मंगलवार, 9 मार्च 2021

हापुड़: घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा, घायल

अतुल त्यागी
हापुड़। मामला जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले का है। जहां जरा-सी कहासुनी को लेकर दबंग घर में घुस आए और पिता पुत्र पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
पिता पुत्र दोनों को चोट आई है। वही दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ के लिए रेफर किया गया है। थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। लेकिन दबंग मौके से फरार हैं।
चुनाव बहुत नजदीक है और आपसी रंजिश लोगों पर हावी हो रही है। जिसको लेकर आए दिन झगड़े हो रहे हैं कहीं ऐसा ना हो, आपसी रंजिश लोगों की जान की दुश्मन ना बन जाए। पुलिस को लगानी होगी। ऐसे मामलों पर रोक तभी रुकेंगी घटनाएं।

प्रयागराज: महिला दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज के तत्वावधान में सैकड़ों महिलाएं लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क सत्संग भवन जनपद में एकत्रित होकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केसरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता सचान सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ,डॉक्टर मंजू सिंह प्रो  ई वि वि वि, रीता सोधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष पीस आफ इंडिया महिला ब्रिगेड, अनीता पांडे प्रोफेसर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, माननीय न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह, आर एस वर्मा ,आईएएस पूर्व कमिश्नर, मानस सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , सुनीता प्रसाद आदि मंच पर उपस्थित रहे। ऋतु श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात पंडित विजय चंद्र संगीतज्ञ ने मंगल ध्वनि बजाई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कुमारी आदिति ,दीक्षा ,प्रतीक्षा ,स्तुति ,शिवा त्रिपाठी ,वैशाली ,पीहू ,शीला ,चंद्र ,आर्यांश गोपाल जोशी, संजना आदि ने बड़े सुंदर सुंदर गीत कथक नृत्य से लोगों को मन मुग्ध किया और महिलाओं ने खूब पसंद किया व तालियां बजाई तत्पश्चात कवित्री यों ने कवि सम्मेलन की प्रस्तुति किया। जिसमें डॉ. नीलिमा ने अपनी रचना पढ़ी। जिसमें बड़ी धूम से महिला दिवस मनाना है। रचना सक्सेना ने अपनी रचना में जिसमें नारी तू तीन लोक में बंधन है। कविता उपाध्याय ने मैं कभी सुबह को शाम शाम को सुबह बना देती हूं। डॉक्टर पूर्णिमा मालवीय ,उपासना पांडे ,गीता सिंह ,साहिल खुशबू ,अर्चना जायसवाल नीना मोहन ,प्रीता बाजपेई आदि कई कवित्री यों ने अपनी अपनी रचनाओं से समा बांधा लोगों ने खूब तालियां बजाई व आनंद उठाया इस अवसर पर 201 महिलाओं, पत्रकार ,कवित्री ,समाजसेवी व अतिथियों को सम्मान पत्र , अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती केसरी देवी पटेल ने वर्चुअल उपस्थिति से सभी महिलाओं को व उपस्थित जनसमुदाय को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दिया तथा कहा, कि इस प्रकार के आयोजनों से महिलाएं तेजी से जागरूक हो रही है। सरकार भी तमाम तरह की योजनाएं महिलाओं के लिए चलाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण से हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। सेना में फाइटर बन रही पुलिस विभाग में भी जा रही है। चांद में पहुंच रहे हैं। संसद विधानसभा में पहुंच रहे है। आईएएस पीसीएस भी बन रही है। यह सब जागरूकता का परिणाम है। फिर भी देश की आबादी के अनुपात में अभी भी महिलाओं को काफी जागरूक होना बाकी है। इसलिए, महिलाएं संगठित हो, शिक्षित हो, संस्कारित हो, साशक्त हो। स्वाव लंबी बने व आत्मनिर्भर बनकर समाज में ऐसे आयोजनों को जारी रखें। जिससे महिलायें आगे बढ़ सके इससे देश का नाम रोशन होगा। सबका विकास होगा चैन  अमन होगा आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं जय हिंद ,महिला शक्ति जिंदाबाद,भारत माता की जय, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता सचान जी ने कहा महिला दिवस तो हमारा प्रतिदिन होता है। क्योंकि महिलाएं परिवार व समाज में सबके साथ रहती है। अब महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है। यह मांगने वाली नहीं अब देने वाली बने घर की योजना आर्थिक बजट खुद बनाएं व उसका संचालन करें बेटी बेटा में कोई फर्क न रखें व सभी को समान अवसर मिले यही मेरा इस अवसर पर संदेश है, न्यायमूर्ति कैप्टन बी पी एन सिंह ने कहा महिलाएं सृजन है। देवी है, वह स्वयं शक्तिशाली है। उन्हें उनके शक्ति का अहसास कराना है जो ऐसे आयोजन बहुत ही सार्थक है अन्य अतिथियों और वक्ताओं ने भी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उनका हर तरह से सम्मान करने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी प्रमुख रूप से शामिल संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल, आर एस वर्मा, मंजू पाठक ,जूही जयसवाल, मानस सिंह, ऋतु ,रश्मि, रेखा , स्नेहा सिंह राजलक्ष्मी ,दीपिका ,ललिता ,मधुलिका रुचि श्रीवास्तव ,नीरज त्रिपाठी, संजना कुमारी ,फरीदा परवीन ,विमला देवी, स्मृति श्रीवास्तव ,अनिता सिंह,  पवन कुमार, बच्चा लाल आदि। सैकड़ों महिलाएं शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी और संस्था के संरक्षक ने किया तथा सभी ने भारत माता की जय नारी शक्ति जिंदाबाद ,अग्निशिखा मंच जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके कुछ चित्र  प्रस्तुत हैं।

अभियान: कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाया गया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, जनपद कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय (उ.म.रे) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में कोविड - 19 का दूसरा टीका लगवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया गया और आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी, कि सभी टीकाकरण के प्रति जागरूक हो और टीका अवश्य लगवाएं। आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि टीका लगवाने के बाद टीके से किसी प्रकार का कोई दर्द नही है। फ्रंट लाइन वर्कर्स द्वारा जो भी कोरोना काल मे मेहनत की गयी वह सराहनीय/प्रशंसनीय है। यद्यपि टीका लगवाने के बावजूद भी हम सबको सतर्क/सुरक्षित रहना है और इसके साथ यह अपील की गयी कि जो भी टीका लगवा रहे है वो मास्क लगाए, सेनेटाइजर का प्रयोग करे। सोशल डिस्टसिंग का पालन अवश्य करें तथा अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी सुरक्षित रखे। जब तक इस टीकाकरण अभियान के तहत सभी लोगो का टीकाकरण नही हो जाता है। तब तक सभी प्रकार की सावधानियां/सतर्कता अवश्य बरते तथा टीकाकरण के सम्बंध में जो भी भ्रामक/अफवाह प्रसारित की जा रही है, उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दे।
आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया, कि टीकाकरण स्थल पूरी तरह से स्वच्छ/सुरक्षित एवं चिकित्सकों की देख-रेख में है। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित है और 1 व्यक्ति 1 सिरिंज के नियम का पालन किया जा रहा है। यह टीका तभी प्रभावी होगा जब सभी लोग इसकी दोनो खुराक लेगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में चिकित्सको की देख रेख में रोका जाता है।

अन्नदाताओं का आहृवान, क्यों बंद नहीं की दुकानें ?

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल ने सवाल किया की जब अन्नदाताओं ने बन्द का आहृवान किया, तो उस वक़्त व्यापारीयों ने क्यों नहीं बन्द की अपनी दूकाने ?
संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष अस्करी ने शिक्षा अधिकरण को लेकर अधिवक्ताओं के आहृवान पर जहाँ बन्द का समर्थन किया। वहीं कथित व्यापार मण्डलों द्वारा किसानो द्वारा भारत बन्द को यह कर बन्दी को मना कर दिया की व्यापारी कोरोना महामारी के कारण भुखमरी से गुज़र रहे हैं। जब की अगर अन्नदाता अन्न नहीं उगा पाएगा, तो आम जन क्या खाँएगे। केन्द्र व प्रदेश की हिटलरवादी सोच से सभी त्रस्त हैं। छोटा व्यापारी सब से ज़्यादा इस सरकार में उत्पीड़ित किया जा रहा है। लेकिन उसकी आवाज़ को कोई नहीं सुन रहा। संयुक्त व्यापार मण्डल ऐसे ही छोटे व्यापारीयों के साथ है। अस्करी ने कहा बन्द का शहर मे मिला जुला असर रहा चौक,नखास कोहना,रौशन बाग,करैली,अटाला आदि क्षेत्रों मे अधिक्तर दूकाने खुली रहीं सिर्फ सिविल लाइन्स मे पूर्ण बन्दी रही। मनोज वर्मा ने व्यापारीयों के दोहरे मापदण्ड अपनाने पर कहा बड़े उद्धोगपतियों के सहारे चलाए जा रहे व्यापार मण्डल के लोग ग़रीबो के लिए नहीं हैं, यह सिर्फ भयवश साथ हैं। ज़ामिन हसन,रामबाबू जायसवाल,नितिन मिश्रा,विनोद हाण्डा,गिरीश चौधरी,इसरार हुसैन आदि व्यापारी नेतिओं ने अधिवक्ताओं के बन्द का समर्थन करते हुए किसानो के लिए लाए गए तीनो कृषि क़ानून को खत्म करने के लिए भी आगे आने की अपील की।

प्रयागराज: महिला दिवस सम्मान समारोह संपन्न हुआ

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। बलुआ घाट स्थित इस्कान मंदिर और वहीं पानी की टंकी शनि देव मंदिर पर जनहित मीडिया वेलफेयर सोसायटी की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मालती केसरवानी के सहयोग से महिला सम्मान कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि बृजेश केसरवानी विशिष्ट अतिथि हारून, रघुबीर सिंह, राजिक एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन संचालक श्रीमती मालती केसरवानी ने किया। मुख्य अतिथि बृजेश जेश केसरवानी ने महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस पर उन सभी महिला का सम्मान होना चाहिए। जो गृहणी हो या किसी क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभातीं है। बृजेश जेश केसरवानी ने कहा, कि जो महिला घर पर भी अपने परिवार का देख रेख करती है, उनका भी सम्मान होना चाहिए। महिलाओं का भागीदारी घर बाहर सभी क्षेत्रों में होनी चाहिए।
और ग्रहणी महिलाओं का शोषण नहीं होना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर कुमार ,मीरा देवी,मीना, मालती ,अनिता, शशीकेसरवानी , नमीता, रूचि, शाकुन्तला देवी, रगनी, मंजू जयसवाल,रिता केसरवानी , मीरा केसरवानी, बेबी जयसवाल, गुड़िया, उषा, गायत्री,शोभा केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

सीजी: सरकार सभी ब्लाकों में खोलेंगी मीडियम स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं, कि राज्य में ब्लॉक स्तर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे। जिससे समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त हो सके। बघेल ने आज मंगलवार को यहां संत शिरोमणी रविदास जयंती एवं मेहर युवक युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा जरूरी है। समाज शिक्षा से नाता जोड़े और कुरीतियों से नाता तोड़े। उन्होने कहा कि नवा रायपुर में 200 बेड का अनुसूचित जाति आवासीय कोचिंग सेंटर बनाया जाएगा, नवा रायपुर में खुलने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्कूल में दाखिला लेने वाले अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार देगी।
उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए नशा छोड़ना जरूरी है। समाज के लोग नशे की बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आएं। उन्होने मेहर समाज के जाति प्रमाण पत्र में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने समाज के भवन के जीणोर्द्धार के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
श्री बघेल ने कहा कि विभिन्न शिल्पकारों, महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री और कोसा वस्त्र, कृषि उत्पादों सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए हर जिला मुख्यालय में सी-मार्ट खोले जाएंगे।
इस वर्ष रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में सी-मार्ट खुलेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश में चर्म शिल्प बोर्ड का गठन किया जाएगा। बोर्ड के माध्यम से समाज के लोगों को आधुनिक तरीके से जूता चप्पल बनाने का प्रशिक्षण देने और चर्म शिल्पकारों के लिए ब्लॉक स्तर पर कर्मशाला स्थापना का कार्य किया जाएगा।

आरक्षित वर्ग, नौकरी मे अप्लाई नही कर सकता

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आरक्षण के नाम पर ओबीसी को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 15 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति को 7.5 प्रतिशत यानि 50 प्रतिशत जनसँख्या को 49.5 प्रतिशत आरक्षण और बाकि बचा 50.5 प्रतिशत अघोषित आरक्षण मात्र 50 प्रतिशत सवर्णो शेष जातियों के हिस्से में बच गया है और यही फार्मूला पूरे देश में लागू होने वाला है।
सवर्ण जाति की पहली जीत हासिल हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आया है और फैसला दिया है, कि आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को सिर्फ आरक्षण उनके वर्ग में ही मिलेगा। चाहे, उसका मेरिट मे कितना ही ऊँचा स्थान हो। अगर कोई जाति प्रमाण पत्र देता है। तो उसे आरक्षित क्षेत्र में ही जगह मिलेगी और वह अनारक्षित कोटा में जगह नहीं बना सकता। रोस्टर प्रणाली के तहत मुकदमा किया था। और वे लोग विजयी हुए।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...