रविवार, 28 मार्च 2021

जिला पंचायत वार्डों का नामांकन स्थल निर्धारित किया

कुशीनगर। उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कुशीनगर की निर्वाचन सूचना के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय ने जिला पंचायत के समस्त वार्डों के सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी किया है। अपर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सारिणी के पूर्ण विवरण में बताया है कि विकास खण्ड विशुनपुरा के वार्ड सं0 1,2,3,45, खडडा के वार्ड सं0 6,7,8,9, एवं नेबुआ नौरंगिया के वार्ड स0 10,11,12,13, का नामांकन स्थल न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर पड़रौना कक्ष सं -13 अवस्थित कलेक्ट्रेट , परिसर कुशीनगर में होगा। इसी प्रकार विकास खण्ड रामकोला के वार्ड संख्या 14,15,16,17,18, कप्तानगंज के वार्ड संख्या 19,20,21,22, तथा सुकरौली के वार्ड संखया 23,24,25 का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुशीनगर कक्ष संख्या 12 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। विकास खण्ड मोतीचक के वार्ड संख्या 26,27,28,29, हाटा के वार्ड संख्या 30,31,32, कसया के वार्ड संख्या 33,34, तथा विकास खण्ड फाजिलनगर के वार्ड संख्या 35,36,37,38, का नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायायिक) कुशीनगर कक्ष संख्या 10 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया जाएगा। इसी प्रकार तमकुही के वार्ड संख्या 39,40,41,42,43, सेवरही के वार्ड संख्या 44,45,46,47,48, दुदही के वार्ड संख्या 49,50,51,52,53,54, एवं पड़रौना के वार्ड संख्या 55,56,57,58,59,60,61, का नामांकन अपर उप जिलाधिकारी पड़रौना कुधींगर के कक्ष संख्या 9 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया जाएगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन हेतु तिथि 17 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2021 को समय पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक नियत किया गया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्त तक किया जायेगा। उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल को पूर्वान्ह् 8 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक लिया जा सकेगा। इसके उपरान्त इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्त तक होगा। मतदान का दिनांक 29 अप्रैल दिन गुरुवार पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह् 6 बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना 02 मई, को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया उपर्युक्त निर्वाचन में अपनाई जाएगी,तथा उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे, और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

'होली' के अवसर पर दोपहर के बाद शुरू मेट्रो सेवा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोमवार को होली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह के समय उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि मेट्रो सेवा होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद बहाल की जाएगी। सभी मेट्रो लाइन पर इससे पहले कोई मेट्रो नहीं चलेगी। डीएमआरसी के अनुसार, सोमवार को देश भर में होली खेली जाएगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद सुबह के समय दिल्ली मेट्रो की सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एवं रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन दोपहर तक बंद रहेगी। इन पर मेट्रो परिचालन दोपहर 2.30 बजे के बाद ही होगा। इसके साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से डीएमआरसी द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है। अभी तक डीएमआरसी द्वारा 25 हजार से ज्यादा यात्रियों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है।

सीएम भूपेश ने मंत्री और अधिकारियों की बुलाई बैठक

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीएम भूपेश बघेल आज कोरोना को लेकर बैठक लेने जा रहे हैं। कोरोना में नाईट कर्फ्यू या फिर आंशिक लॉकडाउन का भी निर्णय लिया जा सकता है। शाम 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस में ये बैठक लेंगे। बैठक में सभी मंत्री के अलावे आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार पर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। कल खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बिगड़े हालात पर चिंता जतायी थी।

दंपति समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जेवर। जिला न्यायालय ने मिर्जापुर निवासी दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने दो किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया। गांव धनसिया निवासी किसान धनवीर ने अपनी पैतृक जमीन का सौदा गांव मिर्जापुर निवासी सुभाष चंद से 56 लाख 50 हजार रुपये में किया था। 22 सितंबर 2020 को बैनामा कराने के दौरान सुभाष चन्द ने धनवीर को इनकम टैक्स से बेचने का हवाला देकर 30 लाख रुपये नगद दे दिये। जबकि, 26 लाख 50 हजार की धनराशि को बैंक में देने का हवाला देकर धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया था। पीड़ित किसान ने शेष राशि मांगी तो सुभाष चंद्र ने जान से मारने की धमकी दी थी। एक अन्य मामले में सुभाष चन्द ने अपनी पत्नी रेनू व वर्षा सिंह के साथ मिलकर गांव धनिसया निवासी किसान ओमप्रकाश से उनकी जमीन का सौदा 48 लाख 15 हजार रूपये में किया था। 23 दिसम्बर 2019 को बैनामा करने के दौरान किसान के पुत्र ताराचन्द व साले को अपने जाल में फंसाकर स्टांप व इनकम टैक्स से बचने का हवाला देकर 24 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। न्यायालय के आदेश पर सुभाष, उसकी पत्नी रेनू व रिश्तेदार वर्षा सिंह के खिलाफ जेवर कोतवाली को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, 'होली' मनाने पर रोक

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राजधानी में लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार करते हुए लोगों से होली का त्योहार सार्वजनिक स्थल पर नहीं मनाने की अपील की और कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जैन ने शनिवार को कहा कि होली का त्योहार अपने परिवार में ही खुशी पूर्वक मनाएं। ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए। सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली में लाकडाउन की संभावना को नकारते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है। हम लाॅकडाउन लगाकर देख चुके हैं। लेकिन, कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका। हम कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन 90 हजार तक टेस्ट कर रहे हैं। जो देश की जांच औसत से पांच गुना अधिक है।

झारखंड में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनेगी 'होली'

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं मनाने और रामनवमी-सरहुल में जुलूस पर रोक लगाई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के मुख्य सचिव सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से कल रात गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कोविड-19 दिशा-निर्देश को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत त्योहरों में भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गयी है। जारी आदेश के तहत कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा सरहुल, शब-ए-बरात, नवरात्र, रामनवमी, ईस्टर एवं अन्य सभी त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक है। सरकार ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ ही अपने घरों में ही होली मनाएं।

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में रैली पर लगाईं रोक

चेन्नई। चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन तमिलनाडु के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैली पर रोक लगा दी।तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू के अनुसार, चुनाव आयोग को सूचित किया गया है कि कुछ स्थानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मतदान के दिन, या इससे पहले बाइक का इस्तेमाल मतदाताओं को डराने के लिए किया। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में किसी भी स्थान पर बाइक रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव 6 अप्रैल को होंगे।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...