गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021
किसानों की पगड़ी खतरे में डाल रही सरकार: जयंत
260 सदस्यों को पुलिस लाइन में सम्मानित किया
भारत के साथ संधियों के पालन पर जताई सहमति
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहां शांति बहाली के हालात बनते ही पाकिस्तान के रुख में भी बदलाव आया है। भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बात हुई है। एक साझा बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने सभी संधियों, समझौतों और संघर्ष विराम के नियमों का पालन करने पर सहमति जताई। यह सहमति 24-25 फरवरी की मध्य रात्रि से लागू हो गई। दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर कोई गलतफहमी होती है तो पहले से मौजूद हॉटलाइन कॉन्टैक्ट और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग्स वाले सिस्टम का इस्तेमाल होगा। साझा बयान में कहा गया कि दोनों डीजीएमओएस ने नियंत्रण रेखा और बाकी सभी सेक्टर्स पर हालात की समीक्षा की। यह बातचीत गर्मजोशी भरे माहौल में हुई। ऐसा बयान में कहा गया है। यह भी तय हुआ कि दोनों देश उन मुद्दों और चिंताओं पर ऐक्शन लेंगे जिनकी वजह से शांति भंग होती है और हिंसा होती है। यह बातचीत सीमाओं पर लगातार शांति बरकरार रखने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल-मई से तनाव बरकरार था। पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। उधर पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा था। ऐसे में इस बात की संभावना कई विशेषज्ञ जता रहे थे कि भारत को दोनों मोर्चों पर युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। सेना इसके लिए तैयार थी। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया साफ कह चुके थे कि भारत ऐसी किसी परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। एक तरफ चीन के सैनिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल एलएसी पर जमे थे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान भी मोर्चा खोल रहा था। इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में बताया था कि 2020 में पाकिस्तान की ओर से 5,133 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इसमें सुरक्षा बलों के 46 जवानों को जान गंवानी पड़ी। जबकि साल 2019 में सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं का आंकड़ा 3,233 था। सिंह ने कहा था, कि इस साल 29 जनवरी तक सीजनफायर उल्लंघन की 299 घटनाएं हो चुकी थीं। साफ है कि जब चीन ने बॉर्डर पर हलचल बढ़ाई तो उसी वक्त पाकिस्तान ने भी उकसावे की कार्यवाई की।
मैसेज व फर्जी लाटरी घोटाले से रहे सावधान: शशांक
पानीपत। पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन ने पुलिस एडवाईजरी जारी की है। उन्होने कहा कि आजकल धोखेबाज लोग लाटरी का नाम देकर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज कॉल्स और यहां तक कि ईमेल के माध्यम से नकली आफर देते है कि आपने कार/नकद पुरस्कार/इलेक्ट्रोनिक्स आदि जीते है। यह देख कर व्यक्ति उत्सुक हो जाता है और अपनी पर्सनल बैंक डिटेल किसी अज्ञात से साझा कर लेता है। आमतौर पर एक फीस की मांग की जाती है। जो कि जीते हुए पुरस्कार को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है। जिसमे भुगतान किये हुए पैसे भी जाते है और बदले में कुछ भी नहीं मिलता है। यदि आप अपनी पर्सनल डिटेल प्रदान करते हैं तो आपको आगे चलकर गलत गतिविधि मे उपयोग किया जा सकता है।
विधायक के 30 ठिकानों पर विभाग की छापेमारी
गुरुग्राम। मिली मीडिया जानकारी के अनुसार हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की गई है। आपको बता दें कि बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। अब बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इसके साथ ही गुरूग्राम और दिल्ली के ठिकानो पर भी रेड की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 30 ठिकानों पर रेड की जा रही है। बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर भी रेड की गई है। बलराज कुंडू यहां फ्लैट में मौजूद है।
सुबह 7 बजे जालंधर से हांसी कुंडू के ससुर के घर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम। गुरुग्राम व रोहतक सहित करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
बागपत: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास
ब्राह्मणवाद का जाल देश में धर्म के नाम पर फैलाया
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...