रविवार, 21 मार्च 2021

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 69 लाख बढ़ी

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या में जनवरी में 69 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह एयरटेल ने बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। वहीं इस दौरान रिलायंस जियो के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घट गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह जानकारी दी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ट्राई द्वारा जारी जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों के हवाले से कहा है। कि इस तरह भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 33.6 करोड़ पर पहुंच गई है। यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार भारती और जियो के वीएलआर (सक्रिय) ग्राहकों की संख्या हाल के महीनों में लगभग बराबर थी। लेकिन जनवरी में भारती के वीएलआर कनेक्शनों की संख्या 69 लाख बढ़कर 33.6 करोड़ पर पहुंच गई। वहीं जियो के कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घटकर 32.5 करोड़ रह गई। जेएम फाइनेंशियल के नोट में कहा गया है। कि इससे पहले दिसंबर में जियो के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 32 लाख बढ़ी थी।
नवंबर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 54 लाख का इजाफा हुआ था। सक्रिय ग्राहकों की गणना विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) के जरिये की जाती है। यह किसी मोबाइल नेटवर्क पर सक्रिय ग्राहकों के बारे में बताने की प्रणाली है।

खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। इंडिया व इंग्लैंड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के फाइनल मैच में आउट होकर जाते मेहमान टीम के बल्लेबाज जोस बटलर से भिड़ते दिखे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी के साथ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। आउट होने से पहले जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज डाविड मलान के साथ अच्छी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, लेकिन बटलर 52 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है। कि मैदान पर शब्दों की ये लड़ाई किसने शुरू की थी। बटलर पवेलियन लौट रहे थे। लेकिन समय-समय पर पीछे मुड़कर विराट कोहली को जवाब भी दे रहे। इसी गहमागहमी में बटलर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद विराट कोहली को अंपायरों और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।
इस घटना ने कोहली के ऑन-फील्ड प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया है। जो हाल के दिनों में विशेष रूप से इंग्लैंड के चल रहे दौरे में जांच के दायरे में रहा है। दूसरे टेस्ट के दौरान, ऑन-फील्ड अंपायर के साथ बहस करते देखे जाने के बाद, उन्हें एक टेस्ट निलंबन का सामना करने का खतरा था। हालांकि, वह उस उदाहरण में आरोप से बच गए थे। वहीं, अगर जोस बटलर और उनके मुद्दे को आगे बढ़ाया जाता है। तो फिर विराट कोहली पर बैन लग सकता है।
दरअसल, वर्तमान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दो सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट हैं । आईसीसी के डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 24-महीने की अवधि में चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स तक पहुंचता है। तो डिमेरिट प्वाइंट्स को सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है। दो निलंबन अंक के कारण खिलाड़ी पर एक टेस्ट या दो वनडे इंटरनेशनल या फिर दो T20 इंटरनेशनल मैचों के लिए प्रतिबंध लगता है।
बटलर के साथ शब्दों के आदान-प्रदान से आइसीसी की आचार संहिता के तहत अनुच्छेद 2.5 के तहत एक आरोप लगाया जा सकता है। जो चिंता का कारण है। इसमें "भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करना जो असमानता या जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आउट होने पर एक बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है। खेलने के लिए एक होने की संभावना है। यह अपराध एक स्तर पर एक विषयांतर है। और इसके परिणामस्वरूप अधिकतम दो डिमेरिट प्वाइंट्स आपके खाते में जुड़ सकते हैं।
वर्तमान में बटलर के पास भी एक सक्रिय डिमेरिट प्वाइंट है। वहीं, अगर विराट कोहली को दो या इससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट्स मिलते हैं। तो और उन पर प्रतिबंध लगता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जैसे ही जोस बटलर आउट हुए तो देखा गया कि विराट कोहली जोस के साथ कुछ बात कर रहे हैं। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

छात्रा ने भाई को फोन किया, शादी की बात कहीं

मेरठ। कॉलेज की लापता छात्रा आयशा दिल्ली से बिहार पहुंच गई है। एक राहगीर के मोबाइल से उसने भाई को फोन करके मर्जी से शादी करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम इकला रसूलपुर निवासी आयशा मेरठ कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। आज गुरुवार सुबह 10 बजे से लापता है। इसे लेकर मेरठ कॉलेज के छात्र पिछले दो दिन से हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रा की बरामदगी को सर्विलांस समेत चार टीमें काम कर रही हैं। मेरठ पुलिस के अनुसार, छात्रा मेरठ से दिल्ली पहुंची। वहां उसने बिहार निवासी व्यक्ति को तीन हजार रुपये में मोबाइल बेचा। पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पता चला है, कि छात्रा के साथ जो लड़का मौजूद है। वह बिहार में पूर्णया जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में नौकरी करता था। आयशा से किस तरह उसका संपर्क हुआ, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया, आयशा ने शनिवार को एक अज्ञात नंबर से अपने भाई को कॉल किया। भाई से कहा कि वह जिसके साथ गई है। उससे शादी करेगी और अब कभी घर लौटकर नहीं आएगी। पुलिस ने इस नंबर की पड़ताल की तो यह बिहार में एक राहगीर का पाया गया। फिलहाल पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है।
एसएसपी दफ्तर पर छात्रों का प्रदर्शन
60 घंटे बाद भी आयशा की बरामदगी न होने पर मेरठ कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। एसपी क्राइम रामअर्ज ने उन्हें भरोसा दिया कि कई पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान छात्र नेता हैविन खान, अंशु मलिक, विजित तालियान, शाहनवाज शौकीन, भूरा मवाना, ताज मंसूरी, शाहरुख अहमद, अब्दुल्ला त्यागी, शादाब चौधरी मौजूद रहे।

भाजपा का समर्थन, किसान यूनियन की बड़ी भूल

बहेड़ी। गांव डांडी अभयचंद स्थित स्थानीय भाकियू नेता रवि ढाका के आवास पर शनिवार देर रात पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने नये कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के हठधर्म पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही। रविवार सुबह पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया जाना उन दलों की मजबूरी है। वरना, कौन सा मुंह लेकर वे भविष्य में किसानों से वोट मांगने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सरकार को आंदोलन पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। टिकैत से यह पूछे जाने कि इसेनशियल कमोडिटी अमेंडमेंट एक्ट जो नये कृषि कानूनों का ही एक हिस्सा है। उसे लेकर तो पार्लियामेंट द्वारा गठित की गई तीस सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ने तो उक्त एक्ट का पालन किए जाने की बात कही है। इस कमेटी में भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, एनसीपी, तथा कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। जबकि, ये दल किसान आंदोलन का समर्थन भी करते आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ कानून का समर्थन और दूसरी तरफ आंदोलन का पक्षधर होना किसानों के साथ छल करके आंदोलन की धार कमजोर नहीं की जा रही है। इस सवाल पर उन्होंने एक मिनट खामोशी बरतकर किसानों के साथ छल होने की बात स्वीकारी। पत्रकार वार्ता के बाद वे साथियों संग अमरोहा को रवाना हो गए।

एक्ट्रेस टाइगर ने शेयर किया डांस का वीडियों

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ की डांसिंग स्‍किल्‍स को हर कोई पसंद करता है। वह लगातार डांस रिहर्सल करते हैं और अक्‍सर इसके वीडियोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हैं। एक बार फिर टाइगर ने डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें टाइगर और उनके ट्रेनर परेश प्रभाकर शिरोडकर के बीच डांस बैटल चल रहा है।
वीडियो को टाइगर के दोस्‍त और फैमिली मेंबर्स काफी पसंद कर रहे हैं। टाइगर की बहन कृष्‍णा श्रॉफ ने वीडियो पर कॉमेंट किया और तारीफ वाले कई इमोजी बनाए। ऋतिक रोशन ने भी इस पर ‘हाहाहा’ कॉमेंट किया। मशहूर डांसर धर्मेश ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए तालियां बजाईं। टाइगर ‘हीरोपंती 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कृति सैनन के साथ ‘गणपत’ में दिखेंगे।

भारत में 43 हजार से अधिक नए मामले मिलें

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। और 197 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 43,846 नये मामले दर्ज किये गये जबकि शनिवार को यह संख्या 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 197 दर्ज की गई है। शनिवार को यह संख्या 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 46 लाख तीन हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 43,846 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 99 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 22,956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 20693 से बढ़ने से 3,09,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 197 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,755 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.95 और सक्रिय मामलों की दर 2.66 प्रतिशत हो गया है। जबकि, मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13446 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,92,294 हो गयी है। राज्य में 13588 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,03,553 लाख पहुंच गयी है। जबकि, 92 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,300 हो गया है।

कुत्ते की खरीद में साइबर ठगों ने ठगा बैंक कर्मीं

संदीप मिश्र  
बरेली। साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी को ही अपने जाल में फंसा लिया। कर्मचारी ने पपी (कुत्ता) खरीदने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर कर पेमेंट कर दिया लेकिन एक महीने बाद भी पपी नहीं पहुंचा। परेशान बैंक कर्मचारी ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच कर आरोपी का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
बरेली की बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में तैनात पीड़ित ने एसएसपी को बताया, कि उनके बेटे ने गोल्डन कलर का एक पपी देखा था। बेटे ने यही पपी लेने की जिद की तो उन्होंने ऑनलाइन दी गई वेबसाइट पर पपी की बुकिंग कर दी। पपी की डिलीवरी के लिए उन्होंने सहारनपुर के गौरव कुमार के खाते में 18 हजार रुपये जमा कर दिए। गौरव ने उन्हें जल्द से जल्द पपी डिलीवर करने आश्वासन दिया लेकिन पपी नहीं पहुंचा।
उसके बाद से उन्होंने कई बार प्रयास किए लेकिन पपी नहीं आया। अब उन्होंने बैंक खाते की डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले का पता लगाने की मांग की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की शिकायत की गई है। रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। साइबर सेल को निर्देश दिए हैं, कि जिस माध्यम से पपी खरीदा गया उसके बारे में पता लगाएं। इसके अलावा जिस अकाउंट में रकम गई, उसका भी पता लगाकर ठगी करने वाले को ट्रेस किया जाएगा।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...