सोमवार, 1 मार्च 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-197 (साल-02)
2. मंगलवार, मार्च 02, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077। 

4. प्रातः 06:48, सूर्यास्त 06:21।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

बैलेस्टिक मिसाइल को हवा में मार गिराने का दावा

रियाद। सऊदी अरब ने ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने रियाद की ओर आने वाली एक बैलेस्टिक मिसाइल को हवा में ही मार गिराने का दावा किया है। सऊदी अरब की तरफ से कहा गया है कि राजधानी रियाद को केंद्र में रखते हुए ईरानी विद्रोहियों ने ये मिसाइल दागी थी। जिसे हवा में ही नष्‍ट कर दिया गया। 

आपको बता दें कि सऊदी अरब हमेशा से ही अपने ऊपर हुए हमलों के लिए इन विद्रोहियों को जिम्‍मेदार ठहराता है। काफी से ये यमन में चल रहे आपसी संघर्ष में भी ये आमने-सामने आये हैं। नीत सैन्य गठबंधन की मानें तो ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों ने बैलेस्टिक मिसाइल के अलावा देश के जिजान प्रांत में तीन ड्रोन भी भेजे थे। ये ड्रोन विस्‍फोटक से भरे थे। एक अन्‍य ड्रोन को दक्षिण पश्चिमी शहर को निशाना बनाने के लिए लॉन्‍च किया गया था। हालांकि सऊदी अरब ने कहा है कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ अब तक इन हमलों के बारे में हुती विद्रोहियों की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है।हालांकि, सऊदी अरब पर जारी एक टीवी न्‍यूज में कुछ फुटेज दिखाई गई। जिसमें हवा में कुछ संदिग्‍ध चीजों को उड़ते हुए दिखाया गया था। लोगों ने भी सोशल मीडिया में इस तरह के कुछ वीडियो साझा किए हैं। सऊदी नीत गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल मलीकी का कहना है कि हुती विद्रोही लगातार सऊदी अरब में अशांति फैलाने और लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने में लगे हैं। रियाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वो सतर्क रहें। आपको यहां पर ये भी बता दें कि सऊदी अरब में इसी माह में दो बार अमेरिकी सैन्‍य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया जा चुका है। इसमें कुछ अमेरिकी सैनिक और स्‍थानीय कांट्रेक्‍टर भी हताहत हुए हैं। इसके बाद अमेरिका ने दो दिन पहले ही सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिकी प्रशासन ने यमन में शांति के लिए सऊदी अरब समर्थित गठबंधन को समर्थन न देने का एलान काफी पहले ही कर दिया था। बाइडन प्रशासन का कहना है कि वो ट्रप प्रशासन में सऊदी अरब के साथ हुई हथियारों की डील पर भी दोबारा विचार करेगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ओमान की खाड़ी में मौजूद इजराइल के पोत पर विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट के बाद सामरिक जलमार्गों पर पोतों की सुरक्षा को लेकर चिंता सामने आने लगी है।

कांग्रेस के द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी देते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एक गैर सरकारी प्रस्ताव कांग्रेस की तरफ से उन्हें प्राप्त हुआ है। जो भी नियमानुसार होगा। उसके ऊपर विचार कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करवाएंगे। गुप्ता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव अलग विषय है और कृषि कानूनों पर चर्चा अलग विषय है। जबकि पिछले सत्र के दौरान भी हमने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के सदस्यों से निवेदन किया था। लेकिन वे केवल वोटिंग चाहते थे और उन्होंने चर्चा में भाग नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इस स्त्र के दौरान अगर वे इन कानूनों पर चर्चा करना चाहेंगे तो इसपर विचार किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा कहते हैैं कि मौजूदा प्रदेश सरकार लोगों का और विधायकों का विश्वास खो चुकी है। समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक समर्थन वापस ले चुके हैं। जेजेपी विधायक आए दिन इनके खिलाफ बयान दे रहे हैं। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम को बदलना पड़ा। इसका साफ मतलब है कि लोगों में विश्वास नहीं रहा। अविश्वास प्रस्ताव हम असेंबली में लेकर आएंगे। अविश्वास प्रस्ताव को पटल पर आ भी पाएगा या नहीं ? पर हुड्डा का कहना है कि वह तो अधिकार है। 18 विधायक जब दस्तखत करेंगे तो वह तो करना ही पड़ेगा। गरीब, व्यापारी परेशान हैं। सरकार ने किसी एक वर्ग के हित में भी काम नहीं किया। हर वर्ग इनसे निराश है। केंद्र के बजट में भी आशा को निराशा में बदलने का काम किया। खास तौर पर कृषि क्षेत्र का आवंटन कम किया गया। मनरेगा का रेट भी नहीं बनाया गया। डिफेंस का तो इन्होंने जिक्र भी नहीं किया। केंद्र ने बिल्कुल निरस्त बजट पेश किया। स्टेट को मिलने वाली राशि भी नहीं बढ़ाई गई। हरियाणा के पिछले बजट का लाभ भी किसी को नहीं पहुंचा था। इस बार जो बजट आएगा, उसे देखकर ही हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन इनसे कोई खास उम्मीद करना समझदारी नहीं होगा।कांग्रेस की नेता किरण चौधरी कहती हैं कि बहुत सारे सवाल भेजे हुए हैं। बिजली-पानी सीवरेज के मुद्दे हैं। एसआईटी गठित हुई थी, उसके परिणाम आया है। 50 लोग मर गए थे। एसआईटी ने साफ कह दिया कि पूरे हरियाणा में गोरखधंधा हो रहा है। माइनिंग माफिया मौज कर रहे हैं। मुद्दे ही मुद्दे हैं। हमें यह समय तो देते ही नहीं। पता नहीं कितने प्रश्न, कालिंग अटेंशन मोशन देती हूं, लेकिन एक भी नहीं लगा। इस बजट में किसानों के लिए तो प्रावधान है ही नहीं। इन्होंने कृषि का बजट घटा दिया है। 7 फ़ीसदी किसान निधि घटा दी है। समालखा से विधायक धर्म सिंह छोक्कर का कहना है कि बजट सत्र में बहुत मुद्दे हैं। बेरोजगारी, किसान आंदोलन, लॉ एंड ऑर्डर जैसे अनगिनत मुद्दे हैं। इस बार का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होगा। इसमें किसानों के बिलों की बात आएगी। जिस प्रकार से सरकार के मंत्रियों को झंडा फहराने के लिए जगह बदलनी पड़ी, इससे यह तय है कि सरकार को डर है। आज हरियाणा की ही नहीं पूरे हिंदुस्तान की जनता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सभी पार्टियां भी उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। आज केवल कंडेला ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के कोने कोने से किसान आए हुए हैं। वहीं हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मानते है कि कांग्रेस बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की जो बातें कर रही हैं। वह औंधे मुंह गिरेंगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो वित्त मंत्री भी हैं। द्वारा पेश होने वाला बजट जन हितैषी, गरीबों मजदूरों, किसानों व सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा। केंद्रीय सरकार के बजट में जिस प्रकार कोविड-19 के दौरान जिस प्रकार बजट में खास वंयवस्था की गई है। हरियाणा सरकार ने कोविड 19 के दौरान पहले भी। कोई कसर नहीं छोड़ी है अब भी बजट में इसकी झलक नजर आएगी। हरियाणा सरकार में शिक्षा व पर्यटन मंत्री कँवर पाल गुज्जर ने कहा है कि सदन में डिस्कशन होने पर कांग्रेस बेनकाब होगी। जो बिल्कुल किसान के विरोध में चल रही है। जिसने अपने घोषणापत्र में कानून का वायदा किया। हाल ही में प्रधानमंत्री ने भी कहा है यह तो मनमोहन की इच्छा थी। वह भी इन्हें बनाना चाहते थे। कम से कम उनकी इच्छा का सम्मान करो। बेनकाब होने के डर से पिछली बार कांग्रेस वाकआउट करके निकल गई थी। क्योंकि उनके पास कोई तर्क नहीं था। गुज्जर कहते हैं कि हमारे भाजपा के 40 सदस्य हैं। 10 जेजेपी के सदस्यों का समर्थन हमें प्राप्त है। निर्दलीयों का भी समर्थन है, तो अल्पमत में कहां से है। हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आने वाले बजट सत्र के बारे में बताया कि वित्त मंत्रालय भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के पास है और आने वाला बजट सत्र बहुत बेहतरीन बजट होगा। आम आदमी के हित में होगा। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। हर आदमी को सहूलियत देने का काम किया जाएगा। किसान, मजदूर, गरीब, महिला, बच्चे, बुजुर्गों का इस बजट में खास ध्यान रखा जाएगा और रही बात अविश्वास प्रस्ताव लाने की तो यह कांग्रेस का काम है। सरकार अपना काम करेगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने के सपने केवल सपने ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से बुजुर्गों-महिलाओं और बच्चों को घर भेजने की प्रार्थना की। बच्चों को आंदोलन में बिठा कर रखने का कोई औचित्य नहीं है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस इस आंदोलन के तहत किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है। वह सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रच रही है। जबकि प्रदेश सरकार के बनने-टूटने का किसानों की समस्या से कोई ताल्लुक नहीं है।

बैंक के कर्मचारी ने की 6 करोड़ की धोखाधड़ी

राणा ओबराय 
झज्जर। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक आरोपी को झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माच्छरौली उपनिरीक्षक रामजस ने बताया कि माच्छरौली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देते हुऐ बताया था कि बैंक द्वारा कुछ एफडीआर खाताधारकों के नाम जारी की गई थी। एफडीआर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा माच्छरौली में कार्यरत एक बैंक स्टाफ कर्मचारी हिमांशु ने डुप्लीकेट एफडीआर जारी करके उक्त खातों से संबंधित जमा राशि को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद बैंक की तरफ से उक्त कर्मचारी के खिलाफ विभागीय छानबीन की गई। जिसमें वह संलिप्त पाया गया। उपरोक्त कर्मचारी ने सिस्टम का दुरुपयोग करके उपरोक्त एफडीआर को विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर बैंक व संबंधित खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की है। बैंक रिकॉर्ड से अब तक करीब 6 करोड 26 लाख 83 हजार रुपए की धोखाधड़ी होना पाया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना माच्छरौली में आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल द्वारा धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने के लिए डीएसपी झज्जर श्री नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठन करने के निर्देश किए गए थे। डीएसपी श्री नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी में थाना प्रबंधक माच्छरौली उपनिरीक्षक रामजस, इकनोमिक सैल प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक करण सिंह तथा थाना माच्छरौली में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को शामिल किया गया था। एसआईटी को उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने व तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी राजेश दुग्गल के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी नरेश कुमार के मार्गदर्शन में मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मामले के वांछित एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हिमान्शु निवासी झज्जर शहर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी से बैंक खातों का जिनमें उसने रुपया ट्रांसफर किया है और बैंक फ्रॉड में और कौन-कौन आरोपी शामिल हैं, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।

कौशाम्बी: भाईयों ने भाई पर किया हमला, लहूलुहान

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी मौली गांव में भाई के ऊपर भाइयों ने हमला बोल दिया है। जिसमे वह गभीर रूप से घायल हो गया है। पैतृक संपत्ति में जमीन का हिस्सा ना देना पड़े इसी बात को लेकर भाई को भाइयो ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया हैं। एक भाई का हक तीन भाई अपने पिता से अपने नाम करवाना चाहते हैं।बद नियति के चलते एक भाई को संपत्ति में हिस्सा नही देना चाहते हैं। घटना दिनांक 27 फरवरी की रात्रि दस बजे की है। चरवा थाना क्षेत्र के मौली गांव के नसीम के भाइयो ने नसीम के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमे नसीम गभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात नसीम अपने घर पर अपने बच्चों के साथ खाना खा कर सोने जा रहा था। तभी नसीम के भाइयों ने नसीम के घर पर जा कर नसीम का दरबाजा खुलवाकर नसीम को जाम कर मारे पीटे हैं।जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित ने चरवा पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
मंजीत सिंह

प्रयागराज: समाज में हो रहे चुनाव का किया बहिष्कार

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राजू केसरवानी ने बताया रविवार को जनपद में केसरवानी समाज का चुनाव है। जहांं प्रयागराज में रह रहे केसरवानी समाज के लोगों की लिस्ट ही नहीं है और ना ही मेरा ही नाम है। जब केसरवानी समाज के चुनाव में केसरवानी मतदान ही नहीं कर सकता तो चुनाव  कैसा ?

हापुड़ः सरकार को पलीता लगा रहा लेखपाल, वायरल

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना दिवस में थाना परिसर के अंदर शकील पटवारी का अपने सहयोगी के साथ पैसे लेते हुए वीडियो हुआ वायरल... उच्च अधिकारियों का नहीं डर।
जमानत की अर्जी के लिए किसान करा रहा था फर्द वेरीफाई जिसको लेकर पटवारी शकील ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसान से ₹600 की मांग की लेकिन किसान की जेब में थे, ₹500 पटवारी को दिए रविवार को हापुड़ के नए डीएम धौलाना तहसील का करने पहुंचे निरीक्षण पटवारी को डीएम का डर नहीं है।
 खुलेआम अपने सहयोगी के साथ किसान से पैसे लेते हुए पटवारी का वीडियो हुआ वायरल... योगी सरकार को पलीता लगा रहे पटवारी अब से पहले भी रिश्वत लेने के वीडियो हुए है। वायरल लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं, नए डीएम का भी डर नहीं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...