शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

जेल से भागे 400 से ज्यादा कैदी, 25 कैदियों की मौत

जेल में हड़कंप, भागे 400 से ज्यादा कैदी, 25 कैदियों की मौत

पोर्ट-ओ-प्रिंस। हैती की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जेल से 400 से ज्यादा कैदी फरार हो गए हैं। और गोलीबारी की घटना में जेल निदेशक समेत 25 लोगों की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस के उत्तर पूर्व में स्थित क्रूआ दि बूके सिविल जेल में हुई। घटना के वक्त जेल में 1542 कैदी थे। इस जेल का निर्माण 2012 में कनाडा ने कराया था। वर्ष 2014 में इसी जेल से 300 से अधिक कैदी फरार हुए थे। मारे जाने वाले लोगों में एक शक्तिशाली गैंग का सरदार और जेल निदेशक भी शामिल हैं। यह घटना राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के बाहरी इलाके में गुरुवार को क्रॉक्स-डेस-बुकेट्स जेल में घटित हुई।
माना जा रहा है, कि गैंग लीडर अर्नेल जोसेफ को जेल से भगाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। जोसेफ हैती में 2019 में गिरफ्तारी से पहले तक दुष्कर्म, अपहरण और हत्या के आरोपों में वांछित भगोड़ा था। जेल से फरार होने के बाद उसके पैरों में जेल की चेन थी। और वह मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग रहा था।
जोसेफ के भागने के एक दिन बाद उसे एक चेकप्वांइट पर देखा गया। पुलिस प्रवक्ता गैरी डेसोर्स ने कहा कि देखे जाने पर जोसेफ ने पुलिसवालों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। गैंग लीडर राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में स्थित गांग डी एडियो और अन्य समुदायों पर शासन करता था।
अधिकारियों ने अभी तक जेल तोड़े जाने को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सिवाय इसके कि 60 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है। और मामले की जांच जारी है। राज्य सचिव, फ्रांट्ज़ एक्जेंटस ने कहा कि अधिकारियों ने जेल तोड़े जाने की घटना की जांच के लिए कई आयोग बनाए हैं। मारे जाने वालों में जेल निदेशक भी शामिल हैं। जिनकी पहचान पॉल जोसेफ हेक्टर के तौर पर हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कैदियों के फरार होने से पहले बड़ी संख्या में हथियारबंद लोगों को जेल के सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाते देखा था। गोलीबारी शुरू होने के काफी देर बाद तक जेल के अंदर गोलियों की आवाजें सुनाई देती रहीं। हैती के राष्ट्रपति जोवेलेन मोइस ने शुक्रवार को ट्वीट कर कैदियों के भागने और गोलीबारी की घटना की निंदा की और लोगों से धैर्य बनाए रखने को कहा।
वहीं कुछ लोगों का मानना है, कि घटना को एक प्रमुख व्यवसायी के बेटे क्लिफोर्ड ब्रांड्ट को मुक्त करने के लिए अंजाम दिया गया था। जिसे 2012 से प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी के वयस्क बच्चों का अपहरण करने के आरोप में जेल में बंद किया गया है। डोमिनिकन रिपब्लिक सीमा के पास ब्रांड्ट को दो दिन बाद पकड़ लिया गया।

महाराष्ट्र: कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज व मंदिर बंद

कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज, मंदिर बंद
मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन पिछले 24 घंटों में 8,000 से अधिक नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए जो फिलहाल देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है। 8,333 नए मामलों के साथ, राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 2,138,154 हो गई है।
इन ताज़ा मामलों में से शुक्रवार को अकेल मुंबई में 1,035 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि शुक्रवार को बताए गए ताजा संक्रमणों की संख्या में गुरुवार की संख्या से मामूली गिरावट दर्ज की गई। पूरे राज्य में इस समय कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही राज्य के अमरावती जैसे जिलों से रोजाना संक्रमण की संख्या में वृद्धि की सूचना आ रही थी। इसे देखते हुए इन जिलों में प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। जबकि मुंबई में निगरानी को मजबूत किया गया है। इसके अलावा सतारा, नागपुर, पुणे, जालना और लातूर सहित कई जिलों ने प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं अमरावती में एक सप्ताह का लॉकडाउन और यवतमाल में 28 फरवरी तक 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।
महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी कोरोना मामलों को कम करने के लिए विदर्भ क्षेत्र से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है। कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज, मंदिर सब बंद कर दिए गए हैं। पूरे राज्य में 22 फरवरी से राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोह पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
लॉकडाउन की अटकलों के बीच, महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र में पूर्ण, राज्यव्यापी तालाबंदी नहीं की जाएगी लेकिन आम जनता के लिए मुंबई की स्थानीय सेवाओं को बंद करने जैसे अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

असुविधा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज लगी आग
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से तीन दिन की राहत के बाद शनिवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। शनिवार को डीजल की कीमत में 15 से 16 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुंबई सहित देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है।

माघ पूर्णिमा पर स्नान करते 5 श्रद्धालु डूबे, 3 लापता

कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के सिकंदरपुर क्षेत्र में माघ पूर्णिमा के मौके का गंगा स्नान के दौरान पांच श्रद्धालु नदी में डूब गए। जिनमें से तीन को बचा लिया गया। धिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज बड़ा गंगा स्नान के मौके पर कादरगंज गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी जुटे थे कि इस बीच स्नान कर रहे दो लोग पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गये जिन्हे बचाने के प्रयास में एक एक कर तीन और लोग डूबने लगे।

आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने 5 शहर चुनें

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आयोजन के लिए देश में कोलकाता और अहमदाबाद समेत पांच शहरों का चुनाव किया है। लेकिन कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुये अभी तक मुंबई को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए हाल ही में चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। टूर्नामेंट के स्थान और शेड्यूल को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। अब स्थिति के पहले से बेहतर होने और टीकाकरण की शुरुआत होने के बाद इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में होना पूरी तरह तय है।

चौथें टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए गेंदबाज बुमराह

अहमदाबाद। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम से रिलीज किया गया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट के लिये बुमराह की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा,” जसप्रीत बुमराह ने अनुरोध किया था कि निजी कारणों से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे। उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं।” बुमराह को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहले ही आराम दिया गया है।

रुद्रपुर में कई जगहों पर बनेंगे हाईटेक शौचालय

रुद्रपुर। शहर के मुख्य स्थानों पर नगर निगम नए हाईटेक शौचालय बनाने की तैयारी में है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर भी निकाला गया है। बता दें बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के दौरान कई शौचालय भी ध्वस्त कर दिये गए थे, जिसको लेकर अब नगर निगम नए हाईटेक शौचालय बनाने जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर भी निकाला गया है।
न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में 12 मई 2018 से अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने व्यापक अभियान शुरू किया था। कई दिनों तक चले इस अभियान में अतिक्रमण की जद में आए कई शौचालयों को भी ध्वस्त किया गया था। इसके बाद बाजार क्षेत्र में नगर निगम ने नए शौचालयों का निर्माण नहीं कराया। इस कारण व्यापारियों के साथ ही खरीदारी के लिए बाजार आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में दुकानदारों व ग्राहकों को शौच संबंधित समस्याओं को देखते हुए नगर निगम बाजार क्षेत्र में जल्द छह नए हाईटेक शौचालयों के निर्माण करने के लिए आठ मार्च को टेंडर खोलने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टेंडर में केवल संस्थाएं ही आवेदन करेंगी। ठेकेदारों द्वारा कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के चलते नगर निगम द्वारा यह फैसला लिया गया है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...