सोमवार, 1 मार्च 2021

नेता आजाद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हुई

श्रीनगर। राज्‍यसभा से रिटायर होने के बाद वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के प्रति जाहिर किए गए उनके प्रेम को लेकर कहा जा रहा है। जम्‍मू में कांग्रेस के ‘जी-23’ नेताओं की ओर से पार्टी हाईकमान के खिलाफ बगावत का संकेत देने के एक दिन बाद गुलाम नबी आजाद ने सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी को जमीनी नेता भी कहा है। ऐसे में अब राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आजाद पाला तो नहीं बदलने जा रहे। मतलब उनके बीजेपी में जाने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं बढ़ गई हैं।
आजाद ने हाल ही में कहा, ‘मैं कई नेताओं की प्रशंसा करता हूं… मैं खुद गांव का हूं और मुझे इसका फक्र है। मैं अपने प्रधानमंत्री जैसे नेताओं की काफी प्रशंसा करता हूं जो कहते हैं कि वह गांव से हैं। वह चाय बेचते थे। मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वह अपने अतीत को नहीं छिपाते हैं।

इस महीने कौन-कौन से त्योहार आएंगे, जानिए

फाल्गुन का महीना शुरू हो गया है। जी हाँ, रविवार से यानी 1 मार्च से फाल्गुन का महीना शुरू हो गया। इसे हिन्दू पंचांग का अंतिम महीना कहा जाता है। आप सभी जानते ही होंगे कि इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इसे फाल्गुन कहा जाता हैं। इस महीने को ही आनंद और उल्लास का महीना भी कहते है। दरअसल इस महीने बसंत का प्रभाव बढ़ जाता है और इसी के वजह से प्रेम और रिश्तों में मिठास आने लगती है। आप सभी को बता दें कि इस बार फाल्गुन मास 28 फरवरी से 28 मार्च तक रहेगा। इस बीच महाशिवरात्रि, होली, जानकी जयंती , प्रदोष व्रत , फाल्गुन अमावस्या, शनि अमावस्या, खरमास प्रारंभ, होली भाई दोज, होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत जैसे पर्व आने वाले हैं। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस महीने कौन-कौन से त्योहार पड़ने वाले हैं।

1 मार्च- महाशिवरात्रि और दूसरा होली।
2 मार्च : संकष्टी चतुर्थी।।
6 मार्च- जानकी जयंती (सीताष्टमी)।
9 मार्च-  विजया एकादशी।
10 मार्च- प्रदोष व्रत (कृष्ण)।

11 मार्च- महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, हरिद्वार कुंभ प्रथम शाही स्नान।
13 मार्च- फाल्गुन अमावस्या, शनि अमावस्या।
14 मार्च- मीन संक्रांति, पंचक, चंद्रदर्शन।
15 मार्च- खरमास प्रारंभ,।।
17 मार्च- विनायकी चतुर्थी।

20 मार्च- रोहिणी व्रत।
21 मार्च- होलाष्टक प्रारंभ।
25 मार्च- आमलकी एकादशी।
26 मार्च- प्रदोष व्रत (शुक्ल)।
28 मार्च- होलाष्टक स। होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत।

29 मार्च- होली, धुलेंडी, वसंतोत्सव, आम्रकुसुम प्राशन पोडषकारण व्रत प्रारंभ।
30 मार्च- चित्रगुप्त पूजा, होली भाई दोज।
31 मार्च- संकष्टी चतुर्थी।

आप पार्टी को झटका, बहुत महंगी हुई रसोई गैस

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। मार्च महीने ने पहले ही दिन आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है। एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर  की कीमत में उछाल आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हफ्ते भर के भीतर दो बार की कीमत में इजाफा हुआ है। बता दें कि अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर  के लिए आपको 25 रुपए और चुकाने होंगे। इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है।

पंजाब: कोरोना का कहर, विधायक मिलें पॉजिटिव

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का 1 मार्च से 14वां सैशन शुरू होने जा रहा है। परन्तु इससे पहले ही कांग्रेस के दो और विधायक कोरोना की लपेट में आ गए हैं। विधायक लखवीर सिंह लक्खा और सुनील दत्ती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया और विधायक इन्दु बाला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। उधर पायल के कांग्रेसी विधायक लखवीर सिंह लक्खा का शुक्रवार को चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा के सैशन में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट लिया गया था। जिसकी सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विधायक लखवीर सिंह लक्खा के सुपुत्र करनवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह घर में होम क्वारंटाइन हैं। उनको पिछले कुछ दिनों से तेज बुख़ार महसूस हो रहा था।

भाजपा का यूपी विधानसभा चुनाव 'मिशन' प्रारंभ

हरिओम उपाध्याय  
 नई दिल्ली/लखनऊ। पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी राज्यों में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिशन यूपी 2022 की शुरूआत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं। सोमवार की सुबह पार्टी नेताओं के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान शंकर के दर्शन किए और महाकाल की सेवा कर प्रसाद लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ थे।

आंदोलन के खिलाफ कदम उठाएं जाने का संक्रेत

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की ‘खामोशी’ इशारा कर रही है कि सरकार किसानों के आंदोलन के खिलाफ कुछ रूपरेखा तैयार कर रही है। सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत का दौर थम जाने पर उन्होंने कहा कि फिर से बात करने का प्रस्ताव सरकार को ही लाना होगा।भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जाते समय रविवार रात बिजनौर के अफजलगढ़ में पत्रकारों से कहा कि  15-20 दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी से संकेत मिल रहा है कि कुछ होने वाला है। सरकार आंदोलन के खिलाफ कुछ कदम उठाने की रूपरेखा बना रही है।

पीएम ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की फर्स्टडोज

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस की पहली खुराक ले ली है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया। मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए काम किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य है। वे इसे जरूर लें। आइए, हम सब साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं। पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की श्कोवैक्सिनश् वैक्सीन लगवाई है। बता दें कि कोवैक्सिन नामक टीके को भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर विकसित किया है। पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन देने वालीं सिस्टर पी. निवेदा ने बताया, श्पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। वैक्सीनेशन के दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि हम कहां से हैं। टीका लगने के बाद उन्होंने कहा- लगा भी दी, पता ही नहीं चला। पुदुचेरी की सिस्टर पी. निवेदा ने पीएम मोदी को कावैक्सीन (भारत बायोटेक) वैक्सीन की खुराक दी। तस्वीर में सिस्टर निवेदा के अलावा केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी दिख रही हैं। एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी इस मौके पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कोरोना का टीका लगावाकर कई विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। दरअस, कई विपक्षी दलों के नेता भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे। कई नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पहले प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाएं, फिर हम लगाएंगे। ऐसे सभी नेताओं को अब पीएम मोदी ने जवाब दे दिया है। साथ ही पीएम मोदी के कोरोना का टीका लगवाने से आमलोगों में भी कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत आम लोगों को आज से टीका लगना शुरू हो रहा है। आमजनों में 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल होंगे। को-विन 2.0 पोर्टल के साथ ही आरोग्य सेतु पर आज सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। ऐसे में तेजी से टीकाकरण देश में हो पाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, आज से कोई भी व्यक्ति किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवा सकता है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा, निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे। इसमें 150 रुपये टीके के लिए और 100 रुपये सर्विस चार्ज होगा। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना वायरस की एक खुराक के लिए इससे कहीं ज्यादा खर्च करने होंगे।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...