मंगलवार, 16 मार्च 2021

अस्पताल में जल्द हो बर्न यूनिट की स्थापना: मांग

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने मांग की है, कि गाज़ियाबाद जिला अस्पताल में जल्द-से-जल्द बर्न यूनिट की स्थापना की जाए। रामलीला मैदान घंटाघर स्थित जानकी भवन में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के व्यापारिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मांग की, है कि नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स और दुकानों के किराए में प्रस्तावित वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मेरठ मण्डल के महामंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा है, कि यदि हमें लॉकडाउन से बचना है तो बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने सभी साथी व्यापारियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा लें। सम्मेलन में गाज़ियाबाद में बढ़ती हुई व्यापारियों की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए जनपद को पाँच भागों में विभाजित कर संगठन को मजबूत करने पर निर्णय लिया गया। व्यापारी अब पुराना गाज़ियाबाद, नया गाज़ियाबाद, विजय नगर, ट्रांस हिंडन और साहिबाबाद में संगठन के विस्तार के लिए काम करेंगे। संगठन के विस्तार के लिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से समाजसेवी व दो बार पार्षद रहे मुनेन्द्र आर्य को पुराना गाज़ियाबाद क्षेत्र का अध्यक्ष बना कर उनसे अपनी कमेटी बनाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार साहिबाबाद के मजबूत व्यापारी नेता प्रवीण भाटी को साहिबाबाद क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गई है।

इंदिरापुरम: फ्लिपकार्ट के 7 डिलिवरी मैन गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो मोबाइल फोन के डिब्बे में साबुन रख कर डिलीवरी करता था। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सात आरोपी ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में काम करते हैं। वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक डिलीवरी के दौरान वे मोबाइल फोन के डिब्बों से मोबाइल निकाल लेते थे। डिब्बे में मोबाइल फोन के वजन जितना ही साबुन रख देते थे। इस तरह करीब 50 शिकायतें पुलिस को मिली थीं। वेयरहाउस की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन और साबुन बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए अपराधी कंपनी द्वारा जाली बिल अपने पास रखकर लोगों को फर्जी बिलों के माध्यम से मोबाइल बेचते थे। पुलिस को अब तक दर्जनों मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिली है। पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है, कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं ?

गाजियाबाद: एसडीएम ने फर्जी डॉक्टर किया अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी ने लोनी में एक ऐसे क्लीनिक को सील कर दिया। जो फर्जी कागजातों के आधार पर चल रहा था। उप जिलाधिकारी ने बताया, कि सूचना मिलते ही तत्काल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक टीम का गठन किया और राज क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर एक अपंजीकृत महिला डॉक्टर सीमा द्वारा एक महिला को एमटीपी करवाते हुए पकड़ा गया। महिला के शैक्षणिक प्रपत्र मांगे जाने पर उन्होंने डीपीटी के कागजात दिखाए। दोनों अधिकारी द्वारा मौके पर पुलिस बुला कर उक्त फर्जी महिला चिकित्सक को गिरफ्तार करा दिया गया है और क्लिनिक को सील कर दिया गया है। इस मामले में डॉ सुनील कुमार त्यागी द्वारा लोनी थाना में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। टीम में आलोक, उमेश गुप्ता (विधिक सलाहकार) लाखन सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रकरण की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है।

कौशाम्बी: ओवरब्रिज का डीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को सिराथू में बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे नाली के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिन के अन्दर नाली के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने नाली में पड़ने वाले विद्युत पोलो को अन्यत्र शिफ्टिंग कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया है। साथ ही साथ पानी सप्लाई की पाइप लाइन के कार्य में सिथिलता बरतते हुए पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिराथू को दिया है। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को बिना किसी हीला हवाली और मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर, उत्तम अधिशासी अभियंता सेतु निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सन्तलाल मौर्य 

भाजपा प्रदेश संगठन का विस्तार 6 अप्रैल से होगा

राणा ओबराय  
चंडीगढ। निजी सूत्रों के अनुसार लंबे समय से लंबित चल रहे हरियाणा भाजपा प्रदेश संगठन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सूत्रों की माने तो 6 अप्रैल से पहले-पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संगठन विस्तार की घोषणा कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 3 नए महासचिव और एक संगठन सचिव बनाया जाना है। तीनों महासचिव के नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। यदि सूत्रों पर विश्वास करें तो इस बार 3 महासचिव में से दो महासचिव की छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है और एक महासचिव को पुनः जीवनदान दिया जा सकता है। इसी के साथ प्रदेश में 8 नए सचिव भी बनाए जाएंगे। निजी सुत्रो के अनुसार सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। सूत्रों की माने तो लगभग सभी पदों पर नेताओं के नाम फाइनल हो चुके हैं और यदि किसी के नाम पर कुछ प्रश्न चिन्ह है तो वह भी 6 अप्रैल तक साफ हो जाएगा। संगठन विस्तार का कार्य पूरा होने के साथ साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पूरे प्रदेश के का दौरा करेंगे और भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं में जो उदासीनता है। उसको प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ दूर करने का प्रयास करेंगे।

हापुड़ः शातिर लूटेरा, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस और जनपदीय टीम- बी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना बाबूगढ़ और बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत घटी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लूटेरे पप्पू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से बुलंदशहर से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा एक जिंदादो खोखा कारतूस 315 बोर पुलिस ने किए बरामद पुलिस की पूछताछ में पप्पू ने बताया, कि उसने पिछले एक माह में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा सहित कई जिलों के लोगों को अपना निशाना बना चुका है। वहीं शातिर अपराधी के विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।

होली पर यूपी के 20 जिलों में आरएएफ होगी तैनात

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर-प्रदेश के कम से कम उन 20 जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात करने का फैसला किया है। जिनकी पहचान आगामी होली त्योहार के मद्देनजर 'अतिसंवेदनशील' के रूप में की गई है। अतिसंवेदनशील श्रेणी के जिलों में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बुलंदशहर, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, श्रावस्ती, वाराणसी और संभल शामिल हैं।
एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा रहा है कि होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए। त्योहार की पूर्व संध्या पर 'होलिका दहन' के लिए राज्य भर में 1.4 लाख जगह हैं। पिछले साल, इस अवधि के दौरान 19 छोटी मोटी घटनाएं दर्ज हुई थी।"

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...