बुधवार, 17 मार्च 2021
पाकिस्तानी पीएम को विदेशी मामले में भेजा नोटिस
इजरायल ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर किया हमला
बाराबंकी: किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट
रमन चौधरी
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में बुधवार को खेत में सिंचाई के विवाद में एक बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया, कि मानपुर डेहुवा गांव निवासी किसान महादेव सुबह ट्यूबवेल से अपने खेत में पानी लगा रहा था।जिसका विरोध शत्रुघ्न (70) ने किया तो कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते शत्रुघ्न को अकेला पाकर महादेव ने अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में शत्रुघ्न ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे शिवम सैनी का कहना है कि कुछ लोग खेत में पानी लगाए हुए थे तो शत्रुघ्न के मना करने पर महादेव और उनके साथी पकड़ कर ले आए और उनको पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
एक्ट्रेस सलमान जाचं करेंगे ‘बंटी-बबली 2’ का ट्रेलर
बंदूकधारियों ने वाहनों पर की गोलीबारी, 58 की मौत
एसबीआई बैंक पर गिरी आरबीआई की गाज, जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम ने जताई चिंता
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर बुधवार को चिंता जताई और इसे फिर से फैलने से रोकने के लिए तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया।कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और देश भर में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण को सिलसिले में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने कहा, कि महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। जबकि, देश के 70 जिलों में सकारात्मक मामलों की दरों में 150 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ”यदि हम इसे यहीं नियंत्रित नहीं कर सके तो इसके राष्ट्रव्यवापी फैलाव की स्थिति आ सकती है।” इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ भारत की अब तक की लड़ाई में जो आत्मविश्वास पैदा हुआ है। उसे लापरवाही से कमजोर नहीं पड़ने देना है। प्रधानमंत्री ने वायरस का फैलाव रोकने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जांच का दायरा बढ़ाने, बचाव के उपायों को लागू करने और टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं इसका भी ध्यान रखना है। साथ ही समस्या के समाधान का रास्ता भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ”जांच, पता लगाना और उपचार करने” के सिद्धांत का अब गंभीरता से पालन करना होगा। प्रधानमंत्री ने 70 प्रतिशत से अधिक आरटी पीसीआर जांच किए जाने की वकालत करते कहा, कि केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य एंटीजन जांच पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर टीकों की बर्बादी का मुद्दा भी उठाया और अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जाने को कहा। उन्होंने कहा, कि भारत ने कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला किया है और इस मामले में आज विश्व के देश भारत की नजीर देते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है। जबकि, इससे होने वाली मौतों की दर विश्व में सबसे कम है।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...