इस्लामाबाद। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ए,बी और सी तीन श्रेणी में 12 देशों के यात्रियों के देश में आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। जो कि देश में कोरोना के प्रसार को रोकने का एक प्रयास है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को इस आशय की रिपोर्ट दी। अखबार डॉन के मुताबिक इन 12 देशों के सभी आने वाले यात्रियों पर पाकिस्तान आने पर पाबंदी या रोक लागू रहेगी। यह आदेश 23 मार्च से पांच अप्रैल के बीच लागू रहेगा।" अधिकारियों ने कहा श्रेणी सी में आने वाले देशों में बोत्सवाना, ब्राजील, कोलंबिया, कोमोरोस, घाना, केन्या, मोजांबिक, पेरू, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और जाम्बिया शामिल हैं।
सोमवार, 22 मार्च 2021
'मिसेज चटर्जी' में काम करेंगी अभिनेत्री रानी
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में काम करने जा रही है। रानी मुखर्जी 'मर्दानी 2' के बाद एक बार फिर दमदार फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को स्टूडियो और एमी एंटरटेनमेंट मिलकर बनाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रखा गया है। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर निर्देशित करने वाली है। फिलहाल, यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं। बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला का किरदार निभाने वाली है। जो अपनी चुनौतियों का मजबूती से सामना करती है और एक देश तक से भिड़ जाती है। रानी मुखर्जी ने कहा, "मेरे 25 साल के फिल्मी करियर में इस बार शायद मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म साइन की है। मैंने महिला केंद्रित फिल्म राजा की आएगी बारात से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब संयोग से अपने 25 साल के फिल्मी करियर में मैंने एक बार फिर महिला केंद्रित फिल्म ही साइन की है। जो अपनी चुनौतियों से लड़ती है और एक देश से भी भिड़ जाती है। ये फिल्म सभी मांओं को समपर्ति है। ये वाकई एक शानदार स्क्रिप्ट है। जिसे मैंने काफी सालों पहले पढ़ा था। उसी वक्त मैंने इस फिल्म को करने का फैसला कर लिया था। मेरे लिए सौभाग्य है कि मैं निखिल आडवाणी की क्रिएटिव टीम से जुड़ी जिन्हें मैं कुछ कुछ होता है के वक्त से जानती हूं। उनकी कंपनी एमी एंटरटेनमेंट को बढ़ता हुआ देखकर अच्छा लगता है। मैं खुश हूं कि स्टूडियो इस पावरफुल स्क्रिप्ट के साथ जुड़े हैं।
उत्तराखंड के सीएम तीरथ पाएं गए पॉजिटिव
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड के अभी हाल ही में मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत कोरोना पाॅजिटिव हो गये हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं। कृपया, सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के चलते कई राज्यों में फिर से लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है। यूपी और उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
सावधान: 1 जून के बाद मिलेगा शुद्ध सोना
कांग्रेस का शासन, 'आतंकवाद' का नंगा नाच
जोनाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा, कि भाजपा ने बीते पांच वर्षों के दौरान असम में शांति और विकास सुनिश्चित किया है। असम में आज सोमवार को अपनी तीन चुनावी रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले जब कांग्रेस राज्य की सत्ता में थी, तब आंदोलन, हिंसा, बम विस्फोट, लोगों की मौत होना और कर्फ्यू लगना आम बात थी। शाह ने कहा, ”आतंकवाद का नंगा नाच चारों ओर चल रहा था।” उन्होंने कहा, ”(कांग्रेस नेता) राहुल गांधी असम की ‘अस्मिता’ की रक्षा की बात करते हैं। लेकिन आज मैं उनसे सार्वजनिक रूप से पूछना चाहता हूं, कि क्या कांग्रेस एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल को अपनी गोदी में बैठाकर यह कर पाएगी?” शाह ने कहा कि यदि अजमल सत्ता में आ गए, तो क्या ”असम घुसपैठियों से सुरक्षित रह पाएगा? क्या लोग चाहते हैं कि राज्य में और घुसपैठिए आ जाएं?”
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...