बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

5 राज्यों से आने वाले लोगों को दिखानी होगी रिपोर्ट

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत पांच राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बाबत एक आधिकारिक आदेश आज जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता शुक्रवार रात से प्रभावी हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।

केरल: राहुल ने तट पर मछुआरों से की बातचीत

कोल्लम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोल्लम जिले के थांगस्सेरी तट पर मछुआरों से बातचीत की। केरल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस नेता पिछले दो दिनों से राज्य की यात्रा पर हैं। राहुल यहां मछुआरों के साथ उनकी नाव में बैठकर समुद्र में भी गए।उन्होंने अपनी यात्रा तड़के चार बजकर 30 मिनट पर वाडी तट से शुरू की और करीब एक घंटे तक वहां रहे और फिर बातचीत स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मछुआरों के साथ मिलकर समुद्र में मछली पकड़ने वाला जाल फेंका और उनके साथ मछली भी पकड़ी। ब्लू टीशर्ट और खाकी पैंट पहने कांग्रेस नेता ने तट पर वापसी के दौरान वहां खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

जयललिता के साथ हुए संवादों को संजो के रखूंगा

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि जनहित की नीतियों तथा पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है।मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जयललिता जी की जयंती पर उनका स्मरण। जनकल्याणकारी नीतियों और पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है। हमारी नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए भी उन्होंने स्मरणीय प्रयास किए। उनके साथ हुए कई संवादों को मैं हमेशा संजो के रखूंगा।

स्वामित्व का अधिकार, महिला को देने के निर्देश

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान का सकारात्मक असर पड़ रहा है। 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके मद्देनजर ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला सशक्तीकरण से संबंधित विभिन्न विभागीय आयोजन 26 फरवरी से ही शुरू कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति समाज अब और जागरूक हो रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को घरौनी के तहत स्वामित्व का अधिकार घर की महिला को देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह बात मिशन शक्ति की अब तक हुई प्रगति की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए सामुदायिक शौचालयों में महिला कर्मी की तैनाती शीघ्र की जाए। उन्होंने सभी जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक रिपोर्टिंग चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के संबंध में सूचना दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ‘मिशन शक्ति’ के द्वितीय फेज़ के दौरान महिला थाने की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना और इससे संबंधित प्रस्ताव, महिला साइबर क्राइम सेल, साइबर बुलीइंग व साइबर स्टॉकिंग के लिए डूज़ व डोन्ट्स, कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत महिला सुरक्षा समिति के गठन, समिति के स्वरूप, महिला हेल्प डेस्क में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अत्याधिक वृद्ध महिला कैदी-शारीरिक रूप से अशक्त महिला कैदियों की रिहाई, ‘मिशन शक्ति’ पुरस्कार इत्यादि के संबंध में मुख्यमंत्री  को अवगत कराया।

संसद घेरने का आह्वान होगा, तैयार रहें किसान

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा, कि अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का कार्यक्रम होगा और वहां चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है। टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि कान खुल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे। लेकिन अबकी बार आह्वान संसद का होगा। कहकर जाएंगे संसद पर। इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा। इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा। किसाने नेता ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई… देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं। टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा।राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इसके लिए भी संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख बताएगा। महापंचायत को स्वराज आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी युद्धवीर सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भी संबोधित किया। इससे पहले टिकैत ने चूरू जिले के सरदारशहर में भी किसानों की सभा को संबोधित किया। बता दें, कि किसान करीब 90 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं और उनकी सरकार से एक ही मांग है कि वो तीनों कृषि कानून को वापस लें।

भारत में क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

श्रीगंगानगर। फरवरी महीने में भारत में पेट्रोल के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर तक पहुंच गए। हालांकि, भारत के पड़ोसियों के साथ ही दुनियभार में कई ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल की कीमत महज 2 रुपये, 4 रुपये या 10 रुपये प्रति लीटर है। आइए आपको बताते हैं ये देश कौन से हैं। 

वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत डेढ़ रुपये...

दुनियाभर के देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमत बताने वाली वेबसाइट globalpetrolprices.com/ के मुताबिक, लातिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में 22 फरवरी को पेट्रोल के दाम भारतीय मुद्रा के मुताबिक, 1 रुपये 45 पैसे के आसपास थी।

ईरान में 4 रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल...
सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में वेनेजुएला के बाद नंबर आता है ईरान का। ईरान में पेट्रोल की कीमत 4 रुपये 39 पैसे है।

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप देश...
वेनेजुएल और ईरान के बाद अंगोला ऐसा देश है। जहां पेट्रोल 17.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद अल्जीरिया (25.032 रुपये), कुवैत (25.133 रुपये), सूडान (27.407 रुपये), कजाखस्तान (29.657 रुपये), कतर (29.825 रुपये), तुर्कमेनिस्तान (31.084 रुपये), नाइजीरिया (31.568 रुपये) है।

भारत के पड़ोसी देशों में भी बिक रहा सस्ता पेट्रोल...
भारत के पड़ोसी देशों में भी यहां से काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन देशों में नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे आर्थिक रूप से कमजोर देश भी शामिल हैं। चीन में पेट्रोल की कीमत 77.022 रुपये है। पाकिस्तान में 51.119 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 60.452 रुपये है। नेपाल में 69.054 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो वहीं भूटान में इसकी कीमत 49.564 रुपये है।

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। अब तक चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक मारे गए किसी भी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। कश्मीर जोन पुलिस ने श्रीगुफवारा की शालगुल वन क्षेत्र में जारी इस मुठभेड़ की जानकारी दी है। सीआरपीएफ सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ स्थल पर अभी और भी आतंकवादी घिरे हो सकते हैं।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के सेरिगुफवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल जब सभी निकास बिंदुओं को सील करने के बाद एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस बीच, कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इससे पहले 19 फरवरी को श्रीनगर के बारजुल्ला के बघात में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसी दिन एक अन्य एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। 19 तारीख को ही बडगाम में एक अन्य एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गए और एक के घायल होने की खबर थी।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...