शुक्रवार, 12 मार्च 2021

विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां समारोह संपन्न हुआ

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। कुलाधिपति ने उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा समाज व राष्ट्र के प्रति उनके उत्तरदायित्व को स्मरण कराया।उन्होंने उपाधि धारकों को कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने का व्रत लेने तथा राष्ट्र के विकास एवं उन्नयन के प्रति दृढ़ संकल्प कराया और कहा कि जब आप दुनिया की वास्तविकताओं का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, ऐसे समय में मानव मूल्य व आदर्शों का ध्यान रखते हुए सदैव विवेकपूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।

पंजाब: पॉजिटिव हुए वित्तमंत्री, क्वारंटाइन रहेंगे

राणा ओबरॉय  

चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी ख़ुद मनप्रीत बादल की तरफ से अपने फेसबुक पेज पर शेयर की गई है। मनप्रीत बादल ने लिखा, कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और आने वाले दिनों में वह क्वारंटाइन में रहेंगे।

मनप्रीत बादल ने बताया कि उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले भी कोरोना टैस्ट करवाया था, जो की नेगेटिव आया था। इसके बाद बजट सत्र ख़त्म होने बाद में भी उन्होंने कोरोना टैस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।मनप्रीत बादल ने उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को आगाह करते उन्हें कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा है जिससे उनको और उनके परिवारों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए।

दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने गई युवती, दिया जन्म

इंदौर। मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची युवती ने थाने में ही बच्ची को जन्म दे दिया। मामला छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाने का है।

थाने पहुंची युवती ने बताया कि गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। इस दौराप वह जब गर्भवती हो गई तो उसने युवक से शादी करने को कहा, मगर उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। वह आपबीती बता रही थी कि इतने में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह देख थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शीतल वाघमेरे ने उसे संभाला और डिलीवरी कराई। युवती और उसकी नवजात बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। फिर भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश के 6 राज्यों में बढ़ा कोरोना का खतरा, संक्रमण

नई दिल्ली। पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के ज्यादा मामले आने से फिर से खतरा बढ़ गया है और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन 6 राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 मामले आए। वर्ष 2021 में एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 25 दिसम्बर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले महाराष्ट्र से है। यह देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत है। इसके बाद केरल में 2,475 और पंजाब में 1,393 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 54 लोगों की मौत हुई। इसके बाद पंजाब में 17 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई। उधर, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नागपुर में पूर्ण लॉकडाऊन लगाया गया है। शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन रहेगा। कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी पर चिंता प्रकट करते हुए वीरवार को केंद्र ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया। दिल्ली और आसपास के इलाके के लिए आगाह करते हुए पॉल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़ रही है और यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद का भी है। इसी बीच, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 120 और बढ़कर 2,000 के पार पहुंच गए।

यूपी: सीएम योगी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

हरिओम उपाध्याय  
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं औऱ समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही साथ अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर संजीदा रहने की नसीहत भी दी। योगी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा करने में अधिकारी लापरवाही न बरतें।इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह गुरु गोरखनाथ औऱ ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आराधना की। मन्दिर परिसर का भ्रमण करने के बाद वह गोशाला गए और गायों के बीच आधा घण्टा गुजारा। करीब आठ बजे वह हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में फरियादी तड़के से उनका इंतजार कर रहे थे।

मुख्यमंत्री हर फरियादी के पास गए और उनकी समस्या सुनी। फरियादियों ने अपनी समस्या का जो पत्र उन्हें दिया मुख्यमंत्री उसे तत्काल अधिकारियों को यह कहकर देते गए कि समस्या समाधान में किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी राव, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

केदारनाथ में मनाया गया 'महाशिवरात्रि' का पर्व

राहुल सिंह दरम्वाल

देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के धाम से सुंदर तस्वीरें सामने आई है। क्या धाम में भी शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, केदारनाथ धाम के कपाट बंद है लेकिन उसके बावजूद भी शिव की आराधना और बाबा पर भक्तों की अटूट श्रद्धा पर बाबा केदार के धाम पर भी शिवरात्रि का पर्व मनाया गया।केदानाथ धाम में रह रहे साधु-संतों ने मंदिर के आगे बर्फ से एक विशाल शिवलिंग की स्थापना की और अनेक प्रकार के तिलकों से लिंग को सजाया गया। जिसके बाद साधु-संतों और अन्य मजदूरों ने लिंग की आरती उतारक पूजा-अर्चना की। दरअसल, शीतकाल में इन दिनों केदारनाथ के कपाट बंद हैं। शिवरात्रि के दिन आज ही केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली गई। इधर, बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल में केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली जा रही थी तो वहीं केदारनाथ में रहे साधु-संतों ने बर्फ से विशाल शिव लिंग की स्थापना की और शिवरात्रि पर बाबा केदार की पूजा की। पहली बार धाम में शिवरात्रि का पर्व इस तरह से मनाया गया है। कुछ दिन पहले ही धाम में तीन फीट तक बर्फ गिरी थी। बाबा के भक्तों ने भारी ठंड के बीच बर्फ से एक विशाल शिव लिंग बना दिया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...