रविवार, 28 फ़रवरी 2021

'मन की बात’ में पीएम ने बताई अपनी बड़ी कमी

मन की बात’ में पीएम मोदी ने बताई अपनी सबसे बड़ी कमी 
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 72वें संस्करण को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने अपनी सबसे बड़ी कमी का भी उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है। कि उन्होंने विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा तमिल नहीं सीखी। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक ऐसी सुंदर भाषा है। जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा बहुत से लोगों ने मुझे तमिल साहित्य की क्वालिटी और इसमें लिखी गई कविताओं की गहराई के बारे में बहुत कुछ बताया है। लेकिन अफसोस कि मैं इसे सीख नहीं सका
पीएम मोदी ने हैदराबाद की अपर्णा के एक सवाल का उल्लेख करते हुए कहा कि कभी-कभी बहुत छोटा और साधारण सा सवाल भी मन को झकझोर जाता है। ये सवाल लंबे नहीं होते हैं। बहुत सामान्य होते हैं। फिर भी वे हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले हैदराबाद की अपर्णा जी ने मुझसे एक ऐसा ही सवाल पूछा, कि आप इतने साल पीएम रहे, सीएम रहे, क्या आपको लगता है कि कुछ कमी रह गई है।
पीएम मोदी ने कहा। यह सवाल जितना सहज और सरल था। उतना ही मुश्किल भी था। मैंने इस पर विचार किया और खुद से कहा कि मेरी एक कमी यह रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाया, मैं तमिल नहीं सीख पाया।
पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम में संस्कृत की दो ऑडियो क्लिप भी सुनाए जिसमें एक टूरिस्ट संस्कृत में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के बारे में दर्शकों को बता रह है। दूसरे ऑडियो में एक शख्स संस्कृत में क्रिकेट की कमेंट्री कर रहा है। वह शख्स वाराणसी के संस्कृत केंद्र से संबंधित है। पीएम ने कहा कि क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की कमेंट्री भी शुरू होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने खेल मंत्रालय और निजी क्षेत्र से भी भागीदारी की अपील की।
पीएम ने आगामी परीक्षाओं के बारे में भी चर्चा की और छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से माय गॉव पोर्टल पर संपर्क करने की सलाह दी और कहा कि वहां परीक्षा के टिप्स दिए गए हैं। जिसका लाभ उठाना चाहिए। पीएम ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच फिर से लोगों को सचेत रहने को भी कहा है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान में विज्ञान का योगदान
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस है। आज का दिन भारत के महान वैज्ञानिक, डॉक्टर सीवी रमन जी द्वारा की गई ‘रमन इफेक्ट’ खोज को समर्पित है। जब हम विज्ञान की बात करते हैं। तो कई बार इसे लोग भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान या फिर लैब तक ही सीमित कर देते हैं। लेकिन विज्ञान का विस्तार इससे कहीं ज्यादा है। और आत्मनिर्भर भारत अभियान में विज्ञान की शक्ति का बहुत योगदान है।

बड़ा फैसला लिया, 15 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद

कोरोना के बीच प्रशासन का बड़ा फैसला, 15 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद
अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। देश में लगातार पांच दिन से कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक बनी हुई है। वहीं संक्रमण के नए मामले चौथे दिन भी 16 हजार से अधिक रहे। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख एक हजार 266 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 113 लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या एक लाख 57 हजार 51 हो गई है। बुधवार से रविवार तक हर दिन मृतकों की संख्या 100 से अधिक रही है। बुधवार को यह आंकड़ा 104, गुरुवार को 138, शुक्रवार को 120 और शनिवार को 113 लोगों की मौत हुई थी। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुणे में 15 मार्च तक स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,752 नए मामले आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो ग है। और 11,718 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 75 हजार 169 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,921 बढ़कर 1.64 लाख से अधिक हो गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 97.10 रह गई है। और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.48 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

पति-सास ने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगाईं

दहेज की भेंट चढ़ी फिर एक नवविवाहिता सास और पति ने किया आग के हवाले अब हुआ ये
ग्वालियर। ससुराल वालों ने नवविवाहित को आग के हवाले कर दिया। घर के भीतर पति और सास ने मिट्‌टी का तेल डालकर बहू को आग लगा दी।
इस घटना में नवविवाहिता जमुना जाटव 70 फीसदी तक जल गई। जिसके गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिल रही है। कि 2 साल पहले ही शादी हुई थी।
शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। महिला की शिकायत पर आरोपी पति सोनू जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सास कस्तूरी बाई घर से फरार हो गई है। यह मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर सेवा क्षेत्र के सेवा नगर का है।

बच्चन की होगी सर्जरी, ब्लॉग में खुद दी जानकारी

एक्टर अमिताभ बच्चन की होने जा रही है। सर्जरी, ब्लॉग में खुद दी जानकारी, एक्टर की सेहत से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन बढ़ी, आने वाली है। ये फिल्म
कविता गर्ग 
मुंबई। एक्टर अमिताभ बच्चन का सर्जरी होने वाला है। इस खबर से फैन्स तो परेशान हैं। ही एक्टर की सेहत से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन बढ़ी है। अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कई फिल्मों की शूटिंग 
में बिजी भी चल रहे हैं। ऐसे में ये भी चर्चा है। कि क्या इन फिल्मों पर एक्टर की सर्जरी का असर पड़ेगा या नहीं।
बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने जब से ब्लॉग के जरिए बताया है। कि उनकी सर्जरी होने वाली है। टेंशन इसलिए भी ज्यादा है। क्योंकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है। ये कारण भी सामने नहीं आया है। कि आखिर क्यों महानायक को सर्जरी करवानी पड़ रही है।
अमिताभ की सर्जरी का फिल्मों पर असर।
अमिताभ बच्चन की इस साल दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। वे रुमी जाफरी निर्देशित चेहरे और नागराज मंजुले की झंडु में नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। एक तरफ चेहरे को 30 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है। वहीं उनकी झंडु 18 जून को रिलीज की जानी है। इसके अलावा अमिताभ के पास मेगा बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र भी है। जिसकी रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है। और उसकी शूटिंग में भी लगातार देरी होती दिख रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
इसके अलावा हाल ही में ऐलान किया गया था। कि अमिताभ बच्चन, अजय देवगन संग फिल्म मेडे में भी अहम भूमिका निभाने वाले है। इस फिल्म की खासियत ये रहने वाली है। कि इसमें अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे है। बल्कि वे फिल्म का निर्देशन भी खुद ही करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह को भी कास्ट किया गया है। जो इससे पहले अजय संग दे दे प्यार दे में बेहतरीन काम कर चुकी हैं. वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से एक फोटो भी सामने आई थी। वैसे कहा जा रहा है कि इस बार अमिताभ बच्चन के पास कई और प्रोजेक्ट मौजूद हैं। जिनको लेकर जल्द कुछ ऐलान हो सकत है।
अब ऐसा इसलिए कहा जा रहा है। क्योंकि खुद अमिताभ ने कुछ समय पहले एक ऐसा ही ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था। कुछ आने वाले पल ,जल्द शुरू होंगे कुछ और, फूटेंगे नारियल एक्टर का ये ट्वीट दिखाता है। कि वे और भी कई फिल्में करने पर विचार कर रहे हैं। और उनको लेकर भी गुड न्यूज जल्द सुनने को मिल सकती है।
मालूम हो कि जिन फिल्मों का जिक्र किया गया है। उनमें से कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तो कुछ की अभी बाकी है। ऐसे में सभी यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं। कि एक्टर जल्द स्वस्थ होकर फिर काम पर लौट आएं।

सफलतापूर्वक लॉन्च किया अमेजोनिया-1, गीता भेजी

आईएसआई ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया अमेजोनिया-1, अंतरिक्ष में भेजी गई भगवत गीता
बेंगलुरु। इसरो ने इस साल का पहला स्पेस मिशनु श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च कर दिया है। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान द्वारा सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर 19 सैटेलाइट अंतरिक्ष में रवाना हो गए। पीएसएलवी-सी 15 पीएसएलवी का 53वां मिशन है। इसके जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 सैटेलाइट को भी भेजा जाएगा. अमेजोनिया-1 प्राइमरी सैटेलाइट है। इसके साथ 18 दूसरे कॉमर्शियल सैटेलाइट्स को भी प्रक्षेपित किया गया. इनमें एक सैटेलाइट स्पेस किड्ज इंडिया ने बनाया है।
2021 के लिए भारत का पहला अंतरिक्ष अभियान न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) पूर्ण रूप से वाणिज्यिक है। जिसमें प्राथमिक पैसेंजर अमोनिया-1 उपग्रह है। एनएसआईएल इस मिशन को स्पेशफ्लाइट इंक, यूएसए के साथ एक वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत पूरा कर रही है। अमोनिया-1 राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (आईएनपीई) का ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह है।

भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी, जाने संपत्ति-बैलेंस

भारत के टॉप भिखारी: ये 5 है सबसे अमीर भिखारी, है बहुत सारी संपत्तियां और बड़ा बैंक बैलेंस, आइए जाने
रोशन कुमार   
नई दिल्ली। दुनिया में हर आदमी अपना और परिवार का पेट भरने के लिए कोई ना कोई काम या नौकरी करता है। और उससे पैसे कमाता है। अगर आप से पूछा जाए कि आप एक साल में कितना कमाते हैं और कितना बचाते हैं। तो आपका जवाब होगा कि यह इस बात पर निर्भर करता है। कि आप दुनिया में कहां रहते हैं। और आपकी जीवनशैली कैसी है। लेकिन अगर हम बताएं कि कुछ भिखारी आपसे ज्यादा पैसे कमाते हैं। तो आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस समेत 27 अपर पुलिस अधीक्षक बदल दिए है। यूपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था सुद्रण करने के उद्देश्य से यह ट्रांसफर किया है। प्रदेश सरकार आईपीएस आदित्य लंगहे को वाराणसी में तैनात किया गया है।

100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, खाप ने किया ऐलान

1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, हिसार में खाप पंचायत ने किया बड़ा ऐलान
राणा ओबरॉय   
नई दिल्ली। देश में इस समय महंगाई से आम जनता को रहता मिलती नहीं दिख रही है। एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी (रसोई गैस) की बढ़ती कीमतें आसमान छू रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब आम जनता की जेब पर एक और बोझ बढ़ने वाला है। कल से 50 से 55 रूपये लीटर मिलने वाला दूध दोगुने दाम यानी 100 रूपये लीटर के हिसाब से मिलने वाला है।
हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। खाप पंचायत ने निर्णय लिया है कि एक मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचा जाएगा। हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरियों में बेचने वाले दूध पर लागू होगा। गांव वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने शनिवार को एक  बड़ा ऐलान किया है कि 100 रूपये लीटर के हिसाब से दूध बेचेंगे। हिसार में खाप पंचायत ने केंद की मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों और बढ़ती ईंधन कीमतों के खिलाफ दूध की दर बढ़ाने का फैसला किया है। पंचायत के लोगों ने शनिवार को कहा कि हमने 100 रुपये / लीटर की दर से दूध देने का फैसला किया है। हम डेयरी किसानों से सरकार की सहकारी समितियों में दूध बेचने का आग्रह करते हैं।
वहीँ प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिसार में खाप पंचायत ने यह भी कहा है। कि किसान पिछले 3 महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पर सरकार तस से मस नहीं हुई अब हमने यह फैसला किया है। कि डेरी और दूध के केंद्रों को किसान 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेंचेगे। सरकार के रवैयै को देखते हुए यह फैसला किया गया है। साथ में यह भी कहा कि गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। बता दें कि एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दूध 100 रुपये लीटर बेचे जाने का दावा किया जा रहा था।1मार्च_से_दूध_100_लीटर इस हैशटैग के साथ कई लोग ट्वीट कर रहे थें। और यह ट्वीटर पर ट्रेंड भी कर रहा था।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...