तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में एक बयान दिया जिस पर काफी विवाद हो रहा है। अब उनका ये बयान कांग्रेस के लिए ही गले की हड्डी बन गई है। बीजेपी इस पर उन्हें एहसान फरामोश बता रही है। वायनाड जाकर राहुल केरल की तारीफ करने में इतना आगे निकल गए कि उन्होंने अपनी बातों से अमेठी के साथ पूरे उत्तर भारत की समझदारी पर सवाल उठा दिया। इस बीच आज कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के कुछ नेताओं ने गुलाम नबी आज़ाद के घर बैठक की। ये बैठक आनंद शर्मा के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि, राहुल गांधी अपने बयान पर खुद स्पष्टीकरण दे सकते हैं ताकि भ्रम न फैले और लोगों के अनुमान लगाने से बचा जा सके.कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी ये कह रही है कि हम देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि सरकार ये काम कर रही है। जहां तक राहुल गांधी की टिप्पणियों की बात है, तो मैं उसे लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता। अपने बयान के बारे में वो बेहतर बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में वो बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और मतदाता चाहता है कि कांग्रेस में बदलाव हो। आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती. राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची। उन्होंने आगे कहा, कुछ लोग क्या कहना चाह रहे हैं, हम नहीं कह सकते।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों की ओर से एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये है। फरवरी में यह तीसरी बार है। जब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये गये हैं। अब नये रेटों के मुताबिकों बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 794 रुपये हो गई है। इन दामों को आज 25 फरवरी 2021 से लागू कर दिया गया है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।पिछले तीन महीनों में एलपीजी गैस सिलेंडर में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है । इससे पहले 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर की कीमत 644 रूपये हुई थी। इसके बाद जनवरी को फिर 50 रुपये बढ़ गये। जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। इसके बाद फरवरी में तीन बार सिलेंडर के दाम बडे़, जिसके बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत 794 रुपये तक पहुँच गयी है।