बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

महाराष्ट्र में भी सरकार गिराने की कोशिश में बीजेपी

मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद देश की राजनीति में बवाल मचा है। अब शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है, कि पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद अब बीजेपी की नजर महाराष्ट्र पर है। मगर बीजेपी का ये ख्वाब कभी पूरा नहीं होने वाला है। सामना में शिवसेना का डर साफ दिख रहा है और सामना के संपादकीय में ‘ऑपरेशन लोटस’ महाराष्ट्र में भी चलने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा राज्यपाल को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

‘महाराष्ट्र में भी ऑपरेशन लोटस’....

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में बीजेपी और केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा है। सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि ‘पुडुचेरी में उप-राज्यपाल पर तैनात रहीं किरण बेदी ने नारायणसामी सरकार को काम नहीं करने दिया। कांग्रेस के हाथ से एक छोटा राज्य भी बीजेपी ने खींच लिया है और अब बीजेपी कुछ महीनों में महाराष्ट्र में ऑरेशन लोटस की शुरूआत करेगी’। शिवसेवा के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि मार्च या अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस की शुरूआत करेगी मगर महाराष्ट्र में सरकार गिराने का बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। सामना में शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भी ‘अगला वार महाराष्ट्र पर’ की घोषणा की गई थी। लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। उसके बाद ‘बिहार में परिणाम आने दो फिर महाराष्ट्र में परिवर्तन लाएंगे’ की बात की गई और अब पुडुचेरी में सरकार गिरने के बाद फिर से महाराष्ट्र को लेकर बात की जा रही है। लेकिन, जैसे दिल्ली दूर है, वैसे ही बीजेपी के लिए महाराष्ट्र बहुत ही दूर है। शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि ‘विधायकों को तोड़ने के लिए सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल किया गया, ऐसा आरोप कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लगाया है। ऐसे में पुडुचेरी में सरकार गिरने के बाद महाराष्ट्र में भी ये सब हो सकता है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा शुरू की

सिडनी। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अकड़ ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आगे ढीली पड़ गई है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी समाचार सेवा को फिर शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूज को प्रकाशित करने पर लगाए गए बैन को हटाने संबंधी मीडिया ‘बार्गेनिंग’ कानून को लेकर समझौता किया है। ये कानून प्रौद्योगिकी कंपनियों को समाचार सामग्री, भुगतान करने से संबंधित है। यानी फेसबुक पत्रकारिता के लिए भुगतान करेगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार फेसबुक ने साझा बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। साझा बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष प्रस्तावित कानून में संशोधन पर सहमत हैं। जिसके तहत फेसबुक अपने मंच पर दिखने वाली ऑस्ट्रेलियाई समाचार सामग्री के लिए भुगतान करेगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार के वित्त मंत्री जोश फ्रायडनबर्ग ने कहा, ‘फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया के साथ फिर दोस्ती कर ली है। फेसबुक के मंच पर ऑस्ट्रेलिया की खबरें फिर डाली जाएंगी। इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनी ने आस्ट्रेलिया की समाचार मीडिया कंपनियों के साथ सकारात्मक तरीके से बातचीत का भरोसा दिलाया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-192 (साल-02)
2.  बृहस्पतिवार, फरवरी 25, 2021
3. शक-1983, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077। 

4. प्रातः 06:50, सूर्यास्त 06:18।

5. न्‍यूनतम तापमान -07 डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

नरेंद्र मोदी टेक्स 'संपादकीय'

नरेंद्र मोदी टेक्स       'संपादकीय' 

आजकल देश में महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है। खादान वस्तुओं पर मूल्यों की अनियंत्रित गति से आम जन-जीवन पूरी तरह त्रस्त है।
बढ़ती महंगाई का आधार साधारण यातायात है। जिसके लिए फास्ट टैक्स लागू कर दिया गया है। अब किसानों को जनपदों की सीमा पार करने पर भी टैक्स देना पड़ेगा। किसान आंदोलन देश के वांछित, क्षुब्ध और आक्रोशित किसानों का विरोध है। किसानों के विरोध-प्रदर्शन को संघीय गणराज्य में पूरी तरह स्वतंत्रता प्राप्त है।
लिखित संविधान के अनुसार, विरोध और आपत्ति का पूर्ण अधिकार प्राप्त है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। दिशा रवि के द्वारा स्वतंत्रता के अधिकार का उपयोग किया गया है। वह कोई आतंकवादी, नक्सलवादी या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं पाई गई है। इसके बावजूद भी उसे असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका एक साधारण उदाहरण है।
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुयायियों/मतविवेंकियों को पेट्रोल की कीमत अथवा बढ़ें हुए खादान पदार्थों के मूल्यों पर मोदी टैक्स अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रदान करना चाहिए। नरेंद्र मोदी टैक्स लागू करके भुगतान करना चाहिए। विवश एवं असहाय लोगों के लिए उस टैक्स को समर्पित कर देना चाहिए। ताकि, वह जरूरतमंद के काम आ सके। उससे आपका स्वाभिमान और देश की अर्थव्यवस्था दोनों सुरक्षित रहेंगे। भाजपा सरकार में अप्रत्याशित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है और स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार की प्रक्रिया में पूरी तरह से संचालित है। 
एक भी जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। ऐसी अवस्था में अगले आम चुनाव तक अपनी प्रतिभावों को समेटकर रखने वाले गणराज्य की स्थापना के समर्थक ना बनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के प्रति निष्ठावान है। उनसें प्रत्येक भारतवासी को यही अपेक्षा करनीं चाहिए, कि वह राष्ट्र के निर्माण-विकास में व्यस्त है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

अभिनेता धर्मेंद्र ने आंदोलन को लेकर किया ट्वीट

अभिनेता धर्मेंद्र की किसानों के लिए सहानुभूति और समर्थन, ट्वीटर पर लिखी ये पोस्ट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता धमेंद्र का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने किसानों के प्रति सहानुभूति और समर्थन जाहिर किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है। कि हमने केंद्र में किस किस से किसानों के लिए बातचीत नहीं की, लेकिन बात नहीं बनी। पंजाब की मिट्टी से जुड़े अभिनेता धमेंद्र ने लंबे दौर की बातचीतों और किसान आंदोलन की लंबी तैयारी के बाद अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है।
धर्मेंद्र ने अपनी फोटोज का एक वीड‍ियो बनाकर उसपर एक शेर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ‘सुमैला, इस बे-जां चाहत का हकदार मैं नहीं…मासूमियत है। सब की…हंसता हूं हंसाता हूं मगर उदास रहता हूं…इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से…दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने’...
आपको बता दें, कि पंजाब में किसानों ने अभिनेता धमेंद्र के बेटे बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था। वहीं अभिनेता और सांसद सन्नी देओल का भी विरोध किया था।

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की गई

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी, मिला इतना कैश की छुट्टी के दिन खुलवाने पड़े बैंक

सोलापुर। बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में स्थित अलग-अलग ठिकानों पर बीते तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें रेड डाले हुई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से आयकर विभाग के अफसरों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं।
निलय डागा और उनके भाइयों के यहां बीते शनिवार रात करीब 1 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची थीं और तब से ही छोप की कार्रवाई जारी थी। रविवार को सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से उनका एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से नोटों से भरे दूसरे भी बैग मिले। विधायक के यहां भारी मात्रा में करेंसी मिलने से आयकर अधिकारियों को नोट काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं। करीब 7.5 करोड़ रुपए कैश सोलापुर ठिकाने से बरामद किए गए। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत आयकर अधिकारियों को नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया। पहले दो दिन में भी बैतूल समेत डागा के दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। सोलापुर वाले पैसे को मिलाकर आयकर द्वारा जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई।
रविवार होने के बावजूद सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं इस पैसे को जमा कराने के लिए विशेष तौर पर खुलवाई गईं। आयकर विभाग की भोपाल विंग ने अब तक जितने भी रेड डाले हैं। इससे पहले किसी में भी एक साथ इतना बड़ा कैश बरामद नहीं हुआ।
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अश्विन शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां पड़ी रेड में करीब 12 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई थी। लेकिन यह छापा दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने डाला था।
आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं। कि निलय डागा की कंपनियों ने हवाला के जरिए विदेशों में पैसा भेजा और मंगाया। इसके साथ ही कई बड़े भुगतान नकद में किए गए। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल विधायक निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी बताया गया है। सैकड़ों ऐसे दस्तावेज आयकर टीम को मिले हैं। जिनसे साबित होता है। कि डागा बंधुओं ने इन कंपनियों से करीब 100 करोड़ रुपए तक के ट्रांजेक्शन किए। आपको बता दें कि बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा का तेल का बड़ा कारोबार है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...