रविवार, 28 मार्च 2021
दक्षिणी सागर में चीन के 200 जहाजों ने द्वीप घेरा
फिलीपीन्स का मानना है कि चीनी जहाजों के साथ हथियारों से लैस मिलिशिया भी मौजूद है। फिलीपीन्स के रक्षा मंत्री के चीन से मांग की है कि वह अपने जहाजों के बेड़े को तुरंत हटा ले। फिलीपीन्स ने इन जहाजों की उपस्थिति को धमकाने वाली उपस्थिति करार दिया है। फिलीपीन्स की वायुसेना के जहाज हर दिन स्थिति की निगरानी के लिए उड़ान भर रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 35,726 नए मामले सामने आएं
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 35,726 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 3,162 मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 2,886 नए मामले आए हैं। महाराष्ट्र के अलावा, जिन अन्य सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक संक्रमण दर हैं, वे हैं- चंडीगढ़ (11.85 प्रतिशत), पंजाब (8.45 प्रतिशत), गोवा (7.03 प्रतिशत), पुदुचेरी (6.85 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.79 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (6.65 प्रतिशत) और हरियाणा (5.41 प्रतिशत)।
बरेली: 'होली' पर भरपूर मिलेंगे बिजली और पानी
संदीप मिश्र
बरेली। शहर के लोगों को होली पर भरपूर बिजली और पानी मिलेगा। इसको लेकर बिजली व जल निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। बिजली के हर उपकेंद्र पर एसडीओ और जेई के साथ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जो फॉल्ट की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। फॉल्ट दुरुस्त कर सप्लाई बहाल करेंगे। होली पर बिजली निगम के अधिकारी जिलेभर में 24 घंटे सप्लाई देंगे। इसके लिए चीफ इंजीनियर तारिक मतीन के निर्देश पर सभी डिवीजन के प्रत्येक बिजली घरों पर तीन से चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अगर जिले में कभी भी फॉल्ट होता है तो संबंधित बिजली घर के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पहले फॉल्ट दुरुस्त कर सप्लाई शुरू करेंगे। ताकि, त्योहार के दिन लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर किया हमला, भड़की हिंसा
ढाका/ नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और देश भर में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एक कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह के सैकड़ों सदस्यों ने रविवार को पूर्वी बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और एक ट्रेन पर हमला किया। पीएम मोदी की यात्रा के खिलाफ इस्लामी समूहों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। पीएम मोदी की वापसी के बाद प्रदर्शन में हुई मौतों को लेकर हिंसा भड़क गई।प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे। अपनी इस यात्रा पर पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को करीब 1।2 मिलियन कोविड-19 वैक्सीन की खुराकें सौंपने के बाद वह भारत लौट आए थे। पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा में कई अहम आयोजनों में हिस्सा लिया इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच पांच करार भी हुए।प्रदर्शनकारी इस्लामिक समूहों ने पीएम मोदी पर हिंदू बहुल भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। राजधानी ढाका में शुक्रवार को हुए प्रदर्शनों में दर्जनों लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन हजारों इस्लामिक कार्यकर्ताओं ने विरोध में शनिवार को चटगांव और ढाका की सड़कों पर मार्च किया।
एसएसपी अमित ने संभाली गाज़ियाबाद की कमान
'होली' मिलन का आयोजन किया गया आयोजित
2.16 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोविड टीकाकरण अभियान के अगले चरण में जिलें को 2.16 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है। पहली अप्रैल से शुरू होने वाले इस चरण के लिए जिला प्रशासन ने 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 78 उपकेंद्र खोलने का निंर्णय लिया है। इस चरण में 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है। गाज़ियाबाद जिले को मार्च के लिए 93,480 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला था। हालांकि पूरे महीने लोगों में टीके के प्रति उदासीनता रही लेकिन, महीने के आखिरी चार दिनों में मेहनत पर प्रशासन अपने लक्ष्य का 75 प्रतिशत पूरा करने में कामयाब रहा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि प्रमुख दिनों (सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार) के लिए न्यूनतम आंकड़ा 14,000 है, जबकि अन्य दिनों (मंगलवार, बुधवार और शनिवार) के लिए 4,000 है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक लक्ष्य 54,000 निर्धारित किया गया है और हमें अपने केंद्रों को उन्नत करके इसे हासिल करने की उम्मीद है।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...