मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। सुपर स्टार शाहरुख खान का कहना है, कि महिलाओं का दिल जीतने के लिए उनके साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आना चाहिए। खान ने बुधवार को ट्विटर पर “आस्क एसआरके” के नाम से प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित की। जहां उन्होंने चुटीले, व्यंग्यपूर्ण और दिल का छूने वाले अंदाज में अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। जब एक यूजर ने उनसे महिलाओं को प्रभावित करने और “पटाने” के तरीकों के बारे में पूछा तो खान ने इस प्रकार के शब्दों (पटाना) से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “किसी लड़की के लिए पटाना शब्द का इस्तेमाल न करें। अधिक सम्मानजनक और शालीन शब्द का प्रयोग करें।” खान ने एक घंटे तक ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान लोगों ने उनकी आगामी फिल्मों और अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे।