शनिवार, 27 मार्च 2021
कोरोना का कहर, साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन से मचा हड़कंप
विक्रम वेधा में गैंग्स्टर का किरदार निभायेंगे ऋतिक
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा है कि ऋतिक रौशन ने दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक के लिए हां कह दिया है और फिल्म में ऋतिक रोशन एक विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक 'वेधा' यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे।कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट इस साल गर्मियों में शुरू हो जाएगा। एक ओर विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे।
जापान: महसूस किए गए भूकंप के झटकें, तीव्रता मापी
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देगें
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है, कि अब उनका लक्ष्य राष्ट्रपति की हैसियत से काम करते हुए अपने पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देना है। राष्ट्रपति बनने के बाद गुरुवार को अपने पहले आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की। बाइडन का कहना था, "आज मैं दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर रहा हूं और वो यह है कि हमलोग अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि यह महत्वाकांक्षी है। हमारे मूल लक्ष्य का दो गुना। लेकिन कोई दूसरा देश इसके क़रीब भी नहीं आ सका है जो हमलोग कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमलोग यह कर सकते हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना वैक्सीन की क़रीब 13 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है और अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस समय हर रोज़ क़रीब 25 लोग लोगों को टीका दिया जा रहा है।
बिना अप्रूवल के चल रहे 4 फार्म हाउस सील किए
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में हो रहे अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शिंकजा कसने की मुहिम तेज कर दी है। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार फार्म हाउस को सील किएं। इस बीच चेतावनी दी गई, कि यदि अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि यदि किसी अवैध निर्माण के प्रकरण मे जीडीए स्टाफ की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी प्राइवेट व्यक्ति से भूखंड अथवा भवन आदि खरीदने से पहले छानबीन की जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को काजीपुरा डासना गाजियाबाद में नरेंद्र गोयल के द्वारा संचालित रॉयल गार्डन फार्म हाउस,कुंवर वीर आदि द्वारा संचालित एएस फार्म हाउस तथा परवेश के द्वारा संचालित यूके फार्म हाउस अजीत चैधरी के द्वारा निर्माणाधीन एनआर गार्ड फार्म हाउस को सील कर दिया गया।
'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया
'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...