदेयता प्रमाण-पत्र, प्रारूप ब पर शपथ-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित होने की दशा में), जमानत धनराशि जमा करने का चालान या 385-शासकीय रसीद, निर्वाचक नामावली की स्वप्रमाणित प्रति (उम्मीदवार एवं प्रस्तावक), अनुलग्नक 1 (शपथ-पत्र, आपराधिक/शैक्षिक/चल-अचल सम्पति), उम्मीदवार एवं प्रस्तावक का पासपोर्ट साइज ( 3.0×2.5 सेमी) फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रत्याशी को चरित्र प्रमाण पत्र या अन्य किसी अभिलेखों की आवश्यकता नहीं होगी।

महिलाओं के साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आएं

मनोज सिंह ठाकुर       

मुंबई। सुपर स्टार शाहरुख खान का कहना है, कि महिलाओं का दिल जीतने के लिए उनके साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आना चाहिए। खान ने बुधवार को ट्विटर पर “आस्क एसआरके” के नाम से प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित की। जहां उन्होंने चुटीले, व्यंग्यपूर्ण और दिल का छूने वाले अंदाज में अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। जब एक यूजर ने उनसे महिलाओं को प्रभावित करने और “पटाने” के तरीकों के बारे में पूछा तो खान ने इस प्रकार के शब्दों (पटाना) से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “किसी लड़की के लिए पटाना शब्द का इस्तेमाल न करें। अधिक सम्मानजनक और शालीन शब्द का प्रयोग करें।” खान ने एक घंटे तक ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान लोगों ने उनकी आगामी फिल्मों और अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे।

सीएम ममता ने सरकार के हमलों को किया रेखांकित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा नेताओं को निजी पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा और उसकी सरकार द्वारा हमलों को रेखांकित किया है। राज्य में दूसरे चरण के चुनाव से पहले बनर्जी का पत्र बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया। ममता बनर्जी ने पत्र में कहा कि मैं भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा और केन्द्र में उसकी सरकार द्वारा हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराने के लिए आपको, और गैर-भाजपा दलों के कई नेताओं को पत्र लिख रही हूं। राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘अत्यंत गंभीर’’ विषय है।

निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए ओसा नवीन मण्डी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई, पानी, छाया के लिए टेन्ट सहित अन्य व्यवस्थाऐं चुस्त-दुरूस्त करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है। 
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जिले भर के कर्मचारियों को ओसा नवीन मण्डी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों एंव कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसका ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर निर्वाचन अधिकारी  मनोज, अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह, जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली, मण्डी सचिव छक्की लाल उपस्थित रहे। 
गणेश साहू 

प्रशासन: उपमुख्यमंत्री को सिरसा से निकाला बाहर

राणा ओबराय        
सिरसा। तीन नए कृषि कानूनों से आक्रोशित किसानों के गुस्से को देखते हुए मंगलवार को दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कड़ी सुरक्षा के बीच सिरसा से बाहर निकल सके। गुस्साएं किसानों ने यहां स्थानीय विधायक और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। दुष्यंत चौटाला के होली पर्व पर सिरसा प्रवास के दौरान किसान गुस्साए रहे, जहां किसानों ने उन्हें होली पर्व पर अपने समर्थकों के बीच मिठाई बांटने से रोका। किसानों के गुस्से को देखते हुए मंगलवार को दुष्यंत चौटाला के सिरसा से बाहर निकलने के लिए राज्य सरकार की ओर से हेलिकॉप्टर का प्रबंध किया गया था। चौटाला को भारी पुलिस फोर्स के साथ उनके आवास से निकालकर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड तक ले जाया गया। किसानों ने जब पुलिस लाइन में दुष्यंत चौटाला को लेने आए हेलिकॉप्टर को देखा तो अलर्ट हो गए और एकत्रित होकर काले झंडे उठाए और विरोध जताते हुए पुलिस लाइन के मेन गेट तक पहुंच गए। आक्रोशित किसानों को रोकने के लिए पुलिस लाइन के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

हापुड़: 2 तमंचे हाथ में लेकर युवक का वीडियो वायरल

अतुल त्यागी      
हापुड़। फिल्मी अंदाज में दो तमंचे हाथ में लेकर युवक का वीडियो वायरल हुआ, क्षेत्र में चर्चा का विषय।
आपको बता दे, कि बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर एक युवक का दो तमंचे हाथों में लेकर फिल्मी अंदाज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा का बताया जा रहा है। रहने वाला औरंगजेब नाम का युवक मंदिर मस्जिद वाली गली में है।युवक का घर कलछीना गांव का है, रहने वाला निवासी।
फिलहाल, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में रह रहा है बड़ा सवाल यह है। चुनाव के मद्देनजर सभी असलहा को जमा करने के सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं। लेकिन यह व्यक्ति फिल्मी अंदाज में दो दो तमंचे हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहा है। बड़ा सवाल यह है, दो तमंचे युवक के पास आए कहां से ?

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...