बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज के तत्वावधान में सैकड़ों महिलाएं लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क सत्संग भवन जनपद में एकत्रित होकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केसरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता सचान सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ,डॉक्टर मंजू सिंह प्रो ई वि वि वि, रीता सोधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष पीस आफ इंडिया महिला ब्रिगेड, अनीता पांडे प्रोफेसर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, माननीय न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह, आर एस वर्मा ,आईएएस पूर्व कमिश्नर, मानस सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , सुनीता प्रसाद आदि मंच पर उपस्थित रहे। ऋतु श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात पंडित विजय चंद्र संगीतज्ञ ने मंगल ध्वनि बजाई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कुमारी आदिति ,दीक्षा ,प्रतीक्षा ,स्तुति ,शिवा त्रिपाठी ,वैशाली ,पीहू ,शीला ,चंद्र ,आर्यांश गोपाल जोशी, संजना आदि ने बड़े सुंदर सुंदर गीत कथक नृत्य से लोगों को मन मुग्ध किया और महिलाओं ने खूब पसंद किया व तालियां बजाई तत्पश्चात कवित्री यों ने कवि सम्मेलन की प्रस्तुति किया। जिसमें डॉ. नीलिमा ने अपनी रचना पढ़ी। जिसमें बड़ी धूम से महिला दिवस मनाना है। रचना सक्सेना ने अपनी रचना में जिसमें नारी तू तीन लोक में बंधन है। कविता उपाध्याय ने मैं कभी सुबह को शाम शाम को सुबह बना देती हूं। डॉक्टर पूर्णिमा मालवीय ,उपासना पांडे ,गीता सिंह ,साहिल खुशबू ,अर्चना जायसवाल नीना मोहन ,प्रीता बाजपेई आदि कई कवित्री यों ने अपनी अपनी रचनाओं से समा बांधा लोगों ने खूब तालियां बजाई व आनंद उठाया इस अवसर पर 201 महिलाओं, पत्रकार ,कवित्री ,समाजसेवी व अतिथियों को सम्मान पत्र , अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती केसरी देवी पटेल ने वर्चुअल उपस्थिति से सभी महिलाओं को व उपस्थित जनसमुदाय को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दिया तथा कहा, कि इस प्रकार के आयोजनों से महिलाएं तेजी से जागरूक हो रही है। सरकार भी तमाम तरह की योजनाएं महिलाओं के लिए चलाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण से हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। सेना में फाइटर बन रही पुलिस विभाग में भी जा रही है। चांद में पहुंच रहे हैं। संसद विधानसभा में पहुंच रहे है। आईएएस पीसीएस भी बन रही है। यह सब जागरूकता का परिणाम है। फिर भी देश की आबादी के अनुपात में अभी भी महिलाओं को काफी जागरूक होना बाकी है। इसलिए, महिलाएं संगठित हो, शिक्षित हो, संस्कारित हो, साशक्त हो। स्वाव लंबी बने व आत्मनिर्भर बनकर समाज में ऐसे आयोजनों को जारी रखें। जिससे महिलायें आगे बढ़ सके इससे देश का नाम रोशन होगा। सबका विकास होगा चैन अमन होगा आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं जय हिंद ,महिला शक्ति जिंदाबाद,भारत माता की जय, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता सचान जी ने कहा महिला दिवस तो हमारा प्रतिदिन होता है। क्योंकि महिलाएं परिवार व समाज में सबके साथ रहती है। अब महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है। यह मांगने वाली नहीं अब देने वाली बने घर की योजना आर्थिक बजट खुद बनाएं व उसका संचालन करें बेटी बेटा में कोई फर्क न रखें व सभी को समान अवसर मिले यही मेरा इस अवसर पर संदेश है, न्यायमूर्ति कैप्टन बी पी एन सिंह ने कहा महिलाएं सृजन है। देवी है, वह स्वयं शक्तिशाली है। उन्हें उनके शक्ति का अहसास कराना है जो ऐसे आयोजन बहुत ही सार्थक है अन्य अतिथियों और वक्ताओं ने भी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उनका हर तरह से सम्मान करने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी प्रमुख रूप से शामिल संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल, आर एस वर्मा, मंजू पाठक ,जूही जयसवाल, मानस सिंह, ऋतु ,रश्मि, रेखा , स्नेहा सिंह राजलक्ष्मी ,दीपिका ,ललिता ,मधुलिका रुचि श्रीवास्तव ,नीरज त्रिपाठी, संजना कुमारी ,फरीदा परवीन ,विमला देवी, स्मृति श्रीवास्तव ,अनिता सिंह, पवन कुमार, बच्चा लाल आदि। सैकड़ों महिलाएं शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी और संस्था के संरक्षक ने किया तथा सभी ने भारत माता की जय नारी शक्ति जिंदाबाद ,अग्निशिखा मंच जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके कुछ चित्र प्रस्तुत हैं।