शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-195 (साल-02)
2.  रविवार, फरवरी 28, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077। 

4. प्रातः 06:48, सूर्यास्त 06:21।

5. न्‍यूनतम तापमान -09 डी.सै.,अधिकतम-28+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

ईरान के सशस्त्र समूहों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला

वाशिंगटन डीसी/ तेहरान। अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान के समर्थन वाले सशस्त्र समूहों पर हमले किए हैं। अमेरिका ने इराक में अपने सैनिकों के ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘प्रेसिडेंट जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी मिलिट्री फोर्सेज ने पूर्वी सीरिया में ईरानी सशस्त्र समूहों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है।’ कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई में सशस्त्र समूहों के करीब 17 लड़ाके मारे गए हैं। अमेरिकी प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि यह कार्रवाई इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में की गई है। जॉन किर्बी ने कहा, ‘अमेरिकी और नाटो सेनाओं के सैन्य ठिकानों पर हाल ही में इराक में हुए हमलों के जवाब में यह एक्शन हुआ है।’ पेंटागन के मुताबिक अमेरिकी फाइटर जेट्स ने 7 ठिकानों को निशाना बनाते हुए 7 500-lb बम गिराए हैं। इनमें से एक ठिकाना ईरान और सीरिया के बॉर्डर पर स्थित क्रॉसिंग भी है। अमेरिका का कहना है कि इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हथियारों के मूवमेंट के लिए करते थे। किर्बी ने कहा कि इन हमलों में ईरान समर्थित समूहों के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं। इन समूहों में कताएब हिजबुल्ला और कताएब सैयद अल-सुहादा शामिल हैं। सीरिया के एक मानवाधिकार संगठन ने अमेरिकी हमलों में एक दर्जन से ज्यादा ईरान समर्थित लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर रामी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘अमेरिकी हमलों में तीन ट्रक तबाह हो गए हैं, जिन पर ईरान समर्थित समूहों ने हथियार लाद रखे थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में मौतें भी हुई हैं। शुरुआती जानकारी मिली है कि करीब 17 लड़ाके मारे गए हैं।’ ग्रुप का कहना है कि मारे गए सभी लड़ाके हाशद अल-शाबी ग्रुप के हैं। जो ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों का प्रमुख संगठन है।

स्टेडियम की पिच टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल थी, या नहीं

तय करेगी कि अहमदाबाद की पिच खराब थी।

अहमदाबाद। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने तीसरे डे नाइट टेस्ट में भारत से हारने के बाद कहा कि यह अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को निर्णय करना है, कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल थी, या नहीं। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मात्र दो दिन के अंदर हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने यह मुकाबला दूसरे दिन 10 विकेट से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद की पिच पर सवाल उठा रही है। कप्तान रूट का मानना है। कि पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल थी। या नहीं, यह फैसला करना खिलाड़ियों का काम नहीं बल्कि आईसीसी का है। जब रुट से यह पूछा गया कि अहमदाबाद की पिच टेस्ट मैच के लिए उपयुक्त थी। या नहीं तब उन्होंने कहा। यह बहुत अच्छा सवाल है। और इसका जवाब देना मुश्किल है। मुझे लगता है। इस इस पिच पर खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है। यह फैसला करना खिलाड़ियों का काम नहीं है, कि पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल थी। या नहीं यह फैसला करना आईसीसी का कार्य है। खिलाड़ियों के रूप में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

भारत हिंसक प्रयास को अनदेखा नहीं करेगा: शिवराज

भारत किसी भी हिंसक प्रयास को अनदेखा नहीं करेगा-शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत किसी भी हिंसक प्रसास को अनदेखी नहीं करेगा। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा 'आज भारत के लिए गौरव का वह दिन है। जिस दिन हमारे वीरों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शत्रु देश के घर में घुसकर कायरों को जवाब दिया। 2019 में हमारी जवाबी कार्रवाई को दुनिया ने देखा और माना कि दुष्टों को उनकी ही भाषा में जवाब देना सही है। शिवराज सिंह चौहान ने बालकोट एयर स्टाइक को लेकर ट्वीट के जरिये कहा भारत बदल गया है। हमारी तरफ कोई आंख दिखायेगा तो उसे यथोचित जवाब दिया जायेगा। अब किसी भी हिंसक प्रयास को यह देश अनदेखा नहीं करेगा। भारत को नये आत्मविश्वास से भरने के लिए देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 10 घायल

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 10 घायल

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली इलाके के पिपरी उमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर ठाकुरों का दलितों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे पिपरी के उमरी गांव में उम्र बहादुर सिंह द्वारा एक जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था। जिसका विरोध दलित परिवार के सेवालाल हरिजन द्वारा किया गया। शिकायत से नाराज ठाकुर परिवारों ने दलित बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। मारपीट से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर कोतवाली पुलिस सहित पीआरबी डायल 112 के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इस मारपीट में दलित परिवार के प्रमोद,सेवालाल, विनोद, मनोज ,प्यारी देवी, कंचन, पूजा, नीतू, महेंद्र और विनोद कंचन को चोट आई हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। दलित परिवारों ने इस संबंध में भदोही कोतवाली में तहरीर दी है।

वैश्विक कारकों से घरेलू शेयर बाजार गिरकर खुला

वैश्विक कारकों से घरेलू शेयर बाजार हुआ धड़ाम
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह गिरकर खुला। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 50,000 अंक से नीचे फिसल गया। बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 50256.71अंक पर खुला और देखते ही देखते थे। 50400.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली शुरू हो गई। जिससे यह 49950.75 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 847.19 अंक गिरकर 50192.19 अंक पर कारोबार रहा है। एनएसई का निफ्टी गिरकर 14888.60 अंक पर खुला। इसके बाद यह 14919.45 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली होने से यह 14777.55 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 227.40 अंक गिरकर 14870.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।

सड़क दुर्घटना में 6 की मौत, 50 से अधिक घायल

सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 50 से अधिक घायल

ढाका। बंगलादेश के ढाका-सिल्हट राजमार्ग पर राशिदपुर में शुक्रवार को ईएनए परिवहन और लंदन एक्सप्रेस की दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह लगभग 0800 बजे साउथ सुरमा थाने के राशिदपुर में हुआ। उन्होंने बताया कि ईएनए परिवहन (ढाका मेट्रो बी-14-6311) की सिल्हट से निकलकर ढाका की ओर आ रही बस और लंदन एक्सप्रेस (ढाका मेट्रो-बी 15-316) की विपरीत दिशा से जा रही बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में छह लोगाें की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गये।इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल पर चार व्यक्तियों के शव बरामद किए और उन्हें मैग ओस्मानी मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेज दिया। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले एक अन्य शव और कई घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। लंदन एक्सप्रेस के एक यात्री जसीम अहमद ने बताया कि ढाका से निकलने के बाद ही बस चालक बार-बार ओवरटेक कर रहा था। उसे कई बार चेतावनी भी दी गयी लेकिन उसने नहीं सुनी। जसीम ने बताया कि चालक बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...