शुक्रवार, 12 मार्च 2021

उम्मीदवार और वार्ड-19 से सत्येंद्र को मनोनीत किया

मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन से, मनोज कुमार ग्राम डिमोली से, ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार और वार्ड-19 से सत्येंद्र गौतम को मनोनीत किया। बहुजन मुक्ति पार्टी नेत्री स्तरीय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए ग्राम डिमौली के लिए मनोज कुमार और सत्येंद्र गौतम को वार्ड-19 जिला पंचायत सदस्य के पद के उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा, कि आने वाले वक्त में समाज को बहुत ध्यान पूर्वक सदस्य चुनना है और प्रधान पद के लिए भी बहुत गौर देनी है। आज शुक्रवार को भारतीय पंचायतों में न्यायालय में गलत प्रवृत्ति के लोग आने से देश का नुकसान हो रहा है। इसलिए समस्त जनता से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आदि गोदरेज ने आह्वान किया कि वह भव्य के बोतल के दारु के लालच में आकर अपनी वोटों का सत्यानाश ना करें बल्कि कामयाब व्यक्ति और कामयाब संविधान बचाने वाली पार्टी और बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान पर लगातार जिम्मेवारी से कार्यरत पार्टी के उम्मीदवारों को ही चुने। जिससे ग्राम ब्लॉक और देश की उन्नति में सहयोग हो सके बैठक में दीन मोहम्मद चौधरी हमीद अंसारी, सत्येंद्र कुमार गौतम, मनोज कुमार, रफीक सैफी, सकुंतला देवी जाटव, मूलचंद सैनी, सत्येंद्र कश्यप, नईम कुरैशी, कसा अकरम इदरीसी, चौधरी कारी, मोहम्मद इरफान, शेर मोहम्मद, रंगरेज बब्बू अलवी, मेहरवान सैफी, हरिकिशन प्रजापति आदि मौके पर रहे और शुभकामनाएं दी।

हरियाणा: सीएम खट्टर ने पेश किया 'डिजिटल बजट'

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2021-22 का डिजिटल बजट पेश कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने गणेश वंदना से बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया। उन्होंने सबसे पहले दांडी मार्च की बात की। सीएम ने कहा, कि कोविड की चुनौतियों के बीच वर्ष 2021 22 का बजट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम कोरोना से लड़ पाए हैं। उन्होंने कहा, कि हरियाणा में कोरोना राहत कोष का गठन किया गया है। मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के बावजूद हमने 30 हजार करोड़ रुपये ही कर्ज लिया। हम 40661 करोड़ रुपये तक कर्ज ले सकते थे। हरियाणा सरकार ने 1,55,645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। नई रणनीति के तहत विकास होगा। बीते वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक बजट प्रस्ताव पेश किया गया है। फ्रेमवर्क रिजर्व फंड बनेगा। इससे पहले उन्होंने बजट की कापी साइन की और मुस्कुराते हुए कहा कि सब अच्छा होगा। खट्टर सरकार की अब तक की बजट।बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब 2500 रुपए मिलेगी पेंशन- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि का एलान। प्रदूषण मुक्त खेती की प्राथमिकता है। तीन साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा। किसान मित्र नई योजना शुरू होगी। 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा। नव वर्ष में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू होगा। एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान कर उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने को कदम उठाए जाएंगे। 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.83 फीसदी अनुमानित है।- मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा। सीएम ने कहा कि उम्मीद है। तब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला कोई परिवार नहीं बचेगा। सरकार एससी वर्ग को कानूनी मामलों की पैरवी के लिए राशि दोगुनी कर दी गई है। अब सरकार इसके लिए 22 हजार रुपये देगी। नई शिक्षा नीति के तहत 21962 आंगनबाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी। 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू होंगे। दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। हरियाणा में सर्वसमावेशी बीमा योजना शुरू होगी। बीमा योजना के लिए 2021-22 में 10798 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में एसवाईएल के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। 100 क्यूसेक की क्षमता से मेवात फीडर नहर का निर्माण किया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य के लिए हर खेत स्वस्थ खेत विशेष अभियान चलाया जाएगा। हरियाणा में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 दंत चिकित्सकों के पद सृजित होंगे। हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। कैथल जिले के कस्बे राजौंद ओर हिसार के सिसाय में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व अन्य डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार होगा। हर जिला अस्पताल में आईसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे।

यूपी: पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर लग सकती हैं रोक

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। साथ ही आवंटन की कार्रवाई को भी रोक दिया गया है। कोर्ट ने 15 मार्च तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है और अब मामले की अगली सुनवाई 15 को ही होगी। इस संबंध में सरकार सोमवार को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी। गौरतलब है, कि अजय कुमार नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी।

अजय की याचिका में आरक्षण की नियमावली पर सवाल उठाया गया है। गौरतलब है, कि 11 फरवरी को सरकार की ओर से आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी किया गया था, जिसको चुनौती दी गई है। साथ ही आरक्षण 2015 में हुए चुनावों के आधार पर करने की मांग की गई थी। उल्लेखनीय है, कि मामले की सुनवाई जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ ने की।

गाज़ियाबाद: हॉस्टल में मिले कोरोना के 14 नए मरीज

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र परिसर एवं हास्टल में बृहस्पतिवार को 14 नए संक्रमित मिलने पर फिलहाल 24 मार्च तक के लिए हास्टल और आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें 25 संक्रमित समेत 64 छात्र रह रहे हैं। एक संक्रमित को हालत खराब होने पर कोविड एल-3 संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिसर में लगातार कोरोना के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार को 120 और बुधवार को लिए गए 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर 14 की रिपोर्ट संक्रमित की आई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने करीब 165 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक 365 की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी का पूरा परिसर 24 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में आठ मार्च के बाद से रोज संक्रमित मिल रहे हैं।

किसानों के गेहूं का एमएसपी मिलना चाहिए, मांग की

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में किसानों के गेहूं बिक्री हेतु क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर विकास भवन का घेराव किया और नारेबाजी कर जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में पार्टी नेता अजय सोनी ने मांग किया है, कि उदहिन बुजुर्ग एवं नारा चौराहा के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्रीय किसानों को गेहूं बिक्री करने में कोई दिक्कत न हो। ज्ञापन स्वीकार करते हुए जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर ने इस मांग पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते, पार्टी नेता अजय सोनी ने जिला विपणन अधिकारी अंशुमली शंकर को बताया कि उदहिन चौराहा और नारा चौराहा के आसपास करीब 50 गांवों के बीच किसानों को अपनी उपज की बिक्री के लिए कोई सरकारी क्रय केंद्र नहीं है।जिसके कारण किसानों को कम दाम पर व्यापारियों को अपना अनाज बेंचना पड़ता है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, कि अगर उदहिन बाजार एवं नारा बाजार के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खुल जाए तो निश्चित ही किसानों को लाभ मिलेगा और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होगी। इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि किसानों के हित में जिला प्रशासन और विपणन विभाग को तत्काल दोनों स्थानों पर गेहूं क्रय केंद्र खोलना चाहिए। ताकि, किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके उन्हें व्यापारियों के हाथों नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि करीब 50 गांवो के बीच कोई क्रय केंद्र न होने के कारण किसानों को अनाज बिक्री में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और मजबूरन व्यापारियों को अनाज बिक्री करना पड़ता है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग के अधिकारियों ने इस मांग पर विचार नहीं किया तो सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, वेद प्रकाश यादव, राजवंत सिंह, अली रजा, रामबाबू गौतम, राम सूचित पाल, राजू लोधी, पृथ्वी लाल लोधी समेत कई लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

हापुड़: चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी 
हापुड़। कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिलीं। जनपद की थाना देहात पुलिस ने अपराध की रोकथाम हेतु वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में एक ₹25000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार जनपद की थाना देहात पुलिस को सफलता मिलीं।

बरेली: 6 नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह

संदीप मिश्र   
बरेली। भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया और समस्त महानगर टीम ने सभी को बधाई दी है।
बरेली भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया और समस्त महानगर टीम ने सभी को बधाई दी है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...