शुक्रवार, 12 मार्च 2021
उम्मीदवार और वार्ड-19 से सत्येंद्र को मनोनीत किया
हरियाणा: सीएम खट्टर ने पेश किया 'डिजिटल बजट'
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2021-22 का डिजिटल बजट पेश कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने गणेश वंदना से बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया। उन्होंने सबसे पहले दांडी मार्च की बात की। सीएम ने कहा, कि कोविड की चुनौतियों के बीच वर्ष 2021 22 का बजट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही हम कोरोना से लड़ पाए हैं। उन्होंने कहा, कि हरियाणा में कोरोना राहत कोष का गठन किया गया है। मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के बावजूद हमने 30 हजार करोड़ रुपये ही कर्ज लिया। हम 40661 करोड़ रुपये तक कर्ज ले सकते थे। हरियाणा सरकार ने 1,55,645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। नई रणनीति के तहत विकास होगा। बीते वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक बजट प्रस्ताव पेश किया गया है। फ्रेमवर्क रिजर्व फंड बनेगा। इससे पहले उन्होंने बजट की कापी साइन की और मुस्कुराते हुए कहा कि सब अच्छा होगा। खट्टर सरकार की अब तक की बजट।बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब 2500 रुपए मिलेगी पेंशन- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि का एलान। प्रदूषण मुक्त खेती की प्राथमिकता है। तीन साल में एक लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा। किसान मित्र नई योजना शुरू होगी। 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे। 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा। नव वर्ष में 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू होगा। एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान कर उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने को कदम उठाए जाएंगे। 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.83 फीसदी अनुमानित है।- मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा। सीएम ने कहा कि उम्मीद है। तब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला कोई परिवार नहीं बचेगा। सरकार एससी वर्ग को कानूनी मामलों की पैरवी के लिए राशि दोगुनी कर दी गई है। अब सरकार इसके लिए 22 हजार रुपये देगी। नई शिक्षा नीति के तहत 21962 आंगनबाड़ी में सरकार स्कूल से पूर्व शिक्षा देगी। 1135 प्ले स्कूल मार्च 2021 से शुरू होंगे। दूसरे चरण में 2865 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। हरियाणा में सर्वसमावेशी बीमा योजना शुरू होगी। बीमा योजना के लिए 2021-22 में 10798 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में एसवाईएल के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। 100 क्यूसेक की क्षमता से मेवात फीडर नहर का निर्माण किया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य के लिए हर खेत स्वस्थ खेत विशेष अभियान चलाया जाएगा। हरियाणा में 350 चिकित्सा अधिकारियों और 60 दंत चिकित्सकों के पद सृजित होंगे। हर सिविल अस्पताल में 200 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। कैथल जिले के कस्बे राजौंद ओर हिसार के सिसाय में एसटीपी स्थापित किए जाएंगे। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व अन्य डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार होगा। हर जिला अस्पताल में आईसीयू व प्राइवेट रूम स्थापित होंगे।
यूपी: पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर लग सकती हैं रोक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। साथ ही आवंटन की कार्रवाई को भी रोक दिया गया है। कोर्ट ने 15 मार्च तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है और अब मामले की अगली सुनवाई 15 को ही होगी। इस संबंध में सरकार सोमवार को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी। गौरतलब है, कि अजय कुमार नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी।
अजय की याचिका में आरक्षण की नियमावली पर सवाल उठाया गया है। गौरतलब है, कि 11 फरवरी को सरकार की ओर से आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी किया गया था, जिसको चुनौती दी गई है। साथ ही आरक्षण 2015 में हुए चुनावों के आधार पर करने की मांग की गई थी। उल्लेखनीय है, कि मामले की सुनवाई जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ ने की।
गाज़ियाबाद: हॉस्टल में मिले कोरोना के 14 नए मरीज
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र परिसर एवं हास्टल में बृहस्पतिवार को 14 नए संक्रमित मिलने पर फिलहाल 24 मार्च तक के लिए हास्टल और आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें 25 संक्रमित समेत 64 छात्र रह रहे हैं। एक संक्रमित को हालत खराब होने पर कोविड एल-3 संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिसर में लगातार कोरोना के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार को 120 और बुधवार को लिए गए 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर 14 की रिपोर्ट संक्रमित की आई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने करीब 165 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक 365 की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी का पूरा परिसर 24 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में आठ मार्च के बाद से रोज संक्रमित मिल रहे हैं।
किसानों के गेहूं का एमएसपी मिलना चाहिए, मांग की
हापुड़: चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त को किया अरेस्ट
बरेली: 6 नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...