पुलिस ने इनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एक कार लौरिया की तरफ से बेतिया की ओर आ रही थी। इसी बीच बनकटवा स्कूल के पास अचानक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर की ट्राली भी पलट गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जोरदार आवाज के साथ जब कार टकराई तब स्थानीय लोग दौड़े जिसके बाद लोगों ने लौरिया थाना को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों के शवों को गाड़ी से निकाला। लौरिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि गाड़ी किसकी है और सभी लोग कहां से आ रहे थे। फिलहाल, पुलिस मृतकों के घरवालों के बारे में पता करने में जुट गई है।