शनिवार, 27 मार्च 2021

अफगानिस्तान के आसमान में बना पश्चिमी विछोभ

  अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। बताया जा रहा है। कि 28 मार्च को उत्तर के पर्वतीय राज्यों के पास यह विक्षोभ पहुंचेगा माना जा रहा है। कि इसके चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।रिपोर्ट के अनुसार कउत्तर भारत के पहाड़ों के अलावा कुछ एक पूर्वोत्तर क्षेत्रों और दक्षिण भारत के केरल में छिटपुट वर्षा की संभावाना है। उत्तराखंड के अधिकांश जगह मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 28 और 29 मार्च को बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश व ओले गिरने का भी अनुमान लगाया है। बताया जा रहा है। कि देश के शेष सभी भागों में अब मार्च के आखिर तक मौसम शुष्क नजर आएगा।
वहीं राजधानी दिल्ली में आज से तापमान में दोबारा इजाफा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार यानी 28 मार्च को तापमान पिछले कुछ दिनों के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है। जब अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

ग्लोबल मार्केट में आई 1 पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक

 अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के भारी डिमांड को देखते हुए कम्पनिया आजकल नए मॉडल को मार्केट में उतार रही है। अब चीन की टॉप इ-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने अब इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है, जो की केवल एक पहिये की है। एक सिंगल चार्ज में ये बाइक 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। इसके बैटरी का चार्जिंग टाइम 3 से 12 घंटे तक का है।
डिज़ाइन
इंटरनेट पर पर इस बाइक की तस्वीर को देख के पता चलता है। कि, इसमें स्टील का दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक फ्यूल टैंक भी दिया गया है। जो कि मोनसैंटोर की डिज़ाइन से प्रेरित है। 
हालांकि इसमें रियर सीट भी है। लेकिन ये कितना कारगर है। ये कहा नहीं जा सकता।
पावर और परफॉरमेंसइस बाइक में कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है। वो 2,000 वाट की पावर जेनरेट करती है। ये बाइक दूसरे बाइक के मुकाबले काफी हलकी है। और इसका वजन मात्र 40 किलोग्राम है। इसकी टॉप स्पीड 48 है। और ये 60 से 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
कीमत
इस बाइक की कीमत कंपनी ने भारतीय मुद्रा में करीबन 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। अलीबाबा ने इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में भारी डिमांड को देखते हुए उतरी है। हाल में ही कंपनी ने चीन की सरकारी ऑटो कंपनी एसआईसीसी के साथ पार्टनरशिप में इलेक्ट्रिक कार को बनाने घोषणा की है। जिसकी सबसे बड़ी फीचर इस कार का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम होगा।

हथियारों की बड़ी खेप के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार किए

हरिओम उपाध्याय
मेरठ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ ने छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में टीम के हाथ हथियारों का एक बड़ा जखीरा हाथ लगा है। आठ हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 133 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए हथियार पंचायत चुनाव में खून खराबे के लिए सप्लाई किए जाने थे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हथियारों का जखीरा बरामद करने वाली टीम को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसएसपी अजय साहनी और मेरठ एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से इस बडे गुडवर्क का खुलासा किया है। एसएसपी अजय साहनी और एसटीएफ एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को महानगर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान में चलाई जा रही फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बनाने का पर्दाफाश किया। टीम द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से एक आरोपी शफीक की गिरफ्तारी की गई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम बताएं और कई जगह हथियार बेचने व बनाने की बात टीम को बताई। इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी, किठौर और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में देर रात तक ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों से आठ आरोपी तबरेज, शफीक, इसरार, भुवेंद्र फारूक, अली हसन, आकिल व अनस को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस छापामार कार्रवाई में कुल 133 हथियार बरामद हुए हैं। जिनमें तमंचे, पिस्टल और पोनिया बंदूक शामिल है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हथियारों का जखीरा बरामद करने वाली टीम को दो लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बंगाल की जनता भाजपा को देगी आर्शीवाद: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें।
शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा 'आज पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर विधानसभा 2021 के लिए मतदान होना हैं, वहाँ की जनता से मेरी अपील है कि आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करें। चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं। वर्षों से जो अन्याय आप सभी के साथ हुआ, उसका बदला लेने का समय आ गया है।बंगाल में प्रथम चरण के विधानसभा 2021 के लिए वोटिंग का दिन है। आज बंगाल की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और भ्रष्टाचार को नकार कर विकास का चुनाव करेगी, आतंक को नकार कर शांति का चुनाव करेगी और घोटालेबाजों को नकार कर सुशासन देने वालों का चुनाव करेगी।

एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

 हरिओम उपाध्याय    
 फर्रुखाबाद। लाखों रुपये लेकर जमीन बंटवारे के मामले में एसडीएम व एक कर्मी द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए सीजेएम के यहां याचिका दायर की गई थी। वही, एसडीएम ने इस मामले में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सीजेएम ने इस मामले में एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 7 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है। 
जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नुनवारा के रहने वाले अनवर जमाल खां के पिता के नाम गांव कुंवरपुर इमलाक में भूमि है। भूमि के सह खातेदार आसफ जमां से अनवर का विवाद चल रहा है। एसडीएम कायमगंज न्यायालय में यह मुकदमा विचाराधीन है। आरोप है कि एसडीएम कायमगंज व कर्मचारी अंकित कुमार ने आसफ जमां से लाखों रुपये लेकर अनवर जमाल पर समझौते का दबाव बनाया। इंकार करने पर उसे पुलिस से प्रताड़ित कराया गया और झूठे मामले में फंसाकर उसका चालान भी कर दिया गया। आरोप यह भी है कि परवाना भिजवाने के नाम पर उससे सादे कागजों पर हस्ताक्षर भी कराये गये और रुपयों की मांग की गई। वहीं एसडीएम नरेन्द्र कुमार का इस मामले में कहना है कि अनवर जमाल दबंग किस्म का व्यक्ति है। उसका एक बुजुर्ग के साथ भूमि विवाद चल रहा है। थाना दिवस में समझौता कराने के बाद भी वह विवाद कर रह रहा था। इसी कारण उसका शांतिभंग में चालान किया गया था। उन्होंने बताया कि उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अनवर जमाल ने इस मामले में सीजेएम के यहां याचिका दायर की थी। सीजेएम ने इस मामले में एसडीएम व कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि मुकर्रर की है।

महामारी: लाॅकडाउन के लिए मजबूर, फिकी होली

 अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से सरकार को लाॅकडाउन करने को मजबूर कर दिया है। इसके कारण होली के रंग भी फीके पड़ गये हैं। पांच शहरों में लाॅकडाउन की घोषणा की गई है।

देश के छह राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात से लगभग 80 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाये हैं। विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में रविवार का लाॅकडाउन रहेगा। इससे पूर्व भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम में लाॅकडाउन लगाया जा चुका है। होली के त्यौहार की रंगत इसके कारण पूरी तरह से सूनी हो गई है। होली पर किसी भी तरह के जश्न, जुलूस और सामूहिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राज्य के गद्दार को हरायेंगीं बंगाल की बेटी: ब्रायन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान आज 30 सीटों पर हो रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ राज्य की नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी।
शनिवार को डेरेक ओ ब्रायन ने शुभेंदु अधिकारी को बंगाल का गद्दार करार देते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी बंगाल की बेटी है और वह नंदीग्राम सीट से बंगाल के गद्दार शुभेंदु अधिकारी को हराएगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से शानदार जीत हासिल करेगी। बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गिरोह के सदस्य वही काम करेंगे जो अब तक करते रहे हैं।हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का झंडा छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी मौजूदा विधायक हैं और इस बार उनका मुकाबला टीएमसी सुप्रीमो सीएम ममता बनर्जी से हो रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया है और वे सीधे-सीधे टीएमसी छोड़कर शुभेंदु अधिकारी के सामने ताल ठोक रही हैं। नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। 1 अप्रैल को इस सीट पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे। फिलहाल पहले चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मतदान तेजी के साथ हो रहा है। उधर सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल की अपील की है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिनमें ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाके रहे जंगल महल में है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...