सोमवार, 1 मार्च 2021

कराटे स्कूल ने प्रीमियर लीग में जीते 7 मेडल

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग 2021में 7 मेडल जीत कर राज्य का नाम रोशन किया। यह अंतर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा रविवार 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 450 से अधिक कराटे खिलाडियों ने विभिन्न आयु व भार वर्ग में हिस्सा लिया। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि विजेता खिलाड़ियों में सुमन जायसवाल और पूरण सिंह ने कराटे के काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीता तथा आध्या भंडारी ने काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में सिल्वर मेडल जीता। वहीं अभिनव सिंह ने कुमिते में सिल्वर मेडल जीता। इस प्रकार इंदिरापुरम कराटे स्कूल की टीम ने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के आयोजक धनंजय त्यागी ने मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर स्कूल के पदाधिकारियों कृष्ण रावत, प्रदीप वर्मा, नैना रावत, संजय दुबे, लक्ष्मी वर्मा ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।

सुल्तानपुर: फीस वसूली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

सुल्तानपुर। कोरोना काल के दौरान भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस के विरोध में युवा कांग्रेस उतरी सड़क पर... जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र के नेतृत्व में सड़क पर उतरे युवा,कोरोना काल के दौरान स्कूल फीस आधी करने की मांग.... सड़क किनारे स्थित स्कूलों/महाविद्यालयों के सामने ब्रेकर बनाये जाने व महिलाओं/छात्राओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस की जांच समेत तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतरने ऐलान। 

सुल्तानपुर: स्वास्थ्य महकमे के ई-टेंडर में हुआ खेल

सुल्तानपुर। यूपी के योगी सरकार चाहे जितना जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा कर ले लेकिन दिन प्रतिदिन गड़बड़ घोटाले की खबर किसी न किसी जिले से आती ही रहती है। ऐसा ही एक मामला सीएमओं दफ्तर का है। जहां पर 41 वाहनों के पौने चार करोड़ के ई-टेंडर में सीएमओ व उनके बाबुओं ने पिछली फर्म को फिर सेटिंग गेटिंग कर सहमति दे दी है। बतातेे चले कि वाहनों की इस ई टेंडर प्रकिया में अन्य जिलों में पूरे यूपी के फर्मो को आवेदन करने का अधिकार है। वही इस जिले में अभी तक काम कर रही फर्म को लाभ पहुंचाने के लिये यूपी के बजाय अयोध्या मण्डल के फर्म को आवेदन करने के लिये निविदा निकाली गई। इससे स्पष्ट है कि सीएमओ डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी व मातहत बाबूओ की संलिप्तता अवश्य है। इस टेंडर में कुल 17 फर्मो ने आवेदन किया था जिसमे में 7 फर्मे ऐसी थी जिनके कागजात व दस्तावेज पूरे थे लेकिन सीएमओ साहब ने छुट्टी के दिन ही अन्य सभी फर्मों को अमान्य करते हुए अपनी चहेती फर्म के नाम टेंडर पारित कर दिया।जबकि विगत 25 फरवरी को शिकायतकर्ता एक बार फिर शुभम सिंह ने ई टेंडर में घाल मेल की शिकायत सीएम,मंत्री,कमिश्नर,डीएम,एसडीएम से की थी और उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश भी दिए थे लेकिन मनबढ़ सीएमओ ने बिना शिकायतों के निस्तारण के टेंडर खोलते हुए अंतिम रूप दे दिया गया है।जिससे योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर जिले का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर कालिख पोतने का काम किया है।

सुल्तानपुर: 11 माह बाद खुले विद्यालयों में लौटी रौनक

सुल्तानपुर। कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे है प्राथमिक विद्यालय शासन के आदेश पर 1 मार्च को खुल गये।सोमवार को जब बच्चे स्कूल पहुँचे तो उनके चेहरे पर रौनक साफ नजर आ रही है। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र कूरेभार के मॉर्डन स्कूल कूरेभार प्रथम पर बच्चों को मास्क का वितरण करते हुए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए प्रार्थना के बाद स्वागत किया गया।इस मौके पर बिद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक भी मौजूद रहे।

क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ

सुल्तानपुर। कूरेभार कस्बे में हमीद शाह बाबा की मजार के समीप मैदान पर रविवार को 3 दिवसीय रूल आउट केजीएन कप क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा,कि खेलों से आपसी भाई चारा बढ़ता है,खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। इसलिए खेलों में हम सब को बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक समाजसेबी मो0 असलम खान ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उद्घाटन मुकाबला सैफुल्लागंज क्रिकेट टीम व जाने बाजार के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए जाने बाजार की टीम ने 6 ओवर में 47 रन बनाए।जबाब में सैफुउल्लागंज इलेवन की टीम ने काँटे के मुकाबले में 45 रन ही बना सकी।और इस तरह जाने बाजार की टीम ने उद्घाटन मुकाबले को 3 रनों से जीत लिया।इस मौके पर मो0 नवाब,छोटेलाल कसौधन, शिवमणि यादव, राजा बाबू,आकिब खान ,फूल खान,सलमान,सल्लन खान, मो0 आदिल असलम उर्फ लकी भाई,मो0 फहीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कमेंट्री मो0 नईम खान ने किया, तो मोनू खान फहेद फर्नीचर्स ने स्कोरिंग का जिम्मा निभाया।टूनामेंट आयोजक ने बताया कि इस रूल आउट टूनामेंट में मिनी बाउंड्री के नियमों के साथ तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसमे जनपद व गैर जनपद की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

अमेठी: विप्र द्वारा किया गया रामकथा का विस्तार

चंदन दुबे 

अमेठी। इस समय ब्लाक संग्रामपुर के न्यायपंचायत भावलपुर के ग्रामसभा भावलपुर के मौहरिया में 26/02/2021 से कथा का शुभारंभ किया गया है। रामकथा में आचार्य शैलेन्द्रानंद महाराज ने दिनांक को भक्तों को राम जन्म की कथा सुनाई। जिसमें भक्तों ने भावविभोर होकर कथा का रसपान किया। इस संगीतमयी कीर्तन ध्वनि के साथ कथा का प्रसारण किया गया और कथा का समापन मर्यादा पुरूषोत्तम राम की आरती के साथ किया गया। इस कथा में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पोपट मिश्रा,मुन्ना तिवारी, कामता तिवारी,पिंटू पंडित,शेषनारायण दुबे,मानिकचंद्र तिवारी,रविन्द्र मिश्रा, गंगा तिवारी,सोनू तिवारी, पूर्व प्रधान दुर्विजय गुप्ता,पृथ्वीराज तिवारी, संतराम ,हरकेश सिंह, बी ड़ी मिश्रा आदि भक्तगण कथा का रसपान किया।

बैंक खोल रहा है महिलाओं के लिए मुफ्त खाता

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अगर आप अपनी वाइफ मां या फिर अपनी बेटी और बहन को किसी खास अवसर पर कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे है तो आप उनके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में एक खास खाता खुलवा सकते है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला कस्टमर अगर बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट खुलवाती हैं तो उन्हें साथ में प्लेटिनम कार्ड के साथ ही 2 लाख रुपये का पर्सनल इंश्योरेंस कवर का भी फायदा मिलता है इतना ही नहीं। अगर आप लॉकर की सुविधा लेती हैं तो आपको सालाना लॉकर रेंट में भी छूट मिलेगी इसके अलावा आपको टू व्हीलर और एजुकेशन लोन कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही ब्यूटी लाइफस्टाइ

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-11, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, जनवरी 11, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-...