राणा ओबराय
ऊधमपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने रविवार को ऊधमपुर नेशनल हाईवे से सटे सजालता के पास वाले इलाके में लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में लोगों ने बताया कि पिछले 20 साल से वे यहां पर रह रहे हैं। मगर आज सोमवार तक तक उनके घरों तक रास्ता नहीं बन पाया है। न ही उनके इलाके में पानी की पाइप लाइन ही बिछाई गई है। इससे आज भी उनको पानी भरने के लिए बावली पर जाना पड़ता है। जिसमें समय खराब होने के साथ परेशानी भी होती है। लोगों ने कहा कि इस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं। बढ़ती महंगाई में उनका घर का गुजारा मुश्किल से चलता है।