रविवार, 28 फ़रवरी 2021

चुनावी रण में उतरीं प्रियंका, असम में कई कार्यक्रम

दिसपुर। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी असम में होने वाले चुनावी रण के मद्देनजर 1 व 2 मार्च असम में रहेंगी और कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 1 व 2 मार्च को असम का दौरा करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे असम में जनता को सम्बोधित करेंगी। 1 मार्च को वे सुबह 8.30 बजे गुवाहटी के कामाख्या मंदिर में पहुंचेंगी, जहां कांग्रेसियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। पूर्वाह्न 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद वे उत्तर लखीमपुर जिले के सोनारी  पंचायत में जायेंगीगांव

घर से महिला को उठाकर ले गये कब्रिस्तान, गैंगरेप

मेरठ। महिलाओं के साथ हो रहा उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मेरठ से सामने आया है। तमंचों से लेस बदमाश एक घर में घुस गये और महिला का अपहरण कर लिया। जब महिला की मौसी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। बाद में बदमाश महिला को कब्रिस्तान में ले गये, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। जानकारी के अनुसार मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शराब तस्कर के घर देर रात्रि चार-पांच बदमाश घुस गये। बदमाशों ने तमंचे के बल पर शराब तस्कर की पत्नी को बंधक बना लिया और उसे घर के बाहर खड़ी कार में डाल दिया। बताया जाता है कि महिला की मौसी ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से वृद्धा वहीं गिर पड़ी। बदमाश महिला को कब्रिस्तान में ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया।

3 फीसदी टूटने के बाद सेंसेक्स पर दबाव की उम्मीद

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। वैश्विक कारकों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में 3 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के बावजूद अगले सप्ताह भी बाजार पर भारी दवाब का अनुमान जताया जा रहा है। इसलिए छोटे निवेशकों विशेषकर रिटेल निवेशकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। घरेलू और वैश्विक बांडों के यील्ड में इजाफा और कोरोना के बढ़ते कहर के साथ-साथ भूराजनीतिक तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार में इस सप्ताह कमजोरी के साथ कारोबार हुआ। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सप्ताह के मुकाबले 1,789.77 अंकों यानी 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ।

मेरठ किसान पंचायत: आप पार्टी का मिशन 2022

सत्येंद्र पंवार   
मेरठ। जल्दी ही उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे है। उसके बाद अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। जिनको लेकर तैयारियां अभी से नजर आ रही है। सभी सियासी दल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हर हाल में पीछे छोड़ने के लिए जुगत लगा रहे हैं। तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के सहारे राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।विदित है हाल ही में आम आदमी पार्टी को गुजरात निकाय चुनाव में अच्छी खासी जीत मिली है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में यह घोषणा कर दी गई थी कि वह 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बड़ी जोरदार तरीके से लड़ने जा रही है। अब यह तो वक्त ही तय करेगा कि आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या वह किसी के साथ गठबंधन करेगी, मगर एक बात तो तय है कि

सोना व चांदी की बिक्री घटी, दामों में भारी गिरावट

इकबाल अंसारी   

इंदौर। सोना और चांदी में ग्राहकी कमी के बीच हाजिर भाव गिरावट लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 650 रुपये और चांदी 450 रुपये घटकर बिकी।कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 48210 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 47560 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 69200 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 68750 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 48525 नीचे में 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 70100 तथा नीचे 68225 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

जयंती के जुलूस में आग से 2 बच्चों समेत 5 झुलसे

संदीप मिश्र  

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र मेंं संत रविदास जयंती के अवसर पर भीम आर्मी द्वारा निकाले गए जुलूस में करतब दिखाते समय आग भड़कने से तीन बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए।जिसमें दो की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भीखा छपरा गांव में भीम आर्मी के युवकों ने संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की थी। शाम को गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवक करतब दिखाने लगे। वे मुंह में पेट्रोल लेकर आग निकलाने रहे थे। करतब दिखाने के दौरान एकाएक आग भड़क उठी और उसकी चपेट में आने से सिमरन तीन बच्चों समेत आठ लोग झुलस गएउन्होंने बताया कि सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने प्रेम कुमार और सुधीर उपाध्याय की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच घटना के सम्बंध में बैरिया के उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापना या जुलूस निकालने की कोई अनुमति कार्यालय से नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जॉब की बात करते हैं, सरकार हवालात भेज देती है

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। रोजगार देने की मांग और रोजगार विज्ञापन जारी ना करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर प्रयागराज के थाना सिविल लाइन में 103 छात्रों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह कैसी सरकार है कि जब युवा जॉब की बात करते हैं तो उनको सरकार हवालात भेज देती है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि युवा अपने हक की बात करेगा तो सरकार का धर्म है कि वह युवाओं की बात करें और उनकी बात सुने भी।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...