शनिवार, 27 फ़रवरी 2021
जेल से भागे 400 से ज्यादा कैदी, 25 कैदियों की मौत
महाराष्ट्र: कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज व मंदिर बंद
असुविधा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी
माघ पूर्णिमा पर स्नान करते 5 श्रद्धालु डूबे, 3 लापता
कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के सिकंदरपुर क्षेत्र में माघ पूर्णिमा के मौके का गंगा स्नान के दौरान पांच श्रद्धालु नदी में डूब गए। जिनमें से तीन को बचा लिया गया। धिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज बड़ा गंगा स्नान के मौके पर कादरगंज गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी जुटे थे कि इस बीच स्नान कर रहे दो लोग पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गये जिन्हे बचाने के प्रयास में एक एक कर तीन और लोग डूबने लगे।
आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने 5 शहर चुनें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आयोजन के लिए देश में कोलकाता और अहमदाबाद समेत पांच शहरों का चुनाव किया है। लेकिन कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुये अभी तक मुंबई को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए हाल ही में चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। टूर्नामेंट के स्थान और शेड्यूल को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। अब स्थिति के पहले से बेहतर होने और टीकाकरण की शुरुआत होने के बाद इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में होना पूरी तरह तय है।
चौथें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए गेंदबाज बुमराह
अहमदाबाद। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम से रिलीज किया गया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट के लिये बुमराह की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा,” जसप्रीत बुमराह ने अनुरोध किया था कि निजी कारणों से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे। उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं।” बुमराह को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहले ही आराम दिया गया है।
रुद्रपुर में कई जगहों पर बनेंगे हाईटेक शौचालय
न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में 12 मई 2018 से अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने व्यापक अभियान शुरू किया था। कई दिनों तक चले इस अभियान में अतिक्रमण की जद में आए कई शौचालयों को भी ध्वस्त किया गया था। इसके बाद बाजार क्षेत्र में नगर निगम ने नए शौचालयों का निर्माण नहीं कराया। इस कारण व्यापारियों के साथ ही खरीदारी के लिए बाजार आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में दुकानदारों व ग्राहकों को शौच संबंधित समस्याओं को देखते हुए नगर निगम बाजार क्षेत्र में जल्द छह नए हाईटेक शौचालयों के निर्माण करने के लिए आठ मार्च को टेंडर खोलने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टेंडर में केवल संस्थाएं ही आवेदन करेंगी। ठेकेदारों द्वारा कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के चलते नगर निगम द्वारा यह फैसला लिया गया है।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...