शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

गाज़ियाबाद में आने वालों को रहना होगा क्वारंटाइन

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को कोविड जांच, वैक्सीनेशन और क्वारंटाइन से संबन्धित मामलों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक में सबसे पहले जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण निगरानी समितियां अपने-अपने क्षेत्रों में महाराष्ट्र और केरल राज्यों से वापस आने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि ऐसे यात्री क्वारंटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं। यदि इन दोनों राज्यों से आने वाले यात्रियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दें या वे क्वारंटाइन का उल्लंघन करें तो निगरानी समितियां तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, जनपद सर्विलान्स इकाई या कमांड सेंटर को फोन पर सूचित करें।  इसके साथ ही जिले की सभी आरडबल्यूए को भी केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर निगाह रखने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने आदेश दिए कि गाज़ियाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार किया जाए कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्री गाज़ियाबाद में प्रवेश करने के बाद इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में सूचना दें ताकि उनके सर्विलान्स, क्वारंटाइन तथा जांच की उचित व्यवस्था की जा सके।

प्रीमियर लीग में खेलेंगे गाज़ियाबाद के 4 खिलाड़ी

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के 4 खिलाड़ियों का चयन राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग के लिए किया गया है। यह अंतर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक कराटे खिलाडी विभिन्न आयु व भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।  इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि चयनित खिलाड़ियों में आध्या भंडारी, अभिनव सिंह, सुमन जायसवाल और पूरण सिंह हैं। इस अवसर पर स्कूल के पदाधिकारियों कृष्ण रावत, प्रदीप वर्मा, नैना रावत, संजय दुबे, लक्ष्मी वर्मा ने सभी खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं दी।

गैंगवार: 2 युवकों को गोलियों से भूना, हत्या

राणा ओबराय 
रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गांव निंदाना मे गांव गुगाहेड़ी रोड स्थित एक मकान की छत पर शराब पी रहे 5 युवकों पर हथियारबंद कार सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए व एक युवक ने छत से कूदकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार गांव निंदाना निवासी सुमित, विकास, अंकित, अमित व गांव फरमाणा निवासी अंकुश खेत मे बने मकान में शराब पी रहे थे। इसी दौरान एक कार में सवार चार युवक अचानक से उपर आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें विकास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गांव फरमाणा निवासी अंकुश ने नागरिक अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया व सुमित व अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सुमित ने खेत मे कूदकर जान बचाई। घायलों का रोहतक पीजीआई में ईलाज चल रहा है। मामले की जानकारी आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक शमशेर दहिया, थाना प्रभारी कुलबीर कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की व घायलों को पीसीआर में अस्पताल भेजा। उसके बाद एफएसएल प्रभारी सरोज दहिया को जांच के लिए मौके पर बुलाया। उन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी। सरोज दहिया ने बताया कि मृतक विकास को लगभग 15 व अंकुश को 2 गोली मारी गई हैं। वही घायल सुमित व अंकित को 3 गोली लगी हुई है।
पुलिस अधीक्षक शमशेर दहिया ने बताया कि मामला गैंगवार का लग रहा है। घायलों के बयान होने के बाद मामले की पुष्टि हो पाएगी। अभी तक परिजनों ने गांव के 2 नामजदों व 2 अन्य पर शक जताया है। जांच के लिए स्पेशल टीम बना दी गई है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

बजट सत्र में विधायकों का बिना टेस्ट के होगा प्रवेश

राणा ओबराय 
चंडीगढ। 5 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में बिना कोरोना टेस्ट के विधायकों को प्रवेश मिलेगा। इस बार विधायको की सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग होगी। पिछली बार विद्यायको और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट जरूरी था। परन्तु इस बार हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों को बिना कोरोना टेस्ट के प्रवेश मिलेगा। सत्र के लिए इस बार विधायकों की कोरोना जांच नहीं कराने का फैसला लिया गया है। प्रवेश से पहले विधायकों की सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। तामपान अधिक होने पर ही प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सत्र के दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन होगा।

आजाद, बलिदान दिवस पर वीरता को नमन किया

कौशांबी। महान क्रांतिकारी आजादी के पुरोधा चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर सराय अकिल कस्बे में 'जय जवान जय किसान' मंच द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई है। चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता पर उन्हें नमन किया गया है। इस मौके पर जय जवान जय किसान मंच के संयोजक एडवोकेट हाई कोर्ट सुशील जय हिंद ने कहा कि देश की आजादी के लिए महान क्रांतिकारियों वीरों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की आजादी को लेकर वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं। वीरों ने देश को आजाद कराते कराते अपना बलिदान कर दिया है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेते हुए महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद आज के दिन बलिदान हुए थे। उनकी वीरता पर उन्हें नमन किया जाता है। चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर एक सुर से उपस्थित लोगों के सिर श्रद्धा से झुक गए हैं।
इस मौके पर वक्ताओं ने वीर सपूत के जीवन गाथा पर विस्तार से चर्चा की है। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार, सुखदेव वर्मा, दीपक वर्मा, अजीत कुमार, अनिल कुमार पांडेय, मोनू दिवाकर, रौनक तिवारी, परवेज आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राजकुमार 

हापुड़ः पुलिस की गैंगरेप के 3 आरोपियों से मुठभेड़

अतुल त्यागी 
हापुड़। पुलिस की गैंगरेप के तीन आरोपियों से मुठभेड़ हुई। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर ऑटो सवार महिला से तीन लोगों ने गैंगरेप किया था। तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगीं। एक सिपाही व एक दरोगा घायल। घटना में इस्तेमाल ऑटो, महिला का मोबाइल बरामद। पिलखुवा के गांव गालन्द के रहने वाले हैं, गैंगरेप के तीनों आरोपी।आरोपियों से तीन तमंचे व कारतूस बरामद। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे के पास बम्बे पर मुठभेड़ हुई।

देश भीख-प्रदेश चोरी 'संपादकीय'

देश भीख-प्रदेश चोरी     'संपादकीय'
देश की भाजपा सरकार के विरुद्ध एक बड़ा वर्ग क्रांतिकारियों की सूची में स्थापित हो चुका है। आंदोलन के प्रभाव और प्रसार पर नियंत्रण करने में भी बड़ी चूक रही है। सरकार के विरोध को समझने के अभाव में राष्ट्र का हित संभव ही नहीं है। तकनीकी क्षेत्र और औद्योगिक गतिविधियों के विकास का ग्राफ भी ठीक नहीं है। विरोध को शांत करना सरकार की प्राथमिकता का आधार होना चाहिए। किसी भी दशा और अवस्था में आंदोलन की समस्या का मार्ग प्रशस्त किया जाएं। विरोध के चलते भाजपा संगठन को बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। भविष्य में भाजपा के द्वारा कई राज्यों के चुनावों में 'मुंह की खानी पड़ेगी'। विरोध का मूल, सदैव पतन का द्वार खोलता है। किसी भी राष्ट्र के कृषकों में व्याप्त आक्रोश सरकार की नींव कमजोर कर देता है। इसिलिए, सनातन शास्त्रों में इसका सीधा-सा उदाहरण अंकित किया गया है, कि 'देश भीख-प्रदेश चोरी' समान फल देने वाले होता हैं। भौतिक विकास में मानवीय विकास की गति की दिशा से सरकार भटक गई है। जनसंस्था घनत्त्व और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं पर सरकार की बोलतीं बंद है। भयावह और प्रमुख समस्याओं पर सरकारी उदारता बरकरार है। सरकार को कई विशेष पहलूओं पर मंथन करने की जरूरत है। यदि समय रहते आवश्यक बिंदुओं पर रचनात्मक उपयोग नहीं किए गए तो भाजपा को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...