मंगलवार, 2 मार्च 2021

मेक इन इंडिया, अमेरिका को भी चिंता में डाल दिया

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान ने अमेरिका को भी चिंता में डाल दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन को लगता है कि यदि भारत इसी तरह ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देता रहा, तो द्विपक्षीय व्यापार प्रभावित हो सकता है। बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस को बताया है कि भारत सरकार की यह नीति अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय व्यापार में बड़ी चुनौतियों को दर्शाती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ‘मेक इन इंडिया’ पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। पीएम मोदी चाहते हैं कि भारत हर क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत करे। 2021 के लिए व्यापार नीति पर आई रिपोर्ट में यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि साल 2020 में अमेरिका की तरफ से भारतीय बाजार में पहुंच से जुड़े मुद्दों को सुलझाने की कोशिश जारी रखी गई. ‘मेक इन इंडिया’ पर केंद्रित भारत की व्यापार नीतियों से अमेरिकी निर्यातकों पर भी असर पड़ा है। यूएसटीआर ने सोमवार को यूएस कांग्रेस को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत अपने बड़े बाजार और आर्थिक विकास के तमाम मौकों की वजह से अमेरिकी निर्यातकों के लिए जरूरी बाजार बन गया है। लेकिन जिस तरह से भारत में व्यापार को सीमित करने वालीं नीतियां अमल में आ रही हैं। उससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंध कमजोर होंगे।

विकास के लिए रणनीति की जरूरत: सोनिया

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि केरल का समाजिक सद्भाव व सौहार्द दबाव में हैं। उन्होंने लोगों के बीच भाईचारे को बढ़ाने और दक्षिणी राज्य के समूचे विकास के लिए नई विकास रणनीति की वकालत की। राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज (आरजीआईडीएस) द्वारा आयोजित एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि केरल देश के अन्य हिस्सों और कहें तो दुनिया को यह सबक देता है कि कैसे सामाजिक सद्भाव व सौहार्द का संरक्षण और संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि यह दबाव व तनाव में है और भविष्य की विकास की रणनीति में भाइचारे के बंधन को मजबूती दी जानी चाहिए। यह न केवल इसके मूल उद्देश्यों में से एक हैं। बल्कि केरल के अद्भुत विविध समाज की पहचान रहा है। आरजीआईडीएस केरल में कांग्रेस की विचारधारा से संबद्ध एक आर्थिक ‘थिंक-टैंक’ है। शिखर सम्मेलन, प्रतीक्षा 2030, अगले दशक में केरल के विकास की व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के लिये भारत और विदेश में आरजीआईडीएस के विस्तृत और व्यापक परामर्श की परिणति है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था।

राजनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, किया ट्वीट

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सेना के रिसर्च एंड रैफरल (आरआर) अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी फोटो भी साझा की। उन्होंने कहा कि मुझे आज आर आर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी। इस टीकाकरण अभियान से देश को कोराेना मुक्त बनाने का संकल्प मजबूत हुआ है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने की प्रक्रिया भी सरल है।

पेट्रोल-डीजल के बाद गैस-सिलेंडर के भी बढ़े दाम

बड़ा झटका- पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी गैस के भी बढ़े दाम, फटाफट जानें नए रेट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी गैस के दाम में 70 पैसे प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) गैस में 91 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बयान में कहा कि दिल्ली में अब कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 49.08 प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिलेगी। दिल्ली में अब पीएनजी की नई कीमत 28.41 रुपये प्रति एसएम होगी। बता दें कि सोमवार को ही रसोई गैस यानी एलपीजी में प्रति सिलेंडर 25 रुपये की और वृद्धि हुई। एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चौथी बार बढ़े हैं। फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं।
दिल्ली में अब 14।2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है। यह वृद्धि सभी श्रेणियों सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों में की गई है।

जींद: क्रिकेट खेलते समय 2 भाइयों को मारी गोली

दो भाइयों को मारी गोली, दिन में क्रिकेट खेलते हुई थी कहासुनी

जींद। जिले के खरक रामजी गांव में क्रिकेट मैच खेलते समय हुई कहासुनी में दो भाइयों को गोली मारने की खबर सामने आ रही है। वारदात के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
दोनों भाइयों की पहचान विकास और बलजीत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वारदात देर रात की है। बताया जा रहा है। लीलमा नाम के युवक ने दोनों भाइयों को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है। कि कल दिन के समय गांव में युवक क्रिकेट खेल रहे थे। उसी समय किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में बहस हुई थी। जिसके बाद रात के समय पीड़ित लीलमा के घर शिकायत करने गए गए लेकिन वहां हुई कहासुनी में आरोपी ने दोनों भाइयों को गोली मार दी।

सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, खुलासा

स्पा सेंटर में मसाज करवाने के नाम पर चलता था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा

हिसार। स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामला हरियाणा के हिसार जिले अग्रोहा का है। यहां के सिरसा रोड पर स्पा एंव सैलून सेंटर के नाम पर देह व्यापार करवाने वाले सपा सेंटर संचालक को पुलिस टीम ने रंगें हाथों काबू किया है। डीएसपी अशोक के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि अग्रोहा के सिरसा रोड पर ए-वन-सैलून एंड स्पा सेंटर पर बाहर से लड़कियां लाकर उनसे देहव्यापार करवाया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के सदस्य इंस्पेक्टर सरोज, पीएसआइ संदीप, एसआइ महेंद्र, एएसआइ मांगेराम, एचसी मक्खन, एचसी विजेश्वर, ईएचसी सुनील ने एक टीम बनाई।
इसके बाद स्पा सेंटर पर डीएसपी के आदेशानुसार पुलिसकर्मी पीएसआइ संदीप को 500- 500 के 4 नोटों पर हस्ताक्षर करके ग्राहक को स्पा सेंटर में भेजा। पुलिस की टीम के सदस्य दुकान के पास इशारे का इंतजार करने लगे। वहां पर काउंटर पर मैनेजर बैठा था। बोगस ग्राहक ने मैनेजर से जिस्मफरोशी के लिए लड़की की डिमांड रखी तो मैनेजर ने हां कर दी और ₹2000 मैनेजर को दे दिए तो नोट गल्ले में रख लिये। इतने में ही पुलिस कर्मी संदीप कुमार का इशारा पाते ही बाकि टीम ने स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कांउटर की दराज में रखे हस्ताक्षर युक्त दो हजार के नोट बरामद कर स्पा मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस टीम ने चारों नोटो के नंबर और हस्ताक्षर की जांच की तो चारों हस्ताक्षर वाले मिले।
पुलिस टीम द्वारा पड़ताल में स्पा सेंटर के मैनेजर ने अपना नाम रवि कुमार निवासी मंगाली मोहब्बत बताया। पुलिस टीम ने बाहर से लड़किया लाकर देहव्यापार करवाने के अपराध में युवक के खिलाफ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान: 7 जिलोें के लिए होनेे जा रही हैं सेना भर्ती

इंडियन आर्मी इन 7 जिलोें के लिए होनेे जा रही हैं सेना भर्ती रैली, यहां देखें पूरी जानकारी
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका। भरतपुर, धोलपुर, करौली, सावल, माधोपुर, दौसा, और अलवर जिले के योग्य उम्मीदवारों के लिए 20 अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक भारतीय सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
इस रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। सटीक स्थान और रैली स्थल की पुष्टि बाद में बता दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल 20 फरवरी 2021 से 06 अप्रैल 2021 तक खुला रहेगा। रैली के लिए एडमिट कार्ड पंजीकृत ई-मेल पर रैली शुरू होने से 15 दिन पलहे उम्मीदवारों को भेजे जाएंगे। उम्मीदवार को दी गई तारीख और समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।
यदि कोई भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में विफल रहता है तो उसे रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...