बुधवार, 31 मार्च 2021

रामसेतु: अक्षय ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'राम सेतु' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी वाली फिल्म 'राम सेतु' को लेकर चर्चा में है। अब इस फिल्म से अक्षय कुमार ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद का किरदार निभाने जा रहे हैं जो भारत और श्रीलंका के बीच बने राम सेतु की सच्चाई का पता लगा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है।

चुनाव आयोग ने 3 अधिकारियों के किए तबादले

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की पूर्व संध्या पर हल्दिया के उप मंंडलीय पुलिस अधिकारी और महिशादल थाने के क्षेत्राधिकारी को हटा दिया है। साथ ही पूर्वी मेदिनीपुर के निर्वाचन अधिकारी का भी तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हल्दिया के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी वरुण वैद्य को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर उत्तम मित्रा को भेजा गया।

पीएम मारियो ने लगवाईं एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी और उनकी पत्नी मारिया सेरेनेला कैप्पेलो ने दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है। प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 73 वर्षीय राजनेता श्री द्राघी ने राजधानी राेम के टर्मिनी स्टेशन के नजदीक स्थित वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीन लगवाई। श्री द्राघी और उनकी पत्नी को तय समय और आयु वर्ग की प्राथमिकता के मुताबिक ही कोरोना की वैक्सीन दी गयी। इससे पहले मार्च की शुरुआत में 79 वर्षीय इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टैरेला को माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन दी गयी थी।

सोनें के दामों में उछाल, 1.04 प्रतिशत महंगा हुआ

 मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में रही गिरावट के बीच मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई जबकि इस दौरान चाँदी की चमक लुढ़क गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 455 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की उछाल लेकर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा तथा सोना मिनी भी 246 रुपये मजबूत हो कर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी हालांकि 454 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 63,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 412 रुपये सस्ती होकर 63,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 24.23 डॉलर घटकर 1,687.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.50 डॉलर लुढ़क कर 1,686.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान हालांकि की चाँदी हाजिर की चमक भी 0.48 डॉलर चमक फीकी हो कर 24.19 डॉलर प्रति औंस के भाव रही।


अपहरणकांड का मास्टर माइंड मुंबई में गिरफ्तार किया

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। बहुचर्चित सोमानी अपहरणकांड के मास्टर माइंड पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस की इस सूचना पर रायपुर पुलिस की टीम जल्द ही पप्पू चौधरी को रिमांड पर लेने गुजरात रवाना होगी।
पप्पू चौधरी गुजरात के वापी जिला निवासी कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ रुपयों की फिरौती मांगी थी। फिरौती रकम देने के दौरान मुम्बई में घेरेबंदी कर गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आठ जनवरी 2020 को कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने अनिल चौधरी, मुन्ना नाहक, कालिया, प्रदीप उर्फ बाबू, डॉ. आफताब अहमद सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपितो ने बनाई थी,इसका सरगना पप्पू चौधरी था।
साइबर सेल के एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मुख्य आरोपित पप्पू चौधरी को गुजरात के वापी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पप्पू चौधरी ने एक और अपहरण की घटना को अंजाम देकर फिरौती की मांग की थी।
गुजरात पुलिस ने आखिरकार घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के मुख्य आरोपित पप्पू चौधरी को रिमांड पर लेने के लिए जल्द रायपुर से पुलिस टीम गुजरात के लिए रवाना होगी।

सबसे बड़ा अपहरणकर्ता है पप्पू चौधरी...
बताया जा रहा है कि पप्पू चौधरी बिहार के सबसे बड़े बदमाशों में से एक चंदन सोनार के लिए काम करता था। बाद में चंदन से अलग होकर गिरोह बनाकर व्यापारी प्रवीण सोमानी के अपहरण के प्लान बनाया। इस वारदात को अंजाम देने पप्पू के साथ दस आरोपित शामिल थे। इनमें चार आरोपित गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि छह यूपी-बिहार के हैं। इस मामले में पहले ही पुलिस सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, आठवें आरोपित के तौर पर पप्पू चौधरी की गिरफ्तारी हुई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच कम हो रही तल्खियां

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर इमरान खान की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ ट्रेड को मंजूरी दी है अब पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा। पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान चीनी को लेकर भी जल्द फैसला ले सकता है और आयात पर मुहर लगा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की  इस रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की गई थी। कमेटी की इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से भारत से व्यापार शुरू करने की तैयारी में है।

बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी, आखिरी दिन

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...