शुक्रवार, 26 मार्च 2021

कौशांबी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र धुमाई रेलवे क्रासिंग से 50 मीटर कानपुर डाउन लाइन पर 890/18 खंभे के पास लोवर और धारीदार टीशर्ट पहने लगभग 47 वर्षीय अधेड़ का वीभत्स शव मिला है। जिसे मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रेलवे ट्रैक पर अज्ञात अधेड़ का शव मिला।
जानकारी के अनुसार, एक अधेड़ दिल्ली हावड़ा रेलवे डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए। शव किसी भी सूरत में पहचान नही आ रहा था। ये वाकया शाम लगभग 7 बजे का है। रेलवे कर्मियों की सूचना पर मौके पर जीआरपी और अझुवा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय मय हमराहियों मौके पर पहुंचकर आसपास गांवों के लोगों को सूचना देकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, किंतु शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सन्तलाल मौर्य 

सीएम की सुरक्षा चूक मामले से स्पीकर असंतुष्ट, जांच

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। गत विधानसभा बजट सत्र दौरान विधानसभा परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा की चूक मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच को लेकर गठित कमेटी ने 11 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। लेकिन, कमेटी की इस रिपोर्ट से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में घटना का एक ब्यौरा दिया है। मेरे मुताबिक ये रिपोर्ट आधी अधूरी है। वह ये रिपोर्ट दोबारा डीजीपी को भेजेंगे। अध्यक्ष ने कहा, कि इस रिपोर्ट में किसी की जिम्मेदारी नहीं ठहराई गई। जवाबों को घुमाया गया है। यह रिपोर्ट न मंजूर है। उन्होंने कहा कि अब दोबारा हरियाणा डीजीपी को यह जांच सौंपी जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी ने जो रिकमंडेशन दी। इसको लेकर पंजाब-हरियाणा सयुंक्त सेशन में चर्चा होगी। वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ना एक भयंकर साजिश थी। अकाली दल विधायकों ने मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ हमले की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि जब 2 घंटे पहले पता चल गया था कि अकाली दल इस प्रयास में थे तो उन्हें राउण्ड अप किया जा सकता था। मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस गैलरी या हरियाणा निवास में की जा सकती थी।

प्रयागराज: जुआ खेलने के जुर्म में 10 लोग गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। कोरांव पुलिस ने क़स्बा कोरांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने में जुआ खेलते हुए कुल 10 लोगों को 53 हजार रुपये व 52 तास के पत्ते सहित गिरफ्तार किया।वही, सूचना मिलने पर जुआरियों को छुड़ाने के लिए नगर के कई नामचीन लोग जुटे। लेकिन,कोरांव प्रभारी के आगे एक ना चली। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा त्योहार और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गये निर्देश व आदेश की कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा डॉ. भीम कुमार गौतम के निर्देशन में कोरांव प्रभारी निरीक्षकसुरेश सिंह के नेतृत्व में थाने पर नियुक्त तेज तरार्क रवि शर्मा अपने दल बल के साथ आज शुक्रवार को सघन अभियान चलाकर क़स्बा कोरांव से जुआ खेलते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सोनू सिंह शहीद नगर,मोहन  बैदवार,कृष्ण व हरेन्द्र नि. संसारपुर,इमरान मालवीय नगर,अंकित सिंह व बबलू मोतीनगर, बर्चस्व अम्बेडकरनगर, प्रेम कुमार महौली और अनिल शास्त्रीनगर कोरांव के हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की।

समाज कल्याण समिति के द्वारा कैंप का किया आयोजन

अतुल त्यागी     
हापुड़। आज शुक्रवार को नवभारत समाज कल्याण समिति द्वारा बृजघाट गढ़ जिला जनपद में सीबीएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी के उच्च जोखिम में आने वाले समुदाय की एचआईवी की गई और निशुल्क परामर्श दिया गया। नवभारत समाज कल्याण समिति द्वारा हस्तक्षेप परी योजना का कार्यक्रम 2013 से हापुड़ में चलाया जा रहा है। इस कैंप में नव भारत समाज सिमिति का स्टाफ उपस्थित रहा।

गांधी सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में शुक्रवार को मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बैंकर्स को भी निर्देशित करते हुए कहा कि बैंको में लम्बित उद्यमियों की पत्रावलियों को अनावश्यक न विलम्बित किया जाये। समय से उनका निस्तारण सुनिश्चित कर दिया जाये।
बैठक में फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में उद्यमियों के द्वारा बताया गया, जिसपर मण्डलायुक्त ने जीएमडीआईसी तथा यूपीएसआईडीसी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को सम्बंधित क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के द्वारा बताया गया कि वृक्षों की शाखाएं औद्योगिक परिसर में फैली होने के कारण उनके गिरने की सम्भावना बनी रहती है, जिससे कभी भी घटना घटित हो सकती है। इसी तरह से वृक्षों के बीच से विद्युत तार भी गये हुए है। मण्डलायुक्त ने यूपीएसआईडीसी के आरएम तथा जीएमडीआईसी को स्थलीय भ्रमण कर स्थिति का परीक्षण करते हुए इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में यूपीएसआईडीसी के आरएम के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के बारे में सही जानकारी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकों आगे से बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के लिए निर्देशित किया है। उद्यमियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवायें जाने के सम्बंध में बात रखने पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा यूपीएसआईडीसी के आरएम को इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, अपर आयुक्त भगवान शरण, व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, उद्यमी जीएस दरबारी, अनिल अग्रवाल सहित अन्य उद्यमियों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

हापुड़: शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी     
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा एवं जनपदीय टीम-ए की संयुक्त पुलिस टीम ने ओला कैब किराये पर बुक करके लूटपाट करने वाले 5 शातिर लुटेरों को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया। 3 अवैध तमंचा/कारतूस, 2 चाकू, 1 चोरी का मोबाइल फोन व फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 1 मोटर साईकिल बरामद की गई।

कष्ट: आवारा गोवंश की एक्सीडेंट होने से मृत्यु हुई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी   
हापुड़। गढ़ कोतवाली पहचाना रूट पर एक आवारा गोवंश का एक्सीडेंट होने से उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष राहुल यादव को मिलीं। जिला अध्यक्ष राहुल यादव जिला महामंत्री मनोज उर्फ बबलू चौहान, गढ़ ब्लॉक मीडिया प्रभारी भूषण शर्मा और विनीत चौहान पहुंचे। जहां पर प्रशासन की मदद से गोवंश को गड्ढा खोदकर हिंदू रीति रिवाज के साथ देव लोक को प्राप्त किया। गौ रक्षा समिति जनपद के जिला अध्यक्ष राहुल यादव का कहना है कि डीएम साहब से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी अगर अपन प्रशासन आवारा गोवंश को पकड़ने का कार्य करता है तो ठीक है। वरना गौ रक्षा समिति आंदोलन के लिए मजबूर है। वर्तमान सरकार का संगठन आंदोलन करता है तो सरकार को जवाबदेही जिले के उच्च अधिकारियों की होगी।

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...