शुक्रवार, 19 मार्च 2021

गुजरात: स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं बंद, संक्रमण

गांधीनगर। कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है। सावधानियों के मद्देनजर गुजरात सरकार ने शिक्षण संबंधी बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सरकार ने गुरुवार को कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य के आठ बड़े शहरों में विद्यालय 19 मार्च से अपने परिसरों में अध्यापन बंद करेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की थी।
राज्य सरकार ने कहा कि राज्य के 8 शहरों में स्थित विद्यालयों में 10 अप्रैल तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी. इनमें अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, सूरत, भावननगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ का नाम शामिल है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रूपाणी ने शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा और मुख्य सचिव अनिल मुकिम के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।
चूड़ास्मा ने कहा कि इन शहरों के अलावा अन्य क्षेत्रों में विद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं जारी रखेंगे, जिन्होंने इस विकल्प को चुना है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में 19 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके पहले भी सरकार कोविड से जुड़े नियमों का कड़े करने का फैसला लिया था। 
76 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य में केवल दो सप्ताह के भीतर संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 480 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गए हैं। हालांकि, सीएम ने साफ किया था। कि वे राज्य में लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने गांधीनगर में कहा, ‘घबराने की जरूरत नहीं है। पहले भी हम ऐसी परिस्थिति का सामना कर चुके हैं। हम अभी लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं।
कोविड-19 वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं। कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख 82 हजार 449 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4 हजार 433 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 684 है। देश में 1 करोड़ 15 लाख 13 हजार 989 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 1 लाख 59 हजार 406 मरीज जान गंवा चुके हैं।

पंजाब में हालात सबसे बदतर, राज्य बन रहे हॉटस्पॉट

 अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कोरोना वायरस जहां एक तरफ महाराष्ट्र में कोहराम मचाए हुए है। तो वहीं अब तीन अन्य राज्यों के ऊपर भी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनने का खतरा मंडरा रहा है। ये तीन राज्य हैं। पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश, जहां रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों की दर बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। भारत में 7 दिनों का संक्रमण दर भी बीते 30 दिनों में 1.4 प्रतिशत बढ़ गया है। हालांकि, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा ही देश के ऐसे राज्य हैं। जहां संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत से ज्यादा है।
पंजाब में आंकड़े सबसे ज्यादा चिंताजनक है। यहां बीते 30 दिनों के अंदर रोजाना सामने आने वाले मामलों में 531 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं एक हफ्ते का संक्रमण दर भी 4.7 फीसदी बढ़ गया है। महाराष्ट्र के बाद पंजाब में ही कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़े हैं।
हरियाणा देश का तीसरा राज्य है। जहां कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 30 दिनों में कोरोना के केस 398 फीसदी बढ़े हैं। यही नहीं राज्य में औसत संक्रमण दर भी 2.2 फीसदी ऊपर हो गया है। गुरुग्राम में अकेले गुरुवार को कोरोना के 104 नए मामले रिपोर्ट हुए। 84 दिन बाद ऐसा हुआ जब गुरुग्राम में 100 से ज्यादा मामले मिले हैं।
मध्य प्रदेश में भी रोज आने वाले कोरोना के केसों में 277 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण दर 3.3 प्रतिशत बढ़ गया है। मध्य प्रदेश में एक और चिंता की बात यहां की टेस्टिंग दर है। बीते हफ्ते राज्य में प्रति 10 लाख सिर्फ 191 टेस्ट किए गए।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 607 नए मामले आए। इससे पहले इस साल 6 जनवरी को 654 मामले आए थे। दिल्ली में पिछले 7-8 दिनों में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। यही नहीं अब संक्रमण दर भी बढ़ रहा है। एक मार्च को दिल्ली का संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत था। जो 18 मार्च को 0.76 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

उत्तराखंड: फटी जींस पर सीएम तीरथ ने मांगी मांफी

 पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस के बयान पर देश भर में मचे भूचाल से बैकफुट पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने कहा, की फटी जींस पर बोलने का मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था। बल्कि उन्होंने तो संस्कारों की बात की थी। उसकी गलत व्याख्या कर दी गई। फिर भी अगर इस बयान से किसी को कष्ट हुआ है तो वह माफी मांगते हैं।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कई अन्य नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। यह मुलाकात पदभार संभालने के बाद शिष्टाचार वार्ता बताई जा रही है। मगर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने फटी जींस के बयान पर देश भर में आए भूचाल के संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा की फटी जींस पर बोलने का मतलब उनका किसी का दिल दुखाना नहीं था। बल्कि वह तो संस्कारों की बात कर रहे थे। उन्होंने तो पाश्चात्य सभ्यता के हावी होने का विरोध किया था। वे चाहते हैं। कि भारतीय संस्कृति के दर्शन हमारे संस्कारों में हमेशा झलकते रहें। लेकिन उनके इस बयान की गलत व्याख्या कर दी गई। बावजूद अगर इस बयान से किसी को दुख पहुंचा है। तो मैं माफी मांगते हैं।

राज्य सरकार के 4 साल पूरे, पुस्तिका का विमोचन

संदीप मिश्र 
बरेली। राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर मौके पर संजय कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत यूपीसीबी के चेयरमैन तेजवीर सिंह ने की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद चेयरमैन तेजवीर सिंह, विधायकों, मेयर, मंडलायुक्त और डीएम का स्वागत हुआ।
मंच पर उपस्थित अतिथियों ने बरेली में चार साल में कराए गये कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल भी बांटी जाएंगी। सर्वप्रथम शहल विधायक डा अरुण कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि योगी सरकार में बरेली में कई ऐसे कार्य हुए हैं। जो आजादी से नहीं हुए थे। अपराधियों में खौफ बढ़ रहा है। अपराधी जान बचाने के लिए जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं। बरेली में बिजली 24 घंटे आ रही है। अब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदल रहा है। खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता आई है। शहर विधायक ने कहा कि टीचरोॆ की भर्ती में कोई भेदभाव नहीं हुआ। पूर्ववर्ती सरकारों में बिना रुपये लिए ज्वाइनिंग पत्र नहीं दिए जाते थे।

माता-पिता विहीन बच्चों को शिक्षित करेगी सरकार

 पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ऐसे बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाएगी, जिनके माता-पिता नहीं हैं। और उनका कोई संरक्षक भी नहीं है। इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। विभागीय अधिकारी ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका आवेदन विभाग में जमा कराएंगे। आवेदन जमा कराने की तिथि भी बढ़ा दी गई है। पहले 15 मार्च थी अब 22 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं।
उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद हर साल ऐसे बच्चों का पोषण करती है। जिनके माता-पिता नहीं हैं। उनका कोई संरक्षक भी नहीं है। उनकी शिक्षा-दीक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान परिषद रखती है। इसी क्रम में परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने प्रदेश के सभी 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर राजकीय विधायलयों में पड़ने वाले ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका फार्म भरकर 15 मार्च तक उपलब्ध करवाने को कहा था। लेकिन उतनी संख्या में परिणाम नहीं आ सका। लिहाजा अब आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 22 मार्च कर दिया गया है।
नैनीताल जिले के शिक्षक नेता डिकर सिंह पडियार ने बाल विकास कल्याण परिषद की इस पहल को काफी सराहा है। साथ ही इसका लाभ जरूरतमंद बच्चों को मिल सके। इसके लिए शिक्षकों से भी आगे आकर फार्म भरवाने की अपील की है।

बिशारतगंज में लगीं आग, कई खोखे जलकर राख

संदीप मिश्र 
बिशारतगंज/ बरेली। स्टेशन रोड पर गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने एक खोखे में आग लगा दी। जिसकी चपेट में आने से आसपास के कई और खोखे भी जल गए। वार्ड नंबर 10 के चमन सिद्दीकी ने बताया कि स्टेशन रोड पर उनका चूड़ी का खोखा है।जिसमें किसी ने आग लगा दी। सिद्दीकी ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर उन्होंने चूड़ियां लाकर रखी थीं। जो जलकर राख हो गईं। जिससे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

होली के त्यौहार पर हरियाणा में चलेगी ट्रेनें, बुकिंग

राणा ओबराय
चंडीगढ़। होली के त्यौहार पर रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए खास इंतजाम किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, नंगलडैम-लखनऊ और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच दोनों दिशाओं में किया जाएगा।
ट्रेनों को लेकर आरक्षण के लिए क्रिस सिस्टम अपडेट किया है। और इसकी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी उपलब्ध कराई गई है।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने बताया कि चार जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिवल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी हेल्प लाइन नंबर 139 पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
चंडीगढ़ – गोरखपुर
ट्रेन नंबर 04924 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 18 और 25 मार्च को चलेगी। चंडीगढ़ से ट्रेन रात 11.20 चलकर 12.10 बजे छावनी जंक्शन और शाम 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04923 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 19 व 26 मार्च को चलेगी।
गोरखपुर से ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे अंबाला और दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा व बस्ती दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बठिंडा – वाराणसी
ट्रेन नंबर 04998 बठिंडा रेलवे स्टेशन से 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। बठिंडा रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर रात 1 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी रेलवे स्टेशन से रात 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.50 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
बीच रास्ते ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
नंगलडैम – लखनऊ
ट्रेन नंबर 04510 नंगलडैम रेलवे स्टेशन से 22 व 29 मार्च को रवाना होगी। नंगलडैम रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होकर तड़के 2.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04509 लखनऊ रेलवे स्टेशन से 23 व 30 मार्च को चलेगी।
लखनऊ से ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना होकर सुबह 7.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 1 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा – वाराणसी
ट्रेन नंबर 04608 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार 21 से 28 मार्च तक चलेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन शाम 6.45 बजे रवाना होकर सुबह 4.20 बजे अंबाला छावनी और रात 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04609 वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार 23 से 29 मार्च तक चलेगी।
वाराणसी से ट्रेन सुबह 6.35 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे अंबाला छावनी और सुबह 9.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...