रविवार, 28 फ़रवरी 2021
दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे वनडे मैच
भीषण सड़क हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत
हैदराबाद: मुर्गे ने किया मर्डर, कस्टडी में लिया
पूतना का उद्धार, भगवान कृष्ण का नामकरण कथा
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली। नाचते-गाते-झूमते हुए आज हर भक्त का मन वृन्दावन धाम की रज को माथे से लगाने वृंदावन पहुंच गया। श्रीभगवान का गोकुल से श्रीवृंदावन पधारने की कथा पर चलो रे मन श्रीवृंदावन धाम, रटेंगे राधा-राधा नाम... भजन पर मानों भक्तों का शरीर कथा स्थल पर नृत्य कर रहा था और मन श्रीवृंदावन में पहुंच गया। क्षेत्र के पूरे दुबे का बाजार मजरे मऊ गांव में विशाल वट वृक्ष के नीचे चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पांचवे दिन कथा वाचक पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री जी महाराज ने उपस्थित भक्तों श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्ण करते हुए कहा कि, भगवान की लीलाओं को बुद्धि से नहीं भाव से समझा जा सकता है। आपको बता दें कि, कथा वाचक पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री जी महाराज ने उपस्थित भक्तों श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनाया। उन्होंने पूतना वध, माखन चोरी लीला, ओखल बंधन लीला का विस्तार से वर्णन करते हुए गोवर्धन लीला को भी भक्त श्रद्धालुओं को विस्तार से सुनाया। श्री शास्त्री जी महाराज ने पाखंड का और तृणावर्त रजोगुण का वर्णन करतहुए कहा कि, अघासुर पाप का प्रतीक था, थाबकासुर पाखंड का और तृणावर्त रजोगुण व तमोगुण का प्रतीक था। श्रीहरि ने इन सब का वध किया, लेकिन कालिया नाग का नहीं, जो काम और इंद्रियों का प्रतीक था। भगवान ने उसे रमणीक द्वीप पर भेज दिया। द्वीप हमारे हाथों की रेखाओं में होते हैं। अर्थात काम की आवश्यकता भगवान के भक्तों को भी होती है। लेकिन उनका स्थान हृदय में नहीं हाथ की मुट्ठी में होना चाहिए। हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना आना चाहिए। उन्होंने बताया कि, यदि आपके हृदय में भगवान का वास है, तो श्रीहरि पाप पाखंड रजोगुण, तमोगुण से हमेशा दूर रखते हैं। तुम्हारी नैतिक कमाई का लाभ तो कोई भी उठा सकता है। लेकिन तुम्हारे अनैतिक कर्मों को तुम्हें ही भोगना होगा। इसलिए कर्म करने में सावधानी बरतें। मोक्ष केवल दो प्रकार के लोगों को मिलता है। पहला तो भगवान का स्मरण करते हुए अपने प्राण त्यागें। दूसरा वह जो रणभूमि राष्ट्रवाद धर्म की रक्षा के लिए शत्रु के सामने वीरगति को प्राप्त हो चौरासी लाख योनियों में केवल मनुष्य जन्म के पाने पर ही मोक्ष मिलता है। इसलिए मोक्ष के लिए प्रयत्न करें।
राष्ट्रीय महामार्ग 152-डी पर निर्माणाधीन पुुल ढह गया
राणा ओबराय
कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में दुलियानी गांव के निकट नारनौल-चंडीगढ़ राष्ट्रीय महामार्ग 152-डी पर एक निर्माणाधीन पुुल कल रात ढह गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन स्थानीय लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और घटना की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कुंभ में एंट्री नहीं
प्रवीण कुमार गर्ग
हरिद्वार। कुम्भ को लेकर हरिद्वार प्रशासन द्वारा एसओजी जारी कर दी गई। सबसे बड़ी बात यह है कि कुम्भ में अगर जाना है, तो आपके पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। अगर यह रिपोर्ट नहीं है, तो कुम्भ में किसी भी हाल में एन्ट्री नहीं दी जायेगी। कोरोना संकट के साये में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ मेले के लिए अब पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा इसके लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की गई। पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल का एड्रेस भी जारी कर दिया गया है। सबसे जरूरी यह है कि कुंभ में आने से पूर्व 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है। अगर यह रिपोर्ट नहीं है, तो कुम्भ में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के मद्देनजर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
योद्धा की तरह परीक्षाओं की तैयारी करें छात्र: मोदी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा छात्रों से कहा है कि उन्हें चिंतित होने की बजाय एक योद्धा की तरह परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में अपने सम्बोधन में कहा, "आने वाले कुछ महीने छात्रों के जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। इस दौरान अधिकतर युवा साथियों की परीक्षाएँ होंगी। ऐसे में उन्हें 'वॉरियर' बनना है 'वरीयर' नहीं। छात्रों को हँसते हुए परीक्षा देने जाना है और मुस्कुराते हुए लौटना है। किसी और से नहीं, अपने आप से ही स्पर्धा करनी है।"मोदी ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि, "युवा साथियों को परीक्षा के दौरान पर्याप्त नींद भी लेनी है, और समय का प्रबंधन भी करना है। खेलना भी नहीं छोड़ना है, क्योंकि जो खेले वो खिले।" उन्होंने कहा कि छात्रों को तैयारियों का पूर्वाभ्यास और याद करने के कुशल तरीक़े अपनाने चाहिए ताकि और सर्वश्रेष्ठ को बाहर लाया जा सके।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...