बुधवार, 3 मार्च 2021
'चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति का अध्यक्ष बनाया
वैक्सीनेशन के लिए समय सीमा खत्म की: हर्षवर्धन
फिल्मी हस्तियों के घरों पर आयकर विभाग का छापा
चुनाव: एमसीडी में झाड़ू, कॉंग्रेस का खाता खुला
भाजपा सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाईं थीं गोलियां
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी सांसद कोशल किशोर और विधायक जय देवी। के बेटे आयुष किशोर को गोली लगने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आयुष ने ही खुद पर गोली चलवाई है। गोली चलाने के आरोपी आयुष के साले ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी साले ने कुछ लोगों के नाम भी लिए हैं।
उसने बताया कि संदिग्ध में कोई भी आ सकता है, लेकिन जो मेरी नॉलेज में हैं बता रहा हूं, चन्दन गुप्ता, मनीष जैसवाल और प्रदीप कुमार सिंह। और भी एक दो हैं जिनका नाम नहीं पता। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसी ने आयुष किशोर के ऊपर गोली चलाई है।आपको बता दें कि लखनऊ में मड़ियांव छठा मील के पास मंगलवार देर रात भाजपा सांसद के बेटे आयुष किशोर (30) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना की जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में पूछताछ के दौरान आयुष के खुद पर गोली चलवाने के मामले का पता चला है।
वेदना: 2 माह बाद भी परिवार को नहीं मिलीं नौकरी
संगम विहार कॉलोनी निवासी नीरज की पत्नी कविता उम्र 36 वर्ष का कहना है कि उसके पति की मौत के बाद उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा है। जिला प्रशासन ने उनके घर की स्थिति को देखते हुए उन्हें नौकरी देने का आश्वासन दिया था और जिला रोजगार अधिकारी उनके प्रमाण पत्र भी ले गए थे, लेकिन हादसे के दो माह बाद भी प्रशासन ने उन्हें नौकरी नहीं दी है, जबकि उनके पास दो बेटा व दो बेटी की परवरिश भी है और पढ़ाई का खर्च भी वह कैसे वहन करेगी, आय का कोई भी साधन नहीं है, यदि उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या और भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। यदि उन्हें नौकरी मिल जाती है तो वह अपने परिवार का पालन पोषण सुचारु रूप से कर सकेंगी। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति ने सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया है, कि सरकार ने जो उनसे वादे किए हैं। उनको पूरा करने के लिए वह प्रयासरत हैं और शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को सहायता मिल सकेगी।
निगम कार्यकारिणी की बैठक, बजट पर होगी चर्चा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आज नगर निगम सभागार में आयोजित होगी। कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जायेंगे। बैठक में सब की नजर नए वित्त वर्ष 2021-22 पर चर्चा होगी। कार्यकारिणी की बैठक में बजट पेश किया जाएगा। निगम प्रशासन इससे पहले चालू वित्त वर्ष के बजट को पहले ही पास कर चुका है। कारोना के कारण चालू वित्त वर्ष का बजट पिछले महीने ही निगम ने पास किया है। पूरक बजट भी सदन पास कर चुका है।
अभी तक जो बजट पास किए गए है वह मौजूदा वित्त वर्ष से संबंद्घ थे। नए वित्त वर्ष के बजट पर अब सब की नजर लगी है। नए बजट का डेटा सदन में पेश होने के बाद ही पता चलेगा कि नए वित्त वर्ष में शहर में कितना विकास कार्य होगा। कार्यकारिणी सदस्य शहर में होने वाले विकास कार्यो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं आज होने वाली कार्यकारिणी बैठक में देंगे।
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...