अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम आवास योजना के लिए अधिग्रहित 800 एकड़ भूमि के मालिक किसान प्राइमरी स्कूल सदरपुर में पिछले 10 महीने से एक समान मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 6 गांवों के ये किसान पिछले 3 वर्षों से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों सभी के चक्कर लगाकर हताश हो चुके हैं। आज शनिवार को किसानों ने अपने धरने प्रदर्शन पर ढोल बजाकर जिला प्रशासन के कानों तक पीड़ित किसानों ने अपनी आवाज पहुंचाने का अनोखा प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था, कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अब यह ढोल कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन समय तक के लिए बजाया जाएगा। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरदीप शर्मा ने कहा कि हम अब लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को लेकर हम लोगों ने सभी तैयारी कर ली हैं। इस विरोध प्रदर्शन में बॉस चौधरी, गौरी शंकर, अनुराग दीप, कौशिक, प्रशांत चौधरी, सुनील शेरावत, महेंद्र मुखिया, रामनाथ, और जसवीर चौधरी आदि मौजूद रहे।