सोमवार, 15 मार्च 2021

पंचायत: सीटों पर आरक्षण लेकर एचसी का फैसला

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की सीटों पर आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना आदेश के दिया है। हाईकोर्ट ने वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि वह वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। इस पर न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया। बता दें, कि हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण की फाइनल सूची जारी करने पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर अजय कुमार की जनहित याचिका हाईकोर्ट दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी और न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने आरक्षण की फाइनल सूची जारी करने पर रोक लगाई थी और आरक्षण की प्रक्रिया पर सरकार और राज्य चुनाव आयोग से जवाब मांगा था।

देवरिया: 300 लीटर कच्ची शराब के साथ 17 अरेस्ट

हरिओम उपाध्याय    
देवरिया। कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान में जनपद पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपद की पुलिस को संभावित स्थानों पर दबिश देने के लिए निर्देश दिए। इस अभियान में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी और वहां से लगभग 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही 700 कुंतल लहन एवं दो भट्ठी को नष्ट करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख उन्हें जेल भेज दिया गया।

बरेली: सीओ-इंस्पेक्टर के खिलाफ हमले की रिपोर्ट

संदीप मिश्र   
बरेली। सीओ अशोक कुमार और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र के खिलाफ थाना कैंट में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर दरोगा संजय सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। संजय सिंह ने सीओ और इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है। सीओ अशोक कुमार वर्तमान में कानपुर में तैनात हैं। जबकि, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार बरेली के सीबीगंज थाना प्रभारी हैं। बता दें, कि लॉकडाउन के दौरान युगवीणा में बर्थडे पार्टी में दरोगा संजय सिंह गोली लगने से घायल हुए थे।

चाइनीज फैक्ट्री में आग के बाद फायरिंग, 70 मरे

नाएप्यीडॉ। म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद से ही हालात बेकाबू बो गए हैं। रविवार को यंगून इलाके में प्रदर्शनकारियों के द्वारा एक चाइनीज फैक्ट्री को आग लगा दी गई। जिसके बाद म्यांमार की सेना ने खुलेआम गोलियां बरसाईं। इस गोलीकांड में 51 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। बीते 6 हफ्ते से जारी प्रदर्शन का ये अबतक का सबसे खतरनाक एक्शन रहा। यंगून की गोलीबारी में 51 लोगों की जान गई, तो उससे अलग-अलग शहरों में भी 12 लोग रविवार को ही अपनी जान गंवा बैठे। म्यांमार के एक संगठन के मुताबिक, अभी तक के प्रदर्शन में मारे गए लोगों की संख्या 125 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

दिल्ली, केरल-कर्नाटक में एनआईए ने मारा छापा

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। एनआईए ने दिल्ली, केरल और कर्नाटक सहित देश में 10 जगहों पर सोमवार को छापे मारे। इस्लामिक स्टेट यानी आइएस से जुड़े व्यक्तियों को खोजने के लिए ये कार्यवाई की गई। 48 घंटे पहले एक केस दर्ज किया। जिसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी हुई।खुफिया एजेंसियों ने कुछ समय से 6 से 7 लोगों के ग्रुप पर नजर रखा था। इसी के बाद मामला दर्ज किया गया। सूत्रों ने कहा कि एनआईए द्वारा जारी छापे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान मुस्लिम युवाओं को सीधे तौर पर निशाना बना रहा है और उन्हें भर्ती कर रहा है। उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहा है और स्थानीय हमलों की योजना बनाने के लिए उकसा रहा है।

अभिनेता अमिताभ की आंख की दूसरी बार सर्जरी

मनोज सिंह ठाकुर     

मुंबई। बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन ने बीते महीने अपनी आख की सर्जरी करायी थी। अब उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया है कि दूसरी आंख की भी सर्जरी हो गई है। दरअसल, अमिताभ के फैंस में थोड़ी खलबली मच उठी थी कि वो किस प्रकार की सर्जरी करा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर सर्जरी के बारे में बताते हुए कहा कि, " दूसरी आंख की भी सर्जरी पूरी हो गई है और अब मैं रिकवर हो रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा कि, "सब ठीक है।" उन्होंने इस दौर को लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस बताया है।

16वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहें

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। तेल की वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीदों से दाम में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते एक पखवाड़े में कच्चे तेल के दाम में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को 16वें दिन कोई बदलाव नहीं किया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 69.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।जबकि, इससे पहले कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70.02 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...