शुक्रवार, 12 मार्च 2021

केदारनाथ में मनाया गया 'महाशिवरात्रि' का पर्व

राहुल सिंह दरम्वाल

देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के धाम से सुंदर तस्वीरें सामने आई है। क्या धाम में भी शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, केदारनाथ धाम के कपाट बंद है लेकिन उसके बावजूद भी शिव की आराधना और बाबा पर भक्तों की अटूट श्रद्धा पर बाबा केदार के धाम पर भी शिवरात्रि का पर्व मनाया गया।केदानाथ धाम में रह रहे साधु-संतों ने मंदिर के आगे बर्फ से एक विशाल शिवलिंग की स्थापना की और अनेक प्रकार के तिलकों से लिंग को सजाया गया। जिसके बाद साधु-संतों और अन्य मजदूरों ने लिंग की आरती उतारक पूजा-अर्चना की। दरअसल, शीतकाल में इन दिनों केदारनाथ के कपाट बंद हैं। शिवरात्रि के दिन आज ही केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली गई। इधर, बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल में केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली जा रही थी तो वहीं केदारनाथ में रहे साधु-संतों ने बर्फ से विशाल शिव लिंग की स्थापना की और शिवरात्रि पर बाबा केदार की पूजा की। पहली बार धाम में शिवरात्रि का पर्व इस तरह से मनाया गया है। कुछ दिन पहले ही धाम में तीन फीट तक बर्फ गिरी थी। बाबा के भक्तों ने भारी ठंड के बीच बर्फ से एक विशाल शिव लिंग बना दिया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-208 (साल-02)
2. शनिवार, मार्च 14, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:33।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 11 मार्च 2021

हैकरों ने उड़ाया, 1.5 लाख अमेरिकी कैमरों का डाटा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में हैकरों के एक ग्रुप के सिल‍िकॉन वैली में स्थित स्‍टार्टअप वेरकाडा के विशाल सिक्‍यॉरिटी कैमरा डेटा को हैक करने का मामला सामने आया है। इस हैकिंग की वजह से अस्‍पतालों, कंपनियों, पुलिस विभाग, जेल और स्‍कूलों में लगाए गए डेढ़ लाख सिक्‍यॉरिटी कैमरा की लाइव फीड तक हैकरों की पहुंच हो गई। जिन कंपनियों के कैमरा डेटा लीक हुए हैं। उनमें कार बनाने वाली कंपनी टेस्‍ला और सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर क्‍लाउड फ्लेयर शामिल हैं। यही नहीं, हैकरों की महिलाओं के अस्‍पताल के अंदर तस्‍वीरों और खुद वेरकाडा के कार्यालयों के सीसीटीवी फुटेज तक हैकरों की पहुंच हो गई। कई कैमरे चेहरे को पहचानने की तकनीक का इस्‍तेमाल करते हैं। इनका भी डेटा हैकरों के हाथ लगा है। हैकरों ने कहा है, कि उनके पास वेरकाडा के सभी ग्राहकों के पूरे वीडियो आकॉइव तक उनकी पहुंच हो गई है। टेस्‍ला के वीडियो में नजर आ रहा है कि शंघाई में कर्मचारी एक असेंबली लाइन पर काम कर रहे हैं। हैकरों ने बताया कि उन्‍हें टेस्‍ला की फैक्ट्रियों और गोदामों के 222 कैमरों तक की पहुंच म‍िल गई है। एक हैकर ने कहा कि कैमरे के इस डेटा पर अंतरराष्‍ट्रीय हैकरों के दल ने मिलकर कब्‍जा किया है और इसका मकसद यह द‍िखाना है, कि कितने बड़े पैमाने पर वीडियो कैमरे के जरिए निगरानी हो रही है। इस सिस्‍टम को तोड़ना भी आसान है।

विधानसभा से एकाएक लगाव बढ़ा, चुनाव लड़ेंगे

राणा ओबराय  
चंडीगढ। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं महेंद्रगढ़ विधानसभा से पराजित नेता रामबिलास शर्मा का एका-एक कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेम जागने का मतलब है, कि रामबिलास शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसीलिए, वह कई दिनों से कालका में डेरा डाले हुए हैं। यदि, कालका विधानसभा उपचुनाव के समीकरण की बात की जाए तो रामविलास शर्मा के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी। यदि, कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई को कालका से उम्मीदवार बना दिया तो यह कहना बिल्कुल सही होगा। कहीं, फिर रामबिलास शर्मा को हार का मुंह न देखना पड़े। क्योंकि आज गुुुरुवार को वातावरण भाजपा के प्रतिकूल है। क्योंकि, हरियाणा का किसान आंदोलन, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें, प्रदेश में फैला भ्रष्टाचार आम आदमी को परेशान कर रहै है। इसीलिए शायद उपचुनाव में भाजपा पार्टी को गोहाना उपचुनाव की तरह हार का मुंह ना देखना पड़े। बाकी तो भविष्य पर निर्भर है। कौन उम्मीदवार बनेगा और किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी ? किंतु इतना सत्य है। पराजित रामबिलास शर्मा की डगर आसान नही होगी।

समय बदला, मेवात की बदनसीबी नहीं बदली: मामन

राणा ओबराय  

चंडीगढ। हरियाणा कांग्रेस के विधायक इंजीनियर मामन खान ने संपादक राणा ओबराय से एक विशेष मुलाकात में बताया, कि देश को आजाद हुए लगभग 74 साल हो गए हैं। इन 74 सालों के अंदर अनेकों सरकारे बदली, समय बदला, परंतु नहीं बदली तो मेवात की बदनसीबी नहीं बदली। इंजीनियर मामन खान ने कहा हमारे इलाके में न कोई यूनिवर्सिटी है और न ही अच्छे स्कूल है। मैंने अनेकों बार सरकार से मांग की है, कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मेवात क्षेत्र में एक यूनिवर्सिटी बनाई जाए। जिसमें बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके और राज्यों की तरह शिक्षित हो सके। मामन खान ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा क्षेत्र में पीने के लिए पानी नहीं है। 34 हजार क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में कोई पीएचसी नहीं है। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा नहीं है वह क्षेत्र कैसे विकास कर सकता है। उस क्षेत्र का बच्चा कैसे उच्च शिक्षित हो सकता है। उन्होंने खट्टर सरकार के ऊपर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा सरकार को सभी जिलों में को बराबर विकास करना चाहिए। मेमन खान ने कहा तीन कृषि कानूनो को तुरंत प्रभाव से सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा जो किसान अपनी खेती बाड़ी छोड़कर बॉर्डर पर धरने में बैठा है। वह मूर्ख नहीं है। क्योंकि, इन्हें किसानों ने एमएलए और एमपी बनाये हैं। खट्टर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा हमारे युवाओं के विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के शीघ्र विश्विद्यालय खोला जाए।

झांसी: कृति का विमोचन, सम्मेलन का आयोजन

झांसी। राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के तत्वावधान में खैर इंटर कॉलेज के पुस्तकालय भवन में वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित झलकारी बाई कृति का विमोचन तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया। दीप प्रज्वलन के बाद गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण है। वह राजनैतिक एवं सभी लोगों को दिशा देने का काम करते हैं। साहित्यकार को निडर होकर अपनी लेखनी चलाते रहना चाहिए। जिससे सभी को एक सही दिशा मिल सके। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने कहा कि समाज को दिशा देने में कलम कारों की अहम भूमिका रही है।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पं कृष्ण चंद्र पालीवाल ने कहा कि साहित्य एक ऐसा विषय है कि जिसके द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। उन्होंने साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साहित्यकार  देश सेवा में भूमिका निभाने के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे।
 इसके बाद नगर के वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित काव्य कृति झलकारी बाई का विमोचन किया गया और अरुणेश को तुलसी साहित्य अकादमी टीकमगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, प्रवक्ता शिवकुमार तिवारी,जगमोहन समेले, बृजेश शर्मा राहुल देव शर्मा आदि ने  माल्यार्पण एवं बैच लगाकर किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ सावित्री शर्मा की वाणी वंदना से हुआ ।इसके बाद बड़ा मलहरा से पधारे डॉ देवदत्त द्विवेदी ने कहा कि हंसी-खुशी वारो मन नैया  ऐसो दूध को धूलो जी में कोनउ अवगुन नैयाँ के द्वारा वाहवाही लूटी। इसके बाद टीकमगढ़ से पधारे डॉ लाल सहाय श्रीवास्तव लाल एवं प्रोफेसर आरपी तिवारी ने कविता पाठ किया। वही ग्वालियर से पधारे डॉ अरविंद बरुआ तथा पृथ्वीपुर से पधारे रामानंद पाठक ने वीर श्रृंगार हास्य एवं व्यंग की रचनाओं से वाहवाही लूटी। इसके अलावा डॉ शिवाजी चौहान, के के तिवारी, शिशुपाल सिंह सरस, रघुवीर सिंह यादव ,योगेंद्र मिश्रा, भगवानदास बक्शी, लाल खां, उदयभान शर्मा, चंद्रभान सिंह चंदर, जय प्रकाश शर्मा,श्रीमती प्रेम शर्मा आदि कवियों ने अपनी कविताओं से भरपूर वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ सुकदेव कुमार व्यास ने किया।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, हरिशचंद्र भदौरिया, आशुतोष गोस्वामी,मुन्नालाल दोन्दे रिया, श्री प्रकाश गोस्वामी, गुलाब राय शर्मा,ठाकुदास तिवारी, श्रीधर पस्तोर, विष्णु नारायण, प्रमोद पस्तोर, मनीष तिवारी,फूल सिंह परिहार,सरजू शरण पाठक, ज्योतिराज महाराज ,डॉक्टर सुरेश घोष, शिवराम विदुआ, मुन्ना चौधरी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेश साहू, सुनील व्यास, रवि सेन, संजय पस्तोर,  जगजीवन राम विदुआ, अश्वनी पस्तोर, सार्थक नायक, शेष नारायण तिवारी, रामेश्वर दयाल अग्रवाल, शिवम तिवारी, एनडी शर्मा ,अभय सिंह छोटू अस्ता, पूर्व चेयरमैन गोपीनाथ बक्शी, मानिक लाल सेन, उमाशंकर मिश्रा, रामप्रकाश अर्जरिया मंडल अध्यक्ष अरुण नायक, मानिक लाल सेन, जनक सिंह कुशवाहा ,आशीष खरे आदि उपस्थित रहे।
 नीरज जैन 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...