बुधवार, 17 मार्च 2021

पाकिस्तानी पीएम को विदेशी मामले में भेजा नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी तथा उसकी अपनी जांच समिति को नोटिस जारी कर 22 मार्च को उनके समक्ष पेश होने और पार्टी को विदेश से मिले चंदे के दस्तावेज छुपाने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के असंतुष्ट संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर द्वारा पार्टी के दस्तावेजों को गुप्त रखने के जांच समिति के फैसले के खिलाफ की शिकायत के बाद ये नोटिस जारी किए गए हैं। ‘जियो न्यूज’ की एक खबर के अनुसार, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इरशाद क़ैसर की अध्यक्षता में पाकिस्तान के तीन सदस्यीय चुनाव आयोग (ईसीपी) की पीठ ने शिकायत पर सुनवाई की और नोटिस जारी किए।खबर के अनुसार, बाबर के वकील अहमद हसन शाह ने पीटीआई के खातों को गुप्त रखने के जांच समिति के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने दस्तावेज हासिल करने के लिए सूचना के अधिकार का इस्तेमाल किया है। इस कानून के तहत याचिकाकर्ता को दस्तावेज हासिल करने का अधिकार है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि दस्तावेजों को गुप्त रखते हुए, ईसीपी की जांच समिति, जांच की शर्तों का उल्लंघन कर रही है, जिसके तहत दोनों पक्षों की उपस्थिति में जांच करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि समिति का गोपनीयता का आदेश गैरकानूनी है। इसके बाद, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए याचिकाकर्ता बाबर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान को डर है कि बैंक की गोपीनय जानकारी सार्वजनिक होने पर, पीटीआई के खाते में अवैध रूप से आए अरबों रुपये का खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि बाबर ने पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर खान के साथ मतभेद पैदा होने पर 2014 में ईसीपी के समक्ष विदेशी चंदे से जुड़ा मामला दर्ज कराया था।

इजरायल ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर किया हमला

जेरुसलम। इजरायल की वायु सेना ने गोलन पहाड़ियों से सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मिसाइल हमला किया है। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि गोलन पहाड़ियों से स्थानीय समयानुसार 10:35 बजे यह हमला किया गया। सीरिया की वायु रक्षा प्रणालियों ने इजरायल की अधिकांश मिसाइलों को विफल कर दिया।सना की मंगलवार देर शाम रिपोर्ट के अनुसार देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने दमिश्क के दक्षिणी बाहरी इलाके में हमले को विफल कर दिया है। सीरिया की राजधानी के मध्य कम से कम चार धमाके सुने गए। इजरायली सेना ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बाराबंकी: किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट

 रमन चौधरी 

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में बुधवार को खेत में सिंचाई के विवाद में एक बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया, कि मानपुर डेहुवा गांव निवासी किसान महादेव सुबह ट्यूबवेल से अपने खेत में पानी लगा रहा था।जिसका विरोध शत्रुघ्न (70) ने किया तो कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते शत्रुघ्न को अकेला पाकर महादेव ने अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में शत्रुघ्न ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे शिवम सैनी का कहना है कि कुछ लोग खेत में पानी लगाए हुए थे तो शत्रुघ्न के मना करने पर महादेव और उनके साथी पकड़ कर ले आए और उनको पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

एक्ट्रेस सलमान जाचं करेंगे ‘बंटी-बबली 2’ का ट्रेलर

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 का ट्रेलर लांच कर सकते हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुवेर्दी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल है।बंटी और बबली में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। बंटी और बबली 2 फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। चर्चा है कि बंटी और बबली 2 का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो सकता है। कहा जा रहा है कि यशराज की टीम प्लान कर रही है कि फिल्म के ट्रेलर लाइव लॉन्च को सलमान खान से करवाया जाए।

बंदूकधारियों ने वाहनों पर की गोलीबारी, 58 की मौत

एबूजा। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के तील्लाबेरी क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने यात्रियों से भरे चार वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई। नाइजीरिया की सरकार ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। यह हमला सोमवार को हुआ था। नाइजीरिया की सरकार ने वक्तव्य में कहा कि हमलावरों ने लोगों पर उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जब वे बनीबंगोउ के साप्ताहिक बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हमले में 58 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया है। नाइजीरिया सरकार ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

एसबीआई बैंक पर गिरी आरबीआई की गाज, जुर्माना

 मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कमीशन के रूप में कर्मचारियों को पारितोषिक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जारी दिशानिर्देश समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार जुर्माना बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर है।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम ने जताई चिंता

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर बुधवार को चिंता जताई और इसे फिर से फैलने से रोकने के लिए तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया।कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और देश भर में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण को सिलसिले में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने कहा, कि महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। जबकि, देश के 70 जिलों में सकारात्मक मामलों की दरों में 150 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ”यदि हम इसे यहीं नियंत्रित नहीं कर सके तो इसके राष्ट्रव्यवापी फैलाव की स्थिति आ सकती है।” इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ भारत की अब तक की लड़ाई में जो आत्मविश्वास पैदा हुआ है। उसे लापरवाही से कमजोर नहीं पड़ने देना है। प्रधानमंत्री ने वायरस का फैलाव रोकने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जांच का दायरा बढ़ाने, बचाव के उपायों को लागू करने और टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं इसका भी ध्यान रखना है। साथ ही समस्या के समाधान का रास्ता भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ”जांच, पता लगाना और उपचार करने” के सिद्धांत का अब गंभीरता से पालन करना होगा। प्रधानमंत्री ने 70 प्रतिशत से अधिक आरटी पीसीआर जांच किए जाने की वकालत करते कहा, कि केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य एंटीजन जांच पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर टीकों की बर्बादी का मुद्दा भी उठाया और अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जाने को कहा। उन्होंने कहा, कि भारत ने कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला किया है और इस मामले में आज विश्व के देश भारत की नजीर देते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है। जबकि, इससे होने वाली मौतों की दर विश्व में सबसे कम है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...