मंगलवार, 30 मार्च 2021

बंगाल में परिवर्तन लाने के लिए ममता को हराना जरूरी

कोलकाता। नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत के प्रति विश्वास जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि बंगाल में बहुप्रतीक्षित परिवर्तन लाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को हराना जरूरी है। नंदीग्राम पार्टी कार्यालय में शाह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की विजय का अंतर इतना ज्यादा होना चाहिए कि कोई नेता फिर कभी जनता को झूठे वादे कर बेवकूफ बनाने के बारे में न सोचे। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में ममता दीदी को हराकर आप पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित परिवर्तन ला सकते हैं। आप उन्हें यहां हराइये, तृणमूल राज्य के अन्य हिस्सों में अपने आप हार जाएगी।

हादसा: पुलिया से टकराईं कार, 1 की मौत, 3 घायल

बाराबंकी। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में होली की मौज मस्ती में अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई। जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के पास कोटवाधाम निवासी सुनील यादव अपनी कार से होली खेलने बदोसराय की तरफ जा रहा था तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे रामप्रसाद(35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुनील यादव(30), लक्की तिवारी(22), रिंकू माली(35) घायल हो गए।

मैकाय का प्रदर्शन, न्यूजीलैंड ने श्रृंखला बराबर रखीं

नेपियर। फ्रांसिस मैकाय ने पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद आलराउंड प्रदर्शन किया जिससे न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। कप्तान सोफी डिवाइन के सुबह बीमार पड़ जाने के कारण मैकाय को टीम में जगह मिली लेकिन गेंदबाजी करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बावजूद मैकाय ने पारी का आगाज भी किया। 39 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।

असम में सीएए खत्म करने के लिए बनेगा कानून: राहुल

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, कि नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) देशवासियों पर घातक हमला है और उनकी पार्टी असम विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर इस कानून को लागू नहीं होने देगी। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सीएए असम पर आक्रमण है। भाषा पर, विचार पर, इतिहास पर, संस्कृति पर आक्रमण करने का माध्यम है। यह हम कभी होने नहीं देंगे। सरकार बनाने के बाद हम असम में कानून बनाएंगे और सीएए को लागू नहीं होने देंगे। यह कानून असम की संस्कृति, इतिहास और वहां के लोगों की सोच के प्रतिकूल है। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।

'भारतीय हॉकी टीम' की अगुवाई करेंगे खिलाड़ी मनप्रीत

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। मनप्रीत सिंह ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ अगले महीने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) प्रो लीग मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। मनप्रीत निजी कारणों से हाल में यूरोप दौरे पर नहीं गये थे। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और वरुण कुमार की भी टीम में वापसी हुई है। वे चोटिल होने के कारण पिछले दौरे पर नहीं जा पाये थे।हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय टीम घोषित की है। जो ब्यूनस आयर्स में 11 और 12 अप्रैल को अर्जेंटीना का सामना करेगी। भारत इसके अलावा जुलाई में होने वाले तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के सिलसिले में अर्जेंटीना के खिलाफ छह और सात अप्रैल तथा 13 और 14 अप्रैल को अभ्यास मैच भी खेलेगा।

कोरोना: विश्व में मृतकों की संख्या-27.92 लाख के पार

वाशिंगटन डीसी। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) सँक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 27.92 लाख के पार पहुंच गई। जबकि, सँक्रमितों की संख्या 12.76 करोड़ से अधिक हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना सँक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 76 लाख 54 हजार 979 तक पहुंच गयी है। जबकि, अभी तक इस वायरस के सँक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख 92 हजार 044 हो गयी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और यहां सँक्रमितों की सँख्या बढ़कर तीन करोड़ की संख्या पार कर चुकी है। देश में कोरोना सँक्रमितों की संख्या तीन करोड़ तीन लाख 62 हजार 380 हो गई है। जबकि, पांच लाख 49 हजार 335 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन का फैसला, 5 दिन तक लॉकडाउन जारी

मनोज सिंह ठाकुर      
बड़वानी। महाराष्ट्र में कोराना संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला प्रशासन ने उससे सटे सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, दो मुख्य मार्गों से महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बड़वानी में यात्री बसों के अलावा अन्य वाहनों का आना-जाना जारी रहेगा। मध्यप्रदेश के महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। छिंदवाड़ा में 287, बालाघाट में 135, बड़वानी में 154, बैतूल में 442, खंडवा में 106 सक्रिय मामले हैं। एक महीने में यहां सक्रिय मामले तीन गुना तक बढ़ गए हैं। एक मार्च को छिंदवाड़ा में सिर्फ 92 सक्रिय मामले थे। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। यहां तीन जिले ऐसे हैं, जहां मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेशभर में रोज सामने आ रहे कुल मामलों में से करीब 55 फीसदी मामले इन्हीं जिलों में हैं। सिर्फ यही नहीं लोग कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन भी कर रहे हैं।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...