बुधवार, 17 मार्च 2021
विद्यालय में छात्रों ने लगाईं झाड़ू, वीडियों हुआ वायरल
हापुड़: पुलिस ने 1 वाहन चोर को गिरफ्तार किया
नेपाल की सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल में बढ़ा टकराव
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी धड़े की बुधवार को शुरू हो रही राष्ट्रीय सभा में भाग लेने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जिसके बाद सत्तारूढ़ सीपीएम-यूएमएल टूटने के कगार पर नजर आ रही है। ‘द हिमालयन टाइम्स’ ने बताया कि माधव कुमार नेपाल और झाला नाथ खनाल के नेतृत्व वाले कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूएमएल में ओली के प्रतिद्वंद्वी धड़े ने दो दिवसीय राष्ट्रीय काडर सभा आयोजित की है। जिसमें पार्टी की सभी शाखाओं के करीब 2,000 नेता और काडर के भाग लेने की संभावना है।
कोरोना: देश में संक्रमितों की संख्या-1,14,38,734
गाजियाबाद डीएम ने लागू की धारा-144, संक्रमण
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद में एक बार फिर से धारा-144 लागू कर दी है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल्स में बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कोविड 19 के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल या सिनेमाघरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सार्वजनिक स्थलों और दुकानदारों को अपने पास ग्राहकों के लिए हैंड सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करनी होगी। सिनेमा हाल और मैरिज हाल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था करनी होगी। सभी सिनेमा हाल और थिएटरों को दो शो के मध्यांतर एक साथ करने की अनुमति नहीं होगी। सभी दुकानदारों को फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य होगा। फेस मास्क के बिना किसी भी खरीदार को सामान बेचना प्रतिबंदित रहेगा। इसके साथ ही सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। सड़क के चौराहों पर कोई मूर्ति, ताजिया आदि रखने की अनुमति नहीं होगी।
भाजपा ने मुझे घायल किया ताकि प्रचार ना कर सकूं
गोपीबल्लवपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में प्रचार अभियान के दौरान खुद के घायल होने को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें घर के अंदर रखना चाहती थी। झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया, कि पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उन पर शारीरिक हमला किया करती थी और अब भाजपा भी वही कर रही है। बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”वे (भाजपा) मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे ताकि मैं चुनाव के दौरान बाहर न जा सकूं। उन्होंने मेरा पैर घायल कर दिया।” उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, ”वे मेरी आवाज को नहीं दबा सकते, हम भाजपा को हरा देंगे।”
चीन के साथ भारत के संबंध जटिल बनें हैं: सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ उसके संबंध जटिल हैं और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि उनके संबंधों की भावी दिशा एक दूसरे की संवेदनाओं, सरोकारों और आकांक्षाओं के सम्मान पर आधारित होनी चाहिए। लोकसभा में अजय मिश्र टेनी के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह बात कही। मुरलीधरन ने कहा कि जहां तक सीमा विवाद का प्रश्न है। दोनों पक्षों का मानना है, कि इस विषय पर अंतिम समाधान होने तक द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और अमन बनाये रखना अनिवार्य आधार है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने मतभेदों को दूर करने के लिये किसी भी मुद्दे पर मतभेदों को विवाद नहीं बनने देने पर भी सहमति व्यक्त की।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...