मेरठ। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर बस अड्डे के पास सोमवार दोपहर को 10वीं, 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। छात्र झगड़ा करते हुए बीच सड़क पर आ गए। जिससे हाईवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए। करीब 10 मिनट तक उनमें थाने के सामने भी मारपीट हुई। इसके बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को काबू करने की जरूरत नहीं समझी। मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। हालांकि, जानकारी मिली है कि मारपीट में चार छात्र घायल हुए हैं। बस अड्डे के निकट स्थित एक इंटर कालेज में 10वीं, 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में पिछले कुछ दिनों से वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चला आ रहा है। सोमवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद दोनों गुट से जुड़े छात्र पैदल ही घर जा रहे थे। बस अड्डे के निकट उन्होंने एक-दूसरे पर छींटाकशी कर दी। इसी बात पर उनमें गाली-गलौज होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। करीब 20 मिनट तक उनमें जमकर लात-घूंसे चले। दो छात्रों के कपड़े भी फट गए। इसी दौरान उग्र छात्र बीच हाईवे पर आ गए। जिससे गाजियाबाद की तरफ जा रहा ट्रैफिक बाधित हो गया। भीड़ ज्यादा इकट्ठा होती देख वहां से छात्र एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते और जान से मारने की धमकी देते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद उनमें थाने के सामने भी जमकर मारपीट हुई। करीब दस मिनट तक वहां भी वे आपस में उलझते रहे। कई पुलिसकर्मी उस समय थाने के बाहर खड़े थे। लेकिन किसी ने भी उन्हें शांत कराने की जरूरत नहीं समझी। आसपास के लोगों के दखल पर छात्र एक-दूसरे को भुगत लेने की धमकी देते हुए निकल गए। इस बारे में एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो कालेज प्रबंधन से बात की जाएगी। माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। बता दें, कि इस कालेज के छात्रों के बीच पिछले दिनों भी विवाद हुआ था। उस दौरान भी हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। आए दिन हो रहे ऐसे विवादों से स्कूल प्रबंधन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग इसको लेकर पुलिस अधिकारियों से मिलने का मन बना रहे हैं।
सोमवार, 8 मार्च 2021
कौशाम्बी: प्रभारी मंत्री ने रैली को दिखाई हरी झण्डी
अनिंदिता के नामों की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेजीं
चंडीगढ़। प्रशासन ने आज सोमवार को गृह सचिव के लिए हरियाणा के 2000 बैच के अधिकारी नितिन यादव और नगरनिगमयुक्त के लिए 2007 बैच की पंजाब की अधिकारी श्रीमती अनिंदिता मित्रा के नामों की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेज दी हे। आज सोमवार को प्रशासक वी. पी सिंह बदनौर और उनके सलाहकार मनोज परिदा की हुई मीटिंग में इन दोनों के नाम पर मुहर लगा कर केंद्र की मंजूरी के लिए भेज दी। दोनों अधिकारी पंजाब हरियाणा से आए पैनल में वरिष्ठ अधिकारी हैं। नितिन यादव इस समय हरियाणा में पर्सनल अटैच मुख्य सचिव जबकि, श्रीमती मित्रा पंजाब लोकसंपर्क निदेशक हैं।
चंडीगढ़ प्रशासन को पिछले दिनों गृह सचिव और नगर निगम के आयुक्त के पद के लिए हरियाणा और पंजाब सरकारों ने पैनल चंडीगढ़ प्रशासन को विजिलेंस और अधिकारियों की रजामंदी के भेजा था। चंडीगढ़ प्रशासन में दोनों पद मई माह में खाली हो रहे हैं। वर्तमान में अरुण कुमार गुप्ता गृह सचिव और के के यादव नगर निगम आयुक्त का कार्यभार देख रहें हैं।
हरियाणा सरकार ने नितिन यादव(2000),पंकज अग्रवाल (2000) और विनय सिंह (2003) बैच है। नितिन यादव, इस समय हरियाणा शिक्षा विभाग के सचिव हैं। पंकज अग्रवाल,लेबर कमिश्नर एवम् सचिव लेबर,विनय सिंह,मुख्य प्रशासक, कृषि मार्केटिंग बोर्ड हैं। विनय सिंह एचसीएस अधिकारी से प्रमोट होकर आईं ए एस अधिकारी बने हैं। वे चंडीगढ़ प्रशासन को पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं वे निदेशक हॉस्पिटैलिटी सहित कई पदों पर रहे। लेकिन विनय सिंह का कार्यकाल डेढ़ वर्ष का था,प्रशासन ने हरियाणा को वापिस भेज कर उनके स्थान पर नया पैनल भेजने को कहा था। इस पर हरियाणा ने तीसरा नाम आईएएस अधिकारी संजय जून का भेजा। संजय जून वर्ष 2003 बेच के आईएएस अधिकारी हैं और आजकल फरीदाबाद में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त के लिए अपने तीन अधिकारियों का पैनल भेजा, इसमें अनिंदीता मित्रा(2007),अमित कुमार(2008),राजीव पराशर(2008) बैच। अनिंदीता मित्रा इस समय पंजाब में निदेशक, लोक संपर्क हैं।अमित कुमार,विशेष सचिव,स्वास्थ्य और राजीव पराशर,विशेष सचिव,रेविन्यू हैं। आज मीटिंग में सभी पर विचार विमर्श के बाद पैनल में वरिष्ठ के आधार पर नितिन यादव और अनंदिता मित्रा के नामों को मुहर लगा दी। मई माह तक चंडीगढ़ को नए अधिकारी मिल जायेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि श्रीमती आनंदिता मित्रा पंजाब के चुनाव आयुक्त के राजू की धर्मपत्नी हैं।
भू माफियाओं पर कार्रवाई, अधिकारियों को निर्देश
ईश्वर केवल मार्गदर्शक, प्रयास स्वयं करना होगा: अरविद
विधायक ने किया नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन
शिक्षा सचिव ने जिला संगरूर के स्कूलों का दौरा किया
राणा ओबराय
संगरूर। शिक्षामंत्री विजयइंदर सिगला की अगुआई में जिले के स्कूलों में शिक्षा के पायदान को ऊंचा उठाने के लिए स्कूलों में प्राथमिक सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में अध्यापकों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने जिला संगरूर के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ छात्रों को दी जा रही गुणात्मक शिक्षा व अध्यापकों द्वारा मिशन शत-प्रतिशत के लिए की जा रही मेहनत के लिए स्कूल प्रमुखों की पीठ थपथपाई। सरकारी मिडल स्कूल कालाझाड़ में स्कूल के इंचार्ज हरप्रीत कौर एसएस मिस्ट्रेस की अगुआई में स्कूल की दीवारों पर सुंदर ज्ञानवर्धक सामग्री से सजी हुई हैं। स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बारे में अंग्रेजी में जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया। स्कूल के अध्यापकों ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में दूसरे गांवों से भी छात्र पढ़ने हेतु आते हैं, जिसके चलते स्कूल शिक्षा के सचिव ने स्कूल को ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यालय को कार्रवाई हेतु लिख दिया है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लाड़बंजारा कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल की हेड टीचर खुद स्कूल के छात्रों को छु्ट्टी के बाद प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाने में जुटी हुई हैं। छात्र बेहद दिलचस्पी से स्कूल प्रमुख से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा सचिव ने स्कूल की हैड टीचर ने अध्यापिका को उत्साहित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों व प्रिसिपलों को लगातार ट्रेनिग दी जा रही है। स्कूलों को मिली ग्रांटों को पारदर्शक तरीके से खर्च किया जा रहा है, साथ ही गांवों व शहरों के गणमान्यों द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए मिशन शत प्रतिशत, दाखिला मुहिम, इंग्लिश बुस्टर क्लब, बडी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल के लिए विशेष योजना बंदी की जा रही है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...